इन्दौर-दिनांक
03 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्री
हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02
जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 03 जून 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
3
आदतन व 7 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 3 आदतन एंव 7
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
16
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 14 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02
जून 2020 को 16 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 14
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित,
04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 02 जून 2020 को 20.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 12-डी प्रजापत नगर के सामने से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12-डी प्रजापत नगर इंदौर निवासी मुकेश
गाडगे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2630 रू. कीमत की 50
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02
जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चैराहा
पिगडम्बर एवं करोंदिया फाटा चैपाटी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एमआर-10
प्राईम सिटी सुखलिया इंदौर निवासी हर्ष उर्फ गोलू , सुदामानगर बी
सेक्टर इंदौर निवासी ऋतु उर्फ जया तथा ग्राम करोंदिया निवासी मो. मजीद को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 8000
रूपयें कीमत की अवैध बीयर व अंग्रेजी शराब तथा 10 लीटर कच्ची
महुआ की शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02
जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की नई चाल इंदौर और
यादव पान सादन साई मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए
मिलें, 20 सोमनाथ की नई चाल निवासी सौरभ उर्फ हड्डी और 201
हनुमान चैक निवासी जय उर्फ झिग्गी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः
पृथक पृथक एक अवैध चाकू व एक वाक जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी ग्राम नूरी मस्जिद के
पास एवं मयूर अस्पताल के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें,
गौसर
नगर खजराना निवासी करामत पिता दरवेश खान तथा गौहर नगर खजराना निवासी विक्की पिता
अर्जुनसिंह सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः पृथक पृथक एक
अवैध छुरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02
जून 2020 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ
काॅम्पलेक्स के पास देवास नाका चैराहे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें
हुए मिलें, सिद्धार्थ कालोनी गांधी नगर इंदौर निवासी गौरव
सिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 435
गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी नवीन पिता जनकलाल पांचाल, ग्राम जाख्या
थाना बाणगंगा निवासी बंशी पिता मदनलाल मेवाड़ी, ग्राम जाख्या
कांकड़ इंदौर निवासी लखन पिता कान्हा राठौर तथा 65 गणेशधाम कालोनी
बाणगंगा इंदौर निवासी अजय पिता परमानंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
क्रमशः पृथक पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक
02 जून 2020 को 14.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शाॅप के सामने गांधी नगर से अवैध रूप से
हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, नैनोद मल्टी गांधी नगर इंदौर निवासी
गौतम योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।