Friday, January 12, 2018

प्रेम प्रसंग में शंका के आधार पर, मृदुल भल्ला का अपहरण कर जान से मारने के लिए खाई में फेकने वाले तीन आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 09/01/2018 को रात्री करीबन 10/10 बजे मोहित पिता मोहनलाल भल्ला उम्र 50 साल निवासी वार्ड न. 7 छोटा बाजार गुरूद्वारा के पास शाहगढ बंडा सागर ने सूचना किया कि मेरा बेटा जो कि सागर से पढाई करने के लिए इंदौर आया है, तथा क्लर्क कालोनी में रहता है, उसके दोस्त सौरभ ने फोन पर मुझे बताया कि मृदुल मोहित उर्फ मनु दिनांक 07.01.2018 को सुबह 11.00 बजे नाश्ता करने घर से गया था जो अभी तक वापस नहीं आया है। इस रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर गुम इंसान क्रं. 03/2018 पंजीबद्ध की जाकर जांच की गयी। जांच के दौरान घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही. फुटेज चैक किये व गुमशुदा की सीडीआर. की जांच के आधार पर राकेश उर्फ मोनू से एवंगुमशुदा के साथ रहने वाले रूम पार्टनर सौरभ तथा गुमशुदा के पिता मोहित तथा अन्य के कथन एवं सम्पूर्ण जांच से पाया गया कि गुमशुदा मृदुल की किसी लडकी से दोस्ती की बात को लेकर आकाश रत्नाकर निवासी क्वीन्स टावर जोशी स्वीट्‌स के ऊपर नवलक्खा इंदौर जो कि उस लडकी से पूर्व 3 वर्षो से प्रेम करता था इसलिए आकाश रत्नाकर ने इस शंका के कारण कि मृदुल लडकी से दोस्ती कर रहा है इसलिए मृदुल को षडयत्र पूर्वक अपने दोस्त विजय परमार एवं रिश्तेदार रोहित परेता के साथ अपने भाई की कार न. एमपी-09/सीयू-5956 स्वीफ्ट डिजायर से आकर मृदुल को कार में अपहरण करके जबरन ले गए। जिस पर पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप क्रं. 24/2018 धारा 365,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपह्‌त एंव आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह के नेतृत्व में, थाना परदेशीपुरा की एक टीम गठित करयोजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपीगण 1. आकाश पिता राजू रत्नाकर उम्र 24 साल नि क्वीन्स टावर जोशी स्वीट्‌स के ऊपर नवलक्खा इंदौर, 2. विजय पिता सीताराम परमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम राजदरा कम्पेल रोड इंदौर तथा 3. रोहित उर्फ पीयूष पिता सुरेश परेता उम्र 23 साल निवासी 35/2 कुशवाह श्री नगर शिवमंदिर वाली गली बाणगंगा इंदौर को गिरफ्त में लेकर गुमशुदा मृदुल मोहित उर्फ मनु भल्ला के संबंध में पूछताछ की गयी। पूछताछ पर आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.01.2018 के 11.00 बजे तीनों मृदूल को कार मे अपहरण कर ले गये थे और कम्पेल के आगे पेडमी गांव के जंगल मे ले गये और मृदूल को जान से मारने की उद्देश्य से सिर में पत्थर से मारकर चोट पहुंचाई, और धक्का देकर जंगल की खाई में गिरा दिया। इन तीनों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना स्थल पर जाकर थाना परदेशीपुरा एवं कंपेल पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से मृदूल मोहित उर्फ मनु भल्ला की तलाश की गई तो मृदूल जंगल की खाई मे सिर में घायल अचेत अवस्था में पडा होकर जीवित मिला जिस पर त्वरित कार्यवाही करते मृदूल को इण्डेक्स हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचारकराया गया बाद मृदूल बॉम्बे अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया, जिसका ईलाज जारी है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्ता किया गया है तथा प्रकरण मे अग्रिम विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा  श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम के उनि कमल किशोर, सउनि के.के. तिवारी, सउनि देवेन्द्र सिहं पवार, प्रआर. 779 अनिल आर 2041 जगदीश, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 3511 धरमवीर, आर 3035 महेन्द्र, आर 3729 विनोद, आर 3720 जितेन्द्र, आर 1413 संजय द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार एवं लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुमशुदा की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस की सक्रियता व तत्परता से की गयी उक्त कार्यवाही के कारण ही, प्रकरण के अपह्‌त मृदूल की जान बच सकी।


No comments:

Post a Comment