·
आरोपियों से
पूछताछ पर, गुजरात में की गई कई चोरियों का हुआ खुलासा।
·
आरोपियो की
कब्जें से करीबन 20 लाख रूपयें कीमत
के 45 किलो चांदी के
जेवर बरामद।
·
आरोपियों ने
इंदौर में की गई दो नकबजनी की वारदात करना भी कबूला
·
आरोपियों से चोरी
के आभूषण खरीदने वाले दो व्यापारी भी हुए गिरफ्तार
इंदौर दिनांक 16 जनवरी 2020- शहर में
अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र
के द्वारा गंभीर अपराधों लूट, चोरी व नकबजनी के
अपराधों में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व
झोन-3 डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में
नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्रसिंह तोमर के दिशा निर्देशों में
कार्यवाही करते हुए थाना तेजाजी द्वारा चोरी नकबजनी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह
को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के जाने की योजना बनाते हुए गिरफ़्तार करने में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना
तेजाजी नगर पर दिनांक 16.01.2020 को
मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित सिध्दी विनायक कालोनी खंडवा
रोड इंदौर पर कुछ संदिग्ध लोग एक तुफान गाडी में बैठे है, वह कोई वारदात करने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा
तत्काल कार्यवाही करतें हुए मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक की, तो वहा 06 व्यक्ति एक तुफान गाडी में बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा 02 पार्टी बनाकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया जिनसें
नाम पता पुछने पर अपना नाम -
1. सुरतसिंह पिता बनसिंह सोलंकी जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम बराड थाना टांडा जिला धार, 2. सुनील पिता भुवानसिंह बघेल जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम कदवालबडी थाना बोरी जिला अलीराजपुर, 3. ठाकुर डावर पिता मगनसिंह उम्र 24 साल निवासी खरबयी थाना गंधवानी जिला धार, 4. संज्या उर्फ संजय पिता भंगडा डावर उम्र 22 साल निवासी खरबयी थाना गंधवानी जिला धार, 5. राजु उर्फ राज्या सिंगाड उम्र 22 साल निवासी चामझर थाना टांडा जिला धार, 6. धर्मेन्द्र उर्फ भाया पिता बीरु मछार उम्र 21 साल निवासी ग्राम बगोली टांडा जिला धार (म.प्र) का होना
बताया। उक्त आरोपीगण से पूछताछ करनें पर
बताया कि टपाल घाटी खंडवा रोड, इंदौर स्थित
इंडियन आईल पेट्रोल पंप पर डकैती डालकर लूटपाट करने की योजना बनाई थी। पुलिस टीम
द्वारा आरोपीयान के कब्जे से एक का पिस्टलनुमा देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस, एक लोहे की दराती, एक लोहे का छुरा, एक कुल्हाडी एवं एक लोहे की हेकडी तथा एक तुफान गाडी क्रमांक
एमपी 13/डब्ल्यु 1521 जप्त की गई ।
उक्त
आरोपियान से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गुजरात प्रांत के कुछ क्षेत्रों में
नकबजनी की वारदाते कबुली गई व जिन मामलों मे बडी मात्रा में चांदी के आभुषण अपने
घरों में रखना बताया तथा थाना तेजाजीनगर क्षेत्र के जोशी कालानी, ब्रजनयनी कालोनी लिम्बोदी इंदौर से नकबजनी कर सोनी चांदी
के जेवरात को इंदौर के व्यापारियों अब्दुल पिता शेफुद्दीन एवं सलमान पिता अजीज को
बेचना बताया, जिन्हे भी पुलिस
ने गिरफ्त में लिया गया है।
आरोपीगणों से पूछताछ के उपरांत उनके द्वारा बताये स्थानों से चोरी किये गये
मश्रुका को जप्त करने हेतु थाना तेजाजीनगर से टीम जिला धार रवाना की गई, तो उपरोक्त आरोपीगणों से निम्नांलिखित मश्रुका जप्त की
गई -
1. आरोपी संज्या उर्फ संजय पिता भंगडा डावर उम्र 22 साल निवासी खरबयी थाना गंधवानी जिला धार से चांदी के
छोटे बडे पायजेब , कडे , बिछिया , ताबीज , सिक्के , छोटे बडे छत्र , छोटी बडी देवी देवताओं की मूर्तीयां , मोती , मंगलसूत्र ,तार , पेंच , बाजूबंद , दो बांसुरी , बारीक चेन , घुघरी , त्रिशूल , बट्टी , दाने , अंगूठी आदि वजनी करीबन 16 किलो का जप्त किया ।
2. आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ भाया पिता बीरु मछार उम्र 21 साल निवासी ग्राम बगोली टांडा जिला धार (म.प्र) से
चांदी के छोटे बडे पायजेब , कडे , बिछिया , ताबीज , सिक्के , छोटे बडे छत्र , देवी देवताओं की मूर्तीयां व पन्नियां ,पेंच , मोती , मंगलसूत्र , तार ,
बारीक चेन , घुघरी , दाने , अंगूठी आदि वजनी
करीबन 15 किलो जप्त किया
गया ।
3. आरोपी राजु उर्फ राज्या सिंगाड उम्र 22 साल निवासी चामझर थाना टांडा जिला धार से चांदी के छोटे
बडे पायजेब , कडे , बिछिया , ताबीज , सिक्के , छत्र , छोटे बडे देवी
देवताओं की मूर्तीयां व पन्नियां ,पेंच , मोती , मंगलसूत्र , तार ,
बारीक चेन , घुघरी , दाने , अंगूठी आदि वजनी
करीबन 15 किलो जप्त किया
।
इस
प्रकार आरोपीगणों से विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये, चांदी के जेवर कुल 45 किलो करीबन जिनकी बाजार कीमत 20 लाख रुपये करीबन के जप्त किये गये है। उपरोक्त आरोपीगण मूल
रूप से थाना टाण्डा व गंधवानी क्षैत्र के कुख्यात नकबजन है। जिन्होने गुजरात
प्रांत में कई चोरीयां करना कबुली है, जिनसे अभी पूछताछ जारी है तथा गुजरात पुलिस व धार से संपर्क
कर वहां हुई चोरीयों के संबंध में तथा
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली जा रही है।
उक्त कार्यवाही में
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री नीरज कुमार, उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी, प्रआर 1215 मनोज
दुबे, आर. 865 विक्रमसिंह जादौन, आर. 480
जवाहरसिंह (थाना एमजीरोड), आर. 2946 देवेन्द्रसिंह परिहार, आर. 2454 सुरेश
सिंह (थाना एमजी रोड), आर. 3670 गौरव शर्मा व आर. 3674 गजेन्द्र पटेल, आर. 3678 सुरेश
नाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सराहनीय
कार्य करने वाली टीम को डीआईजी इंदौर द्वारा 20000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।