Thursday, June 30, 2016

अपहरण के प्रकरण में आरोपी बेटे का साथ देने वाले फरार आरोपी पिता की गिरफ्‌तारी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा पांच हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-पुलिस थाना एरोड्रम अपहरण के प्रकरण में अपने आरोपी बेटे  का साथ देने वाले फरार आरोपी पिता की गिरफ्‌तारी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा पांच हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.04.16 को अनुज का अपहरण करने की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 321/16 धारा 363,364,365,120 बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान अपह्‌त अनुज को दस्तयाब कर, आरोपी विकास पिता अवधेश कुमार को दिनांक 01.05.16 को गिरफ्तार किया गया है। विवेचना के दौरान पाया कि आरोपी विकास अपराध घटित कर, लगातार अपने पिता अवधेश कुमार के संपर्क में रहा, जिससे प्रकरण में उसके पिता की संलिप्तता भी पाई गई। प्रकरण में आरोपी विकास की गिरफ्तारी के बाद से ही अवधेश कुमार निवासी साकेतधाम कालोनी इन्दौर फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है।

प्रकरणकी गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपी अवधेश कुमार की गिरफ्‌तारी हेतु पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी हेतु सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकें, उसे 5000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।

अवैध देशी कट्‌टे व कारतूस के साथ एक आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर 30 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा अवैध देशी कट्‌टे व कारतूस के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी लसूड़िया आर.डी.कानवा को दिनांक 29.06.16 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लडका जिसने नीले रंग की शर्ट व नीले रंग की जीन्स पहना है उसके पास एक देशी कट्टा है और वो निरंजनपुर देशी कलाली के आहते मे बैठकर शराब पी रहा है । उक्त सूचना पर मौके पर जाकर चेकिंग की गई तो उक्त संदिग्ध लडका पुलिस को देख धीरे से आहते के बाहर निकल कर भागा, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर मे छूपा एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के मिला, जिसके संबंध में कोई लायसेंस होना नहीं पाया गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपना नाम राहुल पिता गजराज खिंची (19) साल निवासी 10/14 राहुल गांधी नगर इन्दौर बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना लसूडिया द्वारा अपराध क्रमांक 516/16 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी से अन्य मामलो मे पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा के मार्गदर्शन में  प्रआर. 99 चन्द्रशेखर पटेल तथा आर. 3297 शेखर चौधरी की सराहानीय भूमिका रही ।


युवती को अश्लील कॉल व पीछा कर परेशान करने वाला, ऑटो चालक वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 30 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील कॉल व इशारे कर तथा पीछा करके परेशान करने वाले ऑटो चालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिचित ऑटो चालक मुकेश, जिसे वह अपने ऑफिस जाने के लिये फोन करके बुलाती थी, इसी दौरान आवेदिका ने अपना नम्बर उक्त ऑटो चालक को दिया था, जो बाद में आवेदिका को अनावश्यक कॉल कर अश्लील बातें करता है व अक्सर मेरा पीछा करता है तथा आवेदिका के घर के सामने खड़ा होकर अश्लील इशारे करता है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू कीटीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी मुकेश पिता पुरषोत्तम निवासी सिरपुर धार रोड़ इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी मुकेश को पकड़कर, पुलिस थाना द्वारकापुरी के सुपुर्द किया गया है, जिस पर अप. क्रं. 216/16 धारा 354(घ),507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


युवती को मैसेज व अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला पूर्व सहपाठी, वी केयर फोर यू द्वारा पकड़ाया


इन्दौर 30 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को मैसेज व अश्लील कॉल कर परेशान करने वाले पूर्व सहपाठी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ में पूर्व में कॉलेज में पढ़ने वाला सोहनसिंह द्वारा आवेदिका को अनावश्यक मैसेज व कॉल कर, अश्लील बातें कर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी सोहनसिंह पिता गरीबदास बकोरिया निवासी स्कीम नं. 54 विजय नगर इंदौर को पकड़ा गया। अनावेदक पूर्व मे आवेदिका के साथ कॉलेज में पढ़ता था, उसी पहचान के आधार पर आवेदिका को परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी सोहनसिंहको पकड़कर, पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है, जिस पर अप. क्रं. 521/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 30 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2016 को 07 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नया बसेरा इंदौर निवासी मोहन पिता राजू सांवले तथा नया बसेरा निवासी विकास उर्फ दाऊ पिता गाविन्द पिपल्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2016 को 07.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, देशी शराब दुकान केसामने निरंजनपुर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी राहुल पिता गजराज खिंची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
03 गैर जमानती वारन्टी, 39 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2016 को 03 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जून 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूशंकर नगर पीपल के पेड के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्रीराम नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता ईश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2016 को 15.30 बजे, न्यू जीडीसी कॉलेज गेट के सामने किला मैदान रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गली नंबर 2 शीतल नगर इंदौर निवासी सोनू पिता घनश्याम गौरलिया कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।