Friday, October 5, 2018

अपहरण करके, मारपीट कर बन्धक बनाकर रखने वाले तीन बदमाश, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में,


·   
·    आरोपियों ने फरियादी को बंधक बनाकर की थी रूपयों की मांग और नहीं देने पर की थी मारपीट व दी जान से मारने की धमकी।

इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले फरियादी राधेश्याम पिता रामकृपाल विश्वकर्मा उम्र 44 साल निवासी 588 न्यू गौरीनगर इन्दौर को, दिनांक 11.09.18 को आरोपी योगेश पिता नारायण चौकसे निवासी यशोदा नगर गौरीनगर इन्दौर, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादी को मोटर सायकल पर बैठकार उसका अपहरण कर बाणगंगा क्षेत्र मे स्थित कालिंदी गोल्ड कालोनी ले गये थे और वहां उसे एक कमरे में बन्द कर उससे अपने खर्चे हेतु रुपयों की मांग की गयी, फरियादी के मना करने पर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी तथा उसे रात भर कमरे मे बन्द करके रखा। अगले दिन फरियादी किसी प्रकार वहां से छूटकर आया व फिर थाना पर रिपोर्ट किया जिस पर से तत्काल थाना हीरा नगर पर अप.क्र. 521/18 धारा 365,327,342,323, 506,34, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर, श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना हीरानगर की पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश हेतु गहन पतासाजी की गयी व मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर आरोपियो के मिलने के सम्भावित स्थलो पर दबिशे दी गयी। इसी क्रम मे दिनाकं 4.10.18 को मुखबिर की सूचना पर उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों- 1) कुणाल पिता विक्रमसिंह राठौर उम्र 22 साल नि. 163 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, 2) जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता बनेसिंह भाटिया उम्र 24 साल नि. 228 गौरीनगर इन्दौर तथा 3) गणेश पिता बलराम मटेले उम्र 30 साल नि. रामनगर बडी भमोरी इन्दौर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। प्रकरण के दो अन्य आरोपी योगेश चौकसे एवं आशीष ठाकुर अभी फरार है, जिनकी सघन तलाश की जा रही है, जिनके भी शीघ्र ही गिरफ्तार होने की सम्भावना है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव सिंह भदौरिया व उनकी टीम के सउनिएच.एच. कुरैशी, प्रआर. 2153 लक्ष्मण. आर. 2036 महेन्द्रसिह, आर. 3315 इमरत यादव तथा आर. 1948 अजीत यादव की महत्वपूर्ण  एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment