Tuesday, March 11, 2014

29 आदतन, 35 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन तथा 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थायी, 64 गिरफ्तारी, 204 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 20 स्थायी, 64 गिरफ्तारी व 204 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को  19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेश्वरी कुंड के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें पवन,दशरथ, शेलेन्द्र, निरंजन तथा सुरेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 20.45 बजे, कुम्हारखाड़ी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मुन्नालाल पिता दीन कश्यप प्रजापत (51), पीरगली निवासी अजय कुमार पिता भगवानसिंह पिसोरे (22), वृन्दावन कॉलोनी निवासी कमलेश पिता हरीहर चौहान (54) तथा गोविन्द कॉलोनी निवासी विनय पिता रामस्नेही शर्मा (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 685 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 14.00 बजे, स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें धर्मा, राकेश, अशोक तथा सुदंर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 16.20 बजे, सुदामानगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दिलीप, राजेन्द्र तथा लोकेश, धीरज, चंद्रकुमार तथा भोला कोपकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मार्च 2014- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले हिम्मत नगर पालदा निवासी खेमचंद्र पिता जगन्नाथ प्रजापत (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 14.00 बजे, ग्राम मिर्जापुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यही के रहने वाले राजेश पिता जगदीश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 18.40 बजे, पेंशनपुरा महूॅ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले हेमू उर्फ हेमंत पिता बनवारीलाल वर्मा (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमतकी 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 22.00 बजे, ग्राम बिचोली इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता चुन्नीलाल (70) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 05 बॉटल अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मार्च 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 20.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले नोदिया उर्फ जयप्रकाश पिता राजेन्द्र (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2014 को 20.35 बजे, महाराणा प्रताप नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुभाष कॉलोनी निवासी सोनू पिता किशनलाल बैरवा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।