इन्दौर-दिनांक
12 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो
की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों परअंकुश
लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री रुपेश दिवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना
चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल के द्वारा पुलिस टीम को
कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त
हुई कि, वीर बगीची के पीछे गिरनार ट्रांसपोर्ट के सामने तीन व्यक्ति चिलम व
सिगरेट में गांजा भरकर जलाकर पी रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करतें हुए
मौके पर पहुच कर सिगरेट व चिलम में गांजा भरकर जलाकर पीते हुए आरोपी 1. गजेन्द्र
पिता सोहनलाल प्रजापति उम्र 42 साल निवासी 406/2
पंचमूर्ति नगर इंदौर, 2. अखिलेश पिता राधेश्याम जाट उम्र 30
साल निवासी 81 पंचमूर्ति नगर इंदौर एवं 3. मंगलेश
पिता ब्रजमोहन जोशी उम्र 23 साल निवासी 81 पंचमूर्ति नगर
इंदौर को पकडा गया। जिनकें कब्जें से एक चिलम, गांजे वाली
सिगरेट व अन्य सामग्री जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध
क्रमांक 21/2018 धारा 8/27
एन.डी.पी.एस.एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री
पवन सिंधल, स.उ.नि. हरिद्वार गुजरभोज, प्र.आर.
243 ऋतुराज एवं आर. 3164 दीपू यादव, आर. 755 धीरेन्द्र,
आर.
3336 अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment