Friday, January 12, 2018

प्रेम प्रसंग में शंका के आधार पर, मृदुल भल्ला का अपहरण कर जान से मारने के लिए खाई में फेकने वाले तीन आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 09/01/2018 को रात्री करीबन 10/10 बजे मोहित पिता मोहनलाल भल्ला उम्र 50 साल निवासी वार्ड न. 7 छोटा बाजार गुरूद्वारा के पास शाहगढ बंडा सागर ने सूचना किया कि मेरा बेटा जो कि सागर से पढाई करने के लिए इंदौर आया है, तथा क्लर्क कालोनी में रहता है, उसके दोस्त सौरभ ने फोन पर मुझे बताया कि मृदुल मोहित उर्फ मनु दिनांक 07.01.2018 को सुबह 11.00 बजे नाश्ता करने घर से गया था जो अभी तक वापस नहीं आया है। इस रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर गुम इंसान क्रं. 03/2018 पंजीबद्ध की जाकर जांच की गयी। जांच के दौरान घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही. फुटेज चैक किये व गुमशुदा की सीडीआर. की जांच के आधार पर राकेश उर्फ मोनू से एवंगुमशुदा के साथ रहने वाले रूम पार्टनर सौरभ तथा गुमशुदा के पिता मोहित तथा अन्य के कथन एवं सम्पूर्ण जांच से पाया गया कि गुमशुदा मृदुल की किसी लडकी से दोस्ती की बात को लेकर आकाश रत्नाकर निवासी क्वीन्स टावर जोशी स्वीट्‌स के ऊपर नवलक्खा इंदौर जो कि उस लडकी से पूर्व 3 वर्षो से प्रेम करता था इसलिए आकाश रत्नाकर ने इस शंका के कारण कि मृदुल लडकी से दोस्ती कर रहा है इसलिए मृदुल को षडयत्र पूर्वक अपने दोस्त विजय परमार एवं रिश्तेदार रोहित परेता के साथ अपने भाई की कार न. एमपी-09/सीयू-5956 स्वीफ्ट डिजायर से आकर मृदुल को कार में अपहरण करके जबरन ले गए। जिस पर पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप क्रं. 24/2018 धारा 365,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपह्‌त एंव आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह के नेतृत्व में, थाना परदेशीपुरा की एक टीम गठित करयोजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपीगण 1. आकाश पिता राजू रत्नाकर उम्र 24 साल नि क्वीन्स टावर जोशी स्वीट्‌स के ऊपर नवलक्खा इंदौर, 2. विजय पिता सीताराम परमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम राजदरा कम्पेल रोड इंदौर तथा 3. रोहित उर्फ पीयूष पिता सुरेश परेता उम्र 23 साल निवासी 35/2 कुशवाह श्री नगर शिवमंदिर वाली गली बाणगंगा इंदौर को गिरफ्त में लेकर गुमशुदा मृदुल मोहित उर्फ मनु भल्ला के संबंध में पूछताछ की गयी। पूछताछ पर आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.01.2018 के 11.00 बजे तीनों मृदूल को कार मे अपहरण कर ले गये थे और कम्पेल के आगे पेडमी गांव के जंगल मे ले गये और मृदूल को जान से मारने की उद्देश्य से सिर में पत्थर से मारकर चोट पहुंचाई, और धक्का देकर जंगल की खाई में गिरा दिया। इन तीनों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना स्थल पर जाकर थाना परदेशीपुरा एवं कंपेल पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से मृदूल मोहित उर्फ मनु भल्ला की तलाश की गई तो मृदूल जंगल की खाई मे सिर में घायल अचेत अवस्था में पडा होकर जीवित मिला जिस पर त्वरित कार्यवाही करते मृदूल को इण्डेक्स हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचारकराया गया बाद मृदूल बॉम्बे अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया, जिसका ईलाज जारी है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्ता किया गया है तथा प्रकरण मे अग्रिम विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा  श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम के उनि कमल किशोर, सउनि के.के. तिवारी, सउनि देवेन्द्र सिहं पवार, प्रआर. 779 अनिल आर 2041 जगदीश, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 3511 धरमवीर, आर 3035 महेन्द्र, आर 3729 विनोद, आर 3720 जितेन्द्र, आर 1413 संजय द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार एवं लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुमशुदा की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस की सक्रियता व तत्परता से की गयी उक्त कार्यवाही के कारण ही, प्रकरण के अपह्‌त मृदूल की जान बच सकी।


सगाई टूटने के कारण अपनी मंगेतर कों मारने के लिए चाकू लेकर घुमनें वाला आरोपी पुलिस थाना मल्हागंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018- शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र मे सघन चैकिंग कर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश दिवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा चैकिंग के दौरान अपनी सगाई टूटने के कारण, अपनी मंगेतर को चाकू मारने की नीयत से चाकू लेकर घूमने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 11.01.18 को खडे गणपति चौराहा पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक संतोष कुमार व साथीगणों  द्वारा पीछा कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करनें पर उसने अपना नाम युवराज पिता घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी 5 बी कमला नेहरु कालोनी इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में दाहिने तरफ खुसा हुआ एक तेज धारदार तडतडी वाला चाकू मिला। जिसके बारे मे पूछताछ करनें पर उसनें बताया कि, मेरी खडे गणपति पर साहू धर्मशाला के पास, कृष्णा सायकल सर्विस के नाम से सायकल की दुकान है। करीब 6 महीने पहले मेरी सगाई विजय नगर निवासी पीकू विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा के साथ पारिवारिक सहमति से हुई थी। सगाई के बाद से ही मेरी मंगेतर पीकू उर्फ प्रियंका विश्वकर्मा मेरे उपर शक करती थी, जिस कारण हम दोनों के बीच कहासुनी होते रहती थी। इसी कहासुनी के कारण पीकू विश्वकर्मा केपरिजनों ने एक सप्ताह पहले सगाई तोड दी थी। सगाई टूटने के बाद से ही मैं डिप्रेशन में हूँ। मुझे चाकू पडा हुआं मिला था तो मैंने उक्त चाकू को उठा कर अपनी दुकान के साईड में खाली प्लाट में छिपाकर रख दिया था। कल डिप्रेशन के कारण मैंने उक्त चाकू अपनी कमर में खोंसकर रख लिया था, तथा पीकू उर्फ प्रियंका विश्वकर्मा को मारने के लिये जा रहा था, तभी पुलिस ने उसको पकड लिया। आरोपी के कब्जे से मिले चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही मे लगे अधिकारियों/कर्मचारियों कों पुरूस्कृत करनें की घोषणा की गई है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मल्हारगंज थाना प्रभारी, निरीक्षक पवन सिंधल, प्रधान आरक्षक 1687 संतोष कुमार एवं आर.1962 संजय सिंह राजपूत की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


अवैध रुप से मादक पदार्थ का नशा करने वाले तीन आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों परअंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश दिवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल के द्वारा पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, वीर बगीची के पीछे गिरनार ट्रांसपोर्ट के सामने तीन व्यक्ति चिलम व सिगरेट में गांजा भरकर जलाकर पी रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुच कर सिगरेट व चिलम में गांजा भरकर जलाकर पीते हुए आरोपी 1. गजेन्द्र पिता सोहनलाल प्रजापति उम्र 42 साल निवासी 406/2 पंचमूर्ति नगर इंदौर, 2. अखिलेश पिता राधेश्याम जाट उम्र 30 साल निवासी 81 पंचमूर्ति नगर इंदौर एवं 3. मंगलेश पिता ब्रजमोहन जोशी उम्र 23 साल निवासी 81 पंचमूर्ति नगर इंदौर को पकडा गया। जिनकें कब्जें से एक चिलम, गांजे वाली सिगरेट व अन्य सामग्री जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 21/2018 धारा 8/27 एन.डी.पी.एस.एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंधल, स.उ.नि. हरिद्वार गुजरभोज, प्र.आर. 243 ऋतुराज एवं आर. 3164 दीपू यादव, आर. 755 धीरेन्द्र, आर. 3336 अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही।


दोपहिया वाहन चोरी करने वाली धार की गैंग, इन्दौर पुलिस गिरफ्त में, थाना भंवरकुआं एवं इंदौर के अन्य थाना क्षेत्रों से चुराये गये, 17 दो पहिया वाहन कुल कीमती 11 लाख रूपयें के बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018- शहर मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा द्वारा दियें गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री वसंत मिश्रा के द्वारा थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के निर्देशन में पुलिस थाना भवंरकुआं, द्वारकापुरी, चदंन नगर व अन्नपूर्णा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो पहिया वाहन चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश कर, 17 दोपहिया वाहन सहित 7 आरोपियों को पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं।
       पुलिस को मुखबिर तंत्र के माध्यम से इन्दौर शहर में विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देने वाली किसीबाहर के गैंग के बारें में कुछ सूचनाएं प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  पुलिस टीम का गठन कर, टीम को ग्राम चाकरूद थाना गंधवानी जिला धार के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राहुल पिता सरदार भूरिया उम्र 19 साल नि. ग्राम चाकरूद थाना गंधवानी जिला धार को घेराबंदी पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सें चोरी की गाड़ियों के बारे में पूछताछ करनें पर उसनें अपने अन्य साथियों के साथ इंदौर से गाड़ियों को चोरी करना कबूल किया और बताया कि वह गाड़ियों को चोरी करके उन्हे कम दामों पर बेचने के लिए अपनें व अपनें साथियों के घरों मे रखे हुए हैं। आरोपी के बतायें अनुसार पुलिस टीम द्वारा उसके अन्य साथी 1. अजय पिता नारायण भूरिया उम्र 19 साल, 2. रवि पिता बंशीलाल रावत उम्र 19 साल नि. सदर, 3. राकेश पिता दितिया भील उम्र 25 साल नि. बढ़िया इडरियापुरा थाना गंधवानी जिला धार, 4. शिवराम पिता बिलाम सिंह उम्र 19 साल नि. ग्राम पिपलदा थाना गंधवानी जिला धार, 5. महेश पिता भुवानभील उम्र 22 साल नि. सदर, 6. अनिल पिता रामसिंह भील उम्र 24 साल नि. सदरको गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें सें 11 लाख रू कीमत के कुल 17 दो पहिया वाहन जप्त कियें गयें है।
आरोपी राहुल ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा 3-4 दिन पहले आईटी पार्क चौराहे पर से एक होंडा लिवों मो. सा. न. एमपी 09-क्यूआर 4936 चोरी करना बताया। राहुल द्वारा बताया कि उसनें उसी के गांव के रहने वाले अपने साथी अजय व रवि के साथ इन्दौर शहर के विभिन्न स्थानों पर से 8 मोटर साईकल चुराई थी इन चुराई हुई मोटर साईकल को आपस मे बाट लिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोंपी राहुल के घर के पीछे से एक एवेंजर व हीरो पेशन प्रों गाडी जप्त की गई। आरोपी अजय के घर से तीन बिना नंबर की मोटर सायकल जप्त की गई जिसमें एक हीरो होडा स्प्लेंडर प्लस, अपाचे, व पल्सर जप्त की गई हैं। आरोपी रवि के घर पर से तीन मो.सा. होंडा साईन एमपी 09-क्यूबी 2555, पल्सर एमपी11-बीबी 3470, हीरो पेशन प्रो एमपी 09-क्यूबी 8423 जप्त की गई।
 उक्त पकडाए गिरोह के अधिकतर आरोपी पढ़ाई करते है तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए एक सक्रिय गिरोह के रूप में कार्यरत होकर इंदौर शहर तथा अन्य जिलों से चोरी कर रहे थे।आरोपियों के विरूद्ध धारा  379 भादवि एवं सि.सि. क्र. 0/18 धारा  41 (1) (4) 102 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों सें अन्य वारदातों एवं साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही ह,ै जिससें अन्य चोरी की गाड़ियों के बारें में पता चलने की उम्मीद है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, उनि नरसिंह यादव, सउनि रविराज सिंह बैस, प्रआर.सुमेर सिंह, प्रआर. ज्ञानसिंह, आर. जितेन्द्र सिंह परमारआर.सुधीर राय, आर. प्रदीप तथा अन्नपूर्णा के प्रआर. ब्रजभूषण, आर.रामनरेश, थाना चंदन नगर के उनि.के.एस.सोलंकी, आर. सुरेन्द्र, थाना द्वारिकापुरी के आर. राकेश गुजराती की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।





इंदौर पुलिस की एक और पहल, अब यातायात नियमों की जागरूकता हेतु सिटीजन कॉप एप्प पर भी ली जायेगी यातायात की शपथ


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (द्गाहर) एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसूफ कुरैद्गाी के मार्गदर्द्गान में, इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के परिपेक्ष्य में, वर्ष 2017 में दुर्घटनाओं में महत्वपूर्ण कमी आई है तथा जनता के सहयोग से यातायात के क्षेत्र में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर, दुर्घटनायें कम करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यातायात के नियमों की जागरूकता एवं पालन से यातायात सुगम कर न सिर्फ हम दुर्घटनाओं और उनसे जाने वाली जान को बचा सकेंगे बल्कि बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं व अप्रिय हादसों से भी बचा जा सकता है।
दिन-प्रतिदिन बढ़ते हुये यातायात के दबाव और बढ़ती हुई यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप एप्प में नया फीचर जोड़ा जाकर, एक अभिनव पहल की शुरूआत की जा रही है। इंदौर पुलिस द्वारा शहर इंदौर के लिये संचालित की जा रही सिटीजन कॉप एप्प के 5 वर्ष पूर्ण होने पर एक नया और अनूठा फीचर जोड़ा गयाहै, जिसके द्वारा आम नागरिक को जागरूक करने के लिये यातायात की शपथ स्वतः ली जा सकेगी।यातायात को सुचारु बनाये रखने में आम नागरिक की भी अहम्‌ भूमिका है इसी उद्देश्य से इस तरह की ट्रैफिक शपथ के द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील और अपेक्षा, इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है।
सिटीजन कॉप एप्प इस नये फीचर से शपथ लेने वाले नागरिकों के मोबाईल एप्प पर एक जिम्मेदार नागरिक का आइकॉन बन जायेगा जो उन्हें हमेशा उनके द्वारा ली हुई शपथ की याद दिलाएगा और साथ ही उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने में और अन्य नागरिकों को भी यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए प्रेरित करेगा। शायद ऑनलाइन घर बैठे अपनी सुविधा से ली जाने वाली ये अनूठी शपथ होगी, जिसका संभवतः देश में ये पहला प्रयास हैं।

                 इसके साथ ही सिटीजन कॉप एप्प में ओवर स्पीड अलर्ट नाम का भी उपयोगी फीचर जोड़ा गया है जिसके द्वारा किसी भी वाहन के निर्धारित गति से तेज चलने पर अलर्ट की सुविधा रहेगी। मुखय रूप से ये फीचर तेज गति से वाहन चलाने वाले बच्चो की सूचना उनके घर वालो को देने में मदद करेगा। हाल में ही इंदौर पुलिस के द्वारा शिक्षण संस्थानों से संबंधित वाहनों के विरूद्ध शिकायत हेतु एक 24X7 हेल्पलाईन नम्बर 7049108080 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति, स्कूल वाहनों से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 34 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 59 आरोपियों, इस प्रकार कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरवर काकंड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 37 नरवर काकड इन्दौर निवासी राहुल पिता मंशाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द करकार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा मुक्तीधाम के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी चिंतामण उर्फ चिंटु पिता विष्णु मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 08 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 कों 18.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अबेंडकर चौराहा पीपल के पेड के नीचे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिला, ग्रीन रोड बेटमा इन्दौर निवासी हरी पिता चैनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर कलालकुई मस्जिद के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 36 महावीर नगर थाना पलासिया इन्दौर निवासी अमर पिता चांदसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 04 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के सामनें मंहू इन्दौर रोड हरनिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मनीष पिता अशोक जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्ति मंदिर नाका और ग्राम खडोतिया सरकारी स्कुल के सामनें गौतमपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बबलू पिता रतनलाल और इंदरसिंह पिता सज्जनसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एप्पल अस्पताल के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 114 हम्माल कालोनी छोटा बांगडदा इन्दौर निवासी रवि पिता सूरेश दिवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी दकान न 5 के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 154 मार्तंड नगर इन्दौर निवासी शेखर पिता शिव प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2018 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेंड गौतमपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ईश्वर उर्फ डमरू पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।