Thursday, January 16, 2020

थाना हीरानगर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आशू हंसारी रासुका में गिरफ्तार। 05 अन्य बदमाशों पर भी हुई जिलाबदर की कार्यवाही।



 इंदौर- 16 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर), इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री  मोहम्मद युशुफ कुरैशी  द्वारा माफिया तत्वों व आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में  अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व डॉ. प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के कुख्यात  बदमाशों पर आज प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुख्यात आदतन बदमाश आशू हंसारी पिता अशोक अशोक अंसारी उम्र 24 साल निवासी कबीर खेड़ी इंदौर को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर के माध्यम से रासुका के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है जिसे सेंट्रल जेल भोपाल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के 05 अन्य कुख्यात आदतन बदमाशों मनोज उर्फ पीलू पिता बंसीलाल चौहान निवासी नगर निगम क्वार्टर, गोपाल पिता गोविंद बुंदेला निवासी कारस देव नगर, भूपेंद्र उर्फ चूही पिता ख्यालीराम तिवारी निवासी मेघदूत नगर, आकाश पिता दिलीप सिंह तोमर निवासी पुरानी कलाली के पास हीरानगर तथा अमित उर्फ कालू पिता राजेंद्र यादव निवासी सुखलिया इंदौर के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
       उक्त बदमाशों पर थाना हीरानगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,हत्या का प्रयास ,लूट,मारपीट,धमकी देने,अवैध शस्त्र रखने जैसे अनेकों गम्भीर किस्म के अपराध पंजीबद्ध है। इनके विरुद्ध वर्तमान में भी विभिन्न प्रकार की शिकायतें लगातार प्रकाश में आ रही थी ।
  उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना हीरा नगर के उपनिरी. जगदीश मालवीय ,प्र आर. पंकज सिंह ,आर. अजीत यादव ,आर. सुनील यादव आर.  सुनील बाजपेई, आर.महेंद्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही है।

मध्यप्रदेश पुलिस वेहिकल डिटेक्शन पोर्टल के उपयोग में जिला इन्दौर ने बाजी मारी।



पूरे मध्यप्रदेश की रिपोर्ट में इंदौर  डीआईजी से लेकर टीआई  तक हुए टॉप-5 में शामिल।

इंदौर- 16 जनवरी 2020- मध्यप्रदेश पुलिस वेहिकल डिटेक्शन पोर्टल पुलिस दूरसंचार संगठन भोपाल द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन पोर्टल है, जिसकी सहायता से चोरी गये वाहनों की पतारसी ओर उनकी जांच में पुलिस को मदद मिलती हैं, इसी उद्देश्य से इस पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल के उपयोग हेतु, मध्यप्रदेश के सभी थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए पृथक से यूजर आईडी ओर पासवर्ड बनाये गये हैं, जिसके माध्यम से सभी अधिकारीगणों द्वारा इसके उपयोग से चोरी/लावारिस के वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

            इस पोर्टल का उपयोग को लेकर पूरे मध्य प्रदेश की एक ऑनलाइन रिपोर्ट आयी है, जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से टॉप 3 जिलों के एसपी/उमनि स्तर के अधिकारियों में, इंदौर की उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र नंबर-2 पर है, जो कि इंदौर जिले के लिए बड़े गौरव की बात है।
            इसी प्रकार पूरे प्रदेश के एडीशनल एसपी स्तर के अधिकारियों में, जिला इन्दौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी पूरे मश्यप्रदेश मे नम्बर-3 पर है। वहीं सीएसपी/डीएसपी में, इन्दौर की नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ 5 वें पायदान पर है।

            यही नही जिला इंदौर के थाने भी इसका उपयोग करने में पीछे नही है। इंदौर जिले के 3 थाने है जो पूरे मध्य प्रदेश के टॉप 10 थानों में शामिल है, जिनमें से थाना महू नंबर-2, थाना राजेन्द्र नगर नंबर-5 और थाना मल्हारगंज नंबर-6 पर है।

            इस पोर्टल के द्वारा न केवल चोरी गये वाहनों अपितु लावारिस वाहनों के संबंध में भी उनके इंजिन/चेसिस नंबरों के आधार पर वाहन व उसके मालिक का पता लगाया जा सकता है। इसमें वाहनों की जानकारी के साथ ही वाहन मालिक के संबंध में भी जानकारी फीड की गयी है, जिसकी मदद से वाहन की पतारसी तो की ही जा सकती और यदि वह वाहन किसी अपराध में संलिप्त है तो उसके निराकरण में भी यह पोर्टल महत्वपूर्ण निभा सकता है। जिला इन्दौर इस पोर्टल का उपयोग करने में अग्रणी जिला होकर, इस प्रकार के चोरी/लावारिस वाहनों की जानकारी पता लगाने के साथ ही अपराध नियंत्रण हेतु भी इसकी मदद ले रहा है।



‘‘ 31 वाॅ. सड़क सुरक्षा सप्ताह ’’


                       
आज दिनांक 16 जनवरी 2020 को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक,मुख्यालय इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्री आर.एस.देवके, श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक, श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिंह रघुवन्शी, श्री आर.एस.ठाकुर, श्री एच.के.कन्हौआ, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चैधरी, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अर्जुन सिहं पवार, एवं अन्य यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा 31 वा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गयेः-

          यातायात पुलिस व्दारा सेज युनिवर्ससिटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रणजीत सिंह देवके,श्री महेन्द्र जैन उपुअ,यातायात,श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा छ़ात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया।
          यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा विषय ’’सड़क सुरक्षा पुलिस प्रशासन के बजाय जन आन्दोलन से ही संभव है’’ पर स्कूली छात्र-छात्राओं (जूनियर) का वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित किया गया, जिसमें 35 स्कूलों के 70 छात्र-छात्राओं व्दारा भाग लिया गया निर्णायक श्री कैलाश जी एवं रूपिन्दर कौर व्दारा पक्ष में प्रथम स्थान-पार्थ भोंगे एवं विपक्ष में प्रथम  हिमांशी सतवानी को दिया गया।
          अक्शा इन्टर नेशनल के प्रशिक्षणरत एयर होस्टेज की छात्राओं व्दारा व्हाई चैराहें पर रेड सिग्नल के दौरान अपने तरीके से यातायात जागरूकता के संबंध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
          उप पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह रघुवंशी एवं श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा गुजराती कला एवं विधि महाविद्यालय नसिया रोड़ पर छात्र-छात्राओं को यातायात शिक्षा दी गई।
          यातायात पुलिस व्दारा आई.टी.आई.महाविद्यालय नन्दानगर इन्दौर में वाहन चालकों को वाहन चलाने के दिशा निर्देश एवं यातायात नियमों का पाठ पड़ाया गया।
          यातायात पुलिस एवं नाप तौल विभाग व्दारा महूॅ नाका एवं बड़ा गणपति चैराहें पर आॅटो रिक्शा एवं लोक परिवहन वाहनों की जाॅच की गई। 
          आरक्षक रणजीत व्दारा अनुशा एकेडमी के 400 बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं को यातायात संकल्प दिलाया गया, साथ ही अन्य अधिकारियों व्दारा भी विभिन्न स्कूलों में जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
          यातायात जागरूकता के तहत राजवाड़ा,विजयनगर,सेन्ट्रल माॅल एवं महूनाका पर मूक बधिर बच्चों व्दारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
          शहर के मुख्य चैराहों पर भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
          यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं वालेन्टीयरों व्दारा शहर के मुख्य चैराहों पर हेलमेट,सीट बेल्ट नही लगाने वालो को गुलाब के फूल देकर समझाईस दी गई एवं जो वाहन चालक हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करते पाये गये उन्हें भी गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।
          यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस व्दारा वाहन चालकों को पम्पलेट वितरण किये गये।
          सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात रथ, एवं एल.ई.डी. वैन व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य चैराहे महूनाका, टाॅवर चैराहा, पलासिया, रीगल, व्हाईट चर्च चैराहा, 56 दुकान आदि स्थानों पर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
          थाना किशनगंज थाने के सामने यातायात पुलिस अधि,/कर्मचारियों व्दारा बड़े, छोटे वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेडियम टेप चस्पा किये गये।
          गंगवाल बस स्टेण्ड पर यातायात पुलिस एवं रोटरी क्लब के सहयोग से लोक परिवहन वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
          यातायात पुलिस एवं हीरों डीलरों व्दारा यातायात पार्क में दो पहिया वाहनों के लिये रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया











जीतू सोनी मामले में केस दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों को निलंबित कर उनके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने के आई.जी. इन्दौर ने दिये निर्देश।



इंदौर- दिनांक 16 जनवरी 2020-  पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24 .01. 2017 को मृतिका द्वारा जीतू सोनी के होटल माय होम में फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी । जांच में पाया गया कि जीतू सोनी व रामू द्वारा मृतिका को बंधक बनाकर रखा जाता था । मृतिका की माँ ने बताया कि जीतू सोनी व रामू द्वारा उसकी बेटी को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, जिसके कारण उसकी पुत्री द्वारा माय होम होटल के कमरे में फाँसी लगा ली थी । जिसके बाद थाना पलासिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण पंजीबद्ध करने में लगभग 03 वर्ष का विलम्ब होना पाये जाने पर संबंधित द्वारा लापरवाही बरतने वाले  पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को निलंबित कर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक , इन्दौर रेंज शहर को पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन द्वारा दिये गये ।

· पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के 6 सदस्य, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से पूछताछ परगुजरात में की गई कई चोरियों का हुआ खुलासा।
·        आरोपियो की कब्जें से करीबन 20 लाख रूपयें कीमत के 45 किलो चांदी के जेवर बरामद।
·        आरोपियों ने इंदौर में की गई दो नकबजनी की वारदात करना भी कबूला
·        आरोपियों से चोरी के आभूषण खरीदने वाले दो व्यापारी भी हुए गिरफ्तार

इंदौर दिनांक 16 जनवरी 2020- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधों लूट, चोरी व नकबजनी के अपराधों में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व झोन-3 डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्रसिंह तोमर के दिशा निर्देशों में कार्यवाही करते हुए थाना तेजाजी द्वारा चोरी नकबजनी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के जाने की योजना बनाते हुए गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
                      पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 16.01.2020 को मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित सिध्दी विनायक कालोनी खंडवा रोड इंदौर पर कुछ संदिग्ध लोग एक तुफान गाडी में बैठे है, वह कोई वारदात करने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक की, तो वहा 06 व्यक्ति एक तुफान गाडी में बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा 02 पार्टी बनाकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया जिनसें नाम पता पुछने पर अपना नाम -
1. सुरतसिंह पिता बनसिंह सोलंकी जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम बराड थाना टांडा जिला धार, 2. सुनील पिता भुवानसिंह बघेल जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम कदवालबडी थाना बोरी जिला अलीराजपुर, 3. ठाकुर डावर पिता मगनसिंह उम्र 24 साल निवासी खरबयी थाना गंधवानी जिला धार, 4. संज्या उर्फ संजय पिता भंगडा डावर उम्र 22 साल निवासी खरबयी थाना गंधवानी जिला धार, 5. राजु उर्फ राज्या सिंगाड उम्र 22 साल निवासी चामझर थाना टांडा जिला धार, 6. धर्मेन्द्र उर्फ भाया पिता बीरु मछार उम्र 21 साल निवासी ग्राम बगोली टांडा जिला धार (म.प्र) का होना बताया।  उक्त आरोपीगण से पूछताछ करनें पर बताया कि टपाल घाटी खंडवा रोड, इंदौर स्थित इंडियन आईल पेट्रोल पंप पर डकैती डालकर लूटपाट करने की योजना बनाई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयान के कब्जे से एक का पिस्टलनुमा देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस, एक लोहे की दराती, एक लोहे का छुरा, एक कुल्हाडी एवं एक लोहे की हेकडी तथा एक तुफान गाडी क्रमांक एमपी 13/डब्ल्यु 1521 जप्त की गई ।  
          उक्त आरोपियान से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गुजरात प्रांत के कुछ क्षेत्रों में नकबजनी की वारदाते कबुली गई व जिन मामलों मे बडी मात्रा में चांदी के आभुषण अपने घरों में रखना बताया तथा थाना तेजाजीनगर क्षेत्र के जोशी कालानी, ब्रजनयनी कालोनी लिम्बोदी इंदौर से नकबजनी कर सोनी चांदी के जेवरात को इंदौर के व्यापारियों अब्दुल पिता शेफुद्दीन एवं सलमान पिता अजीज को बेचना बताया, जिन्हे भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया गया है।
 
          आरोपीगणों से पूछताछ के उपरांत उनके द्वारा बताये स्थानों से चोरी किये गये मश्रुका को जप्त करने हेतु थाना तेजाजीनगर से टीम जिला धार रवाना की गई, तो उपरोक्त आरोपीगणों से निम्नांलिखित मश्रुका जप्त की गई -
1. आरोपी संज्या उर्फ संजय पिता भंगडा डावर उम्र 22 साल निवासी खरबयी थाना गंधवानी जिला धार से चांदी के छोटे बडे पायजेब , कडे , बिछिया , ताबीज , सिक्के , छोटे बडे छत्र , छोटी बडी देवी देवताओं की मूर्तीयां , मोती , मंगलसूत्र ,तार , पेंच , बाजूबंद , दो बांसुरी , बारीक चेन , घुघरी , त्रिशूल , बट्टी , दाने , अंगूठी आदि वजनी करीबन 16 किलो का जप्त किया ।
2. आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ भाया पिता बीरु मछार उम्र 21 साल निवासी ग्राम बगोली टांडा जिला धार (म.प्र) से चांदी के छोटे बडे पायजेब , कडे , बिछिया , ताबीज , सिक्के , छोटे बडे छत्र , देवी देवताओं की मूर्तीयां व पन्नियां ,पेंच ,  मोती , मंगलसूत्र ,  तार  ,  बारीक चेन , घुघरी ,   दाने , अंगूठी आदि वजनी करीबन 15 किलो जप्त किया गया ।
3. आरोपी राजु उर्फ राज्या सिंगाड उम्र 22 साल निवासी चामझर थाना टांडा जिला धार से चांदी के छोटे बडे पायजेब , कडे , बिछिया , ताबीज , सिक्के , छत्र , छोटे बडे देवी देवताओं की मूर्तीयां व पन्नियां ,पेंच ,  मोती , मंगलसूत्र ,  तार  ,  बारीक चेन , घुघरी ,   दाने , अंगूठी आदि वजनी करीबन 15 किलो जप्त किया ।
          इस प्रकार आरोपीगणों से विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये, चांदी के जेवर कुल 45 किलो करीबन जिनकी बाजार कीमत 20 लाख रुपये करीबन के जप्त किये गये है। उपरोक्त आरोपीगण मूल रूप से थाना टाण्डा व गंधवानी क्षैत्र के कुख्यात नकबजन है। जिन्होने गुजरात प्रांत में कई चोरीयां करना कबुली है, जिनसे अभी पूछताछ जारी है तथा गुजरात पुलिस व धार से संपर्क कर वहां हुई चोरीयों के संबंध में  तथा आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली जा रही है।
       
              उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री नीरज कुमार, उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी, प्रआर 1215 मनोज दुबे, आर. 865 विक्रमसिंह जादौन, आर. 480 जवाहरसिंह (थाना एमजीरोड), आर. 2946 देवेन्द्रसिंह परिहार, आर. 2454 सुरेश सिंह (थाना एमजी रोड), आर. 3670 गौरव शर्मा व आर. 3674 गजेन्द्र पटेल, आर. 3678 सुरेश नाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  सराहनीय कार्य करने वाली टीम को डीआईजी इंदौर द्वारा 20000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 59 गिरफ्तारी एवं 151 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 08 गैर जमानती, 59 गिरफ्तारी एवं 151 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय कासलीवाल का खाली खेत के पास स्कीम न 51 से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 91 गणेशबाग थाना बाणगंगा निवासी रतनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दशहरा मैदान रावण दहन आक्रति के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अशोक, सुमित, संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद नगर रेल्वे स्टेशन पटरी के पास और चैईथराम मंडी के पीछे दीवार की आड में से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी नरेंद्र चैहान और 67 ममता कालोनी खजराना निवासी सोहेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 22 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम सिलोदा खुर्द से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सिलोदा खुर्द सांवेर इंदौर निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूनाथ के ढाबे के पास बिचैली मर्दाना से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कैलाशपुरी बंगाली चैराहा थाना खजराना निवासी काशीनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास मालविय नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 175 सुदंर नगर निवासी रोहित पिता रघु भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम मंडी किसान भवन के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, हिना पैलेस कालोनी खजराना निवासी शाहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।