Friday, October 5, 2018

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा वीआईपी मूवमेंट के मद्‌देनजर की गयी, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग



इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिदिन चैकिंग की जाती है। 
         इस कड़ी में आज दिनांक 05.10.18 को शहर में आगामी वीआईपी मूवमेंट के मद्‌देनजर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।








अपहरण करके, मारपीट कर बन्धक बनाकर रखने वाले तीन बदमाश, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में,


·   
·    आरोपियों ने फरियादी को बंधक बनाकर की थी रूपयों की मांग और नहीं देने पर की थी मारपीट व दी जान से मारने की धमकी।

इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले फरियादी राधेश्याम पिता रामकृपाल विश्वकर्मा उम्र 44 साल निवासी 588 न्यू गौरीनगर इन्दौर को, दिनांक 11.09.18 को आरोपी योगेश पिता नारायण चौकसे निवासी यशोदा नगर गौरीनगर इन्दौर, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादी को मोटर सायकल पर बैठकार उसका अपहरण कर बाणगंगा क्षेत्र मे स्थित कालिंदी गोल्ड कालोनी ले गये थे और वहां उसे एक कमरे में बन्द कर उससे अपने खर्चे हेतु रुपयों की मांग की गयी, फरियादी के मना करने पर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी तथा उसे रात भर कमरे मे बन्द करके रखा। अगले दिन फरियादी किसी प्रकार वहां से छूटकर आया व फिर थाना पर रिपोर्ट किया जिस पर से तत्काल थाना हीरा नगर पर अप.क्र. 521/18 धारा 365,327,342,323, 506,34, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर, श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना हीरानगर की पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश हेतु गहन पतासाजी की गयी व मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर आरोपियो के मिलने के सम्भावित स्थलो पर दबिशे दी गयी। इसी क्रम मे दिनाकं 4.10.18 को मुखबिर की सूचना पर उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों- 1) कुणाल पिता विक्रमसिंह राठौर उम्र 22 साल नि. 163 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, 2) जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता बनेसिंह भाटिया उम्र 24 साल नि. 228 गौरीनगर इन्दौर तथा 3) गणेश पिता बलराम मटेले उम्र 30 साल नि. रामनगर बडी भमोरी इन्दौर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। प्रकरण के दो अन्य आरोपी योगेश चौकसे एवं आशीष ठाकुर अभी फरार है, जिनकी सघन तलाश की जा रही है, जिनके भी शीघ्र ही गिरफ्तार होने की सम्भावना है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव सिंह भदौरिया व उनकी टीम के सउनिएच.एच. कुरैशी, प्रआर. 2153 लक्ष्मण. आर. 2036 महेन्द्रसिह, आर. 3315 इमरत यादव तथा आर. 1948 अजीत यादव की महत्वपूर्ण  एवं सराहनीय भूमिका रही।



अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, एक गांजा तस्कर गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच व उनकी टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देद्गा दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जुनी इन्दौर क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रुप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं पुलिस थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर,उक्त व्यक्ति को देवश्री टाकीज के पास स्थित मंदिर के सामने लोहा मंडी में गांजा बेचने की फिराक में घूमते हुए पाया गया, जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ मे उक्त व्यक्ति ने अपना नाम हीरालाल पिता भेरुलाल छाजी उम्र 45 वर्ष निवासी सांवेर जिला इंदौर बताया एवं तलाद्गाी पर उसके कब्जे से करीबन एक किलो गांजा मिला। अवैध गांजे के संबंध में सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उज्जैन, सनावाद, बड़वाह आदि स्थानों से खुद नशा करने के लिए व स्वयं का खर्चा-पानी निकालने के लिए गाँजा लाकर सांवेर व इंदौर मे बेचता है । आरोपी हिरालाल इंदौर के एक निजी बैंड कंपनी मे बाजा बजाने का काम करता है जब शादियों का सीजन होता है तो बाजा बजाकर अपना खर्चा निकाल लेता है और जब बाजा बजाने नहीं जाता है या ऑफ सीज़न होता है व काम नहीं मिलता है तो गाँजा बेचकर अपना खर्चा निकालता है । आरोपी हीरालाल शराब पीने का व जुआ खेलने का भी आदि है इस कारण से थाना सांवेर मे कई बार जुऍ एक्ट मे बंद भी हुआ है।
आरोपी हीरालाल ने पूछताछ मे बताया कि वह पिछले 5-6 सालों से गाँजे का नशा कर रहा है व पिछले कुछ समय से गाँजा बेच रहा है । उसने बताया कि 1 किलो गाँजे की क़ीमत ग्राहक के अनुसार 6000/- रुपये से लेकर 20,000/- रुपये तक होती है। पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा आरोपी हीरालाल पिता भेरु लाल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।                                                                                                      
                 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 54 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 69 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमेक्स सिटी 1 खाली प्लाट मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेंश पिता रामचंद्र पाटीदार, मोहन पिता रमेश पाटीदार, सत्यनारायण पिता गोपाल पाटीदार, प्रहलाद पिता गनी पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12000 रूपयें नगदी व ताशपत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी सुरज उर्फ इशान पिता स्व प्रेमसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
      
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा कलाली के सामनें आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 197/3 सोमनाथ की जुनी चाल थाना एमआईजी इंदौर निवासी गोलू पिता रमेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा मंदिर के पास पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, ग्राम फत्तीपुर झाबुआं निवासी विक्रम पिता अमरसिंह को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर हॉस्पीटल के पास सर्विस रोड थाना खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 59 गणेश बाग कालोनी खजराना निवासी मनोज उर्फ चोटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराष्ट्र बैंक के पास बिचौली मर्दाना और गोकुल नगर चौराहा कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20 बिचौली मर्दाना निवासी चेतन पिता श्यामलाल नवरंग औरग्राम अमरपुरा पोस्ट जामगोद थाना बीएनपी जिला देवास निवासी धर्मराज पिता संतोष पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयोंद्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब दरगाह के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 199 लोकनायक नगर निवासी देवेंद्र पिता मिश्रीलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 17.1 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हनुमान मंदिर के पास पवन पुत्र नगर निवासी महेंद्र पिता कोमल नामदेंव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 870 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एचपी गैस गोडाउन के पास स्कीम न 71 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गैस गोडाउन के सामनें झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी राहूल पिता राजेंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1240 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला बीजलपुर और हरिजन मोहल्ला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला बीजलपुर इंदौर निवासी प्रकाश पिता काशीराम जाटव और हरिजप मोहल्ला बीजलपुर निवासी अनिल पिता किशनलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आकाश नगर गोंधवाले धाम के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहीरखेडी काकड इंदौर निवासी अनिल पिता फुलचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान के सामनें हातोद इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गुलावट थाना हातोद इंदौर निवासी जगदीश पिता चदंनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें दत्त मंदिर के पास बाईग्राम इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाईग्राम इंदौर निवासी शिवराज पिता गुलाब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
      
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 00.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहा पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 442द्वारकापुरी कालोनी 60 फीट रोड इंदौर निवासी मयूर पिता नंदकुमार अग्रवाल को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा के पास खाली मैदान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मदीना मस्जिद के पास 1245 ई सेक्टर नंदन नगर निवासी इरफान पिता इकरामउद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा राजेंद्र नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आनंद नगर पुलिस लाईन के पीछे हाल मुकाम 13 राजेंद्र नगर निवासी सुनील पिता पवन तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।