Wednesday, July 5, 2017

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में की गयी चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने तथा इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग की जा रही है।

इस कड़ी में आज दिनांक 05.07.17 को बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर एवं हाईकोर्ट इन्दौर पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंग, बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।




मासूम के साथ हैवानियत करने वाला दरिन्दा, पुलिस थाना महूं की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017-पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 2829 जून 2017 की रात्रि में रेल्वे स्टेशन महूं, रेल्वे ब्रिज के नीचे, नाबालिक मासूम बच्ची अपने माता-पिता व दादा के साथ सो रही थी, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति सोते समय उस बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ हैवानियत के साथ दुष्कर्म कर भाग गया था। पीड़ित लोगों के पास ही स्टेशन पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ सो रहा था, जिसने उक्त अज्ञात व्यक्ति का हुलिया मोटा, ठिंगना व काला सा, चौकड़ी की शर्ट व काली पेन्ट पहने उम्र करीब 45-50 साल को रेलवे पटरी तरफ बच्ची को ले जाते देखा था। जिस पर से पुलिस थाना महूं द्वारा अप. क्रं 356/17 धारा 363,376(2), भादवि व 5डी/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर, आरोपी की तलाश में जुट गयी।
                उक्त संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र आरोपी की पतारसी कर, उसे पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एसडीओपी महूं श्री अरूण मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी महूं व अनुभाग के थानों की एक टीम गठित कर, अज्ञात आरोपी की पतारसी कर, उसे शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी के हुलिये के आधार पर छानबीन की गयी व मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिससे प्राप्त जानकारी व साक्ष्यो के आधार पर आरोपी मोहनचंद्र उर्फ विजय कुमार पिता श्यामाप्रसाद उम्र 50 साल निवासी ग्राम पीनानी पोस्ट पीनानी थाना पोड़ी तह. जिला पोड़ी गढ़वाल उतराखण्ड को पकड़ा गया। आरोपी रेलवे स्टेशन के पास ही सोता था और 1992 से महूं में आकर रह रहा है। यह महूं शहर की होटलों में खाना बनाने का काम करता था, ये अधिक शराब पीने का आदि भी है। मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह व्यक्ति रेलवे स्टेशर पर ही रहता था, लेकिन घटना दिनांक के बाद से ही यह दिखाई नही दे रहा था तथा फरियादी व चश्मदीद द्वारा बताया गया हुलिया भी इसके जैसा ही था। इस आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्मस्वीकार किया गया है। आरोपी घटना के समय शराब के नशे में था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

                उक्त अज्ञात आरोपी की पतारसी कर इसे गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूं श्री चन्द्रभान सिंह चड़ार, उनि राजकुमार दीक्षित, उनि अनिला कैथवास, प्रआर. 553 विजय यादव, प्रआर. 590 राकेश चौहान, आर. 88 हितेद्गा, थाना बेटमा के सउनि जितेन्द्र, थाना किशनगंज के प्रआर. 2651 परमानन्द, आर. 2190 योगेश, थाना बड़गौंदा के प्रआर. 2303 राधेश्याम तथा थाना मानपुर के प्रआर. 2418 मुकेश का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। उक्त आरोपी को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने वाली टीम को, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर द्वारा दस हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

क्रार्इ्रम ब्रांच की कार्यवाही में अवैध हथियार बनाने व खरीदने वाले सहित, 04 आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों के कब्जे से 03 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्‌टा, 01 रिवाल्वर तथा 4 कारतूस बरामद


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकार, अपराधियों के विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमो को ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिये योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
अवैध हथियारों की गतिविधियों पर नियत्रंण की कार्यवाही में, क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थाना जूनी इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा सैफी नगर रेलवे स्टेशन के पास से राजेन्द्र उर्फ छोटू पिता बहादुर सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी लालबाग धामनोद जिला धार को पकडा गया एवं उसके कव्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय कारतूस एवं एक रिवाल्वर जप्त कीगयी।
                आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर कट्टे एवं पिस्टल आदि बनाकर वेचने का काम करता है, जो कि मूल रूप से धानी लालबाग धामनोद का रहने वाला है। पूर्व मे भी आरोपी के परिवार के प्रताप सिकलीगर, मलखान सिकलीगर, दीपक सिकलीगर, आकाश सिकलीगर के विरुद्ध भी क्राईमव्रांच द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ अवैध हथियारो के विरूद्ध ऑपरेशन चलाकर कार्यवाही की गयी थी, जिसमे कि 25 अवैध हथियार बरामद किये गये थे, जिसमे पकड़े गये अधिकाश आरोपी वर्तमान मे जेल मे है।
                आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर से गहन पूछताछ की गयी जिसमे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर के साथ क्राइम बं्राच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर पिता अशोक कासदे उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुकुल कालोनी राऊ इन्दोर का गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया तथा एक अन्य आरोपी राहुल पिता प्रेम चोहान उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर महू को भी  गिरप्तार कर उसके कव्जे से एक 32 बोर की पिस्टल एवं एक कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी सागर कासदे मूल रूप से बैतूल का रहने वाला है एवं ड्रायवरी का कार्य करता है एवं धमकाने के लियेअवैध कट्टा खरीदा था तथा आरोपी सागर के बारें में पता चला कि वह पीथमपुर मे आइसर कम्पनी मे सुपर वाइजर के पद पर कार्य करता है। आरोपी राहुल चौहान ने अपने दोस्तो मे अपना प्रभाव जमाने के लिये ही पिस्टल खरीदा था और वह उसे अपने साथ में रखता था।
                इसी प्रकार राजेन्द्र सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक और आरोपी विनोद पिता श्यामलाल राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामनगर इन्दौर को क्राइम ब्राच की टीम ने पुलिस थाना हीरानगर के साथ संयुक्त कार्वाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कव्जे से एक 32 बोर पिस्टल मय कारतूस के बरामद की गयी। आरोपी मूल रूप से नीमच का रहने वाला है एव ंइन्दौर मे निजी हॉस्पिटल मे मेलनर्स का काम करता है।
                विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुड अन्य जिले के सिकलीगरों द्वारा प्रमुख रूप से की जाती रही है। इसी को मद्‌देनजर रखते हुये क्राइ्रम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उनके माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर उपरोक्त बदमाशों को पकडकर उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार व 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।

                इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर, थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त आरोपियों को पकडे जाने मे विशेष सराहनीय सहयोग प्रदाय कर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन्दौर पुलिस की उक्त कार्यवाही से शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीदकर उनका दुरूपयोग कर होने वाली घटनाओं मे कमी आने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांतिपथ रोड़ शिवमंदिर के अदंर सबनीस बाग इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, धरमदास पिता बाबुलाल कदम, मुकेश पिता सुरेश वर्मा, जीवन पिता दरियावसिंह पटेल, इमरान पिता इकबाल खान, शेख वसीम पिता शेख कयुम, बबलु पिता शफी पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3050 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गाव रानीपुरा थाना रानीपुरा झांसी  उ.प्र. बाणगंगा कलाली के पास इन्दौर निवासी मनोज राय पिता काशीप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 रूपयें कीमत की 60क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद नगर रोड़ नवलखा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आजाद नगर पुराना वाटर पंप के पास इन्दौर निवासी लतिफ पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा़ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर नंदबाग़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3/1 नंदबाग इंदौर निवासी पिन्टु उर्फ नितेश पिता महेन्द्र गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2017 का 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी व 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौऱ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास लोहा मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, भागीरथ पिता गोपीलाल मालवीय और कम्मु उर्फ कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस थाना मंहु़ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 00.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे के कमेले के पास टाल मोहल्ला मंहुइन्दौर से जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मो. सलीम पिता अब्दुल कलीम, मो. फैजल पिता मो. रशीद, मोईन पिता हमीद तथा मो. शानु पिता मो. एजाज कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर निवासी किरण पति देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 80 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारका गार्डन के सामने अन्नपुर्णा मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 32बी सुदामा नगर के सामनें झोपड पट्‌टी इन्दौर निवासी विनोद पिता संजु और सुनील पिता उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 1000 रूपये कीमत की 5.5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कॉच मंदिर के पीछे नलिया बाखल एवं वाघमारे का बगीचा जवाहर मार्ग इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, धन्नीबाई ग्यारसिया,सुमित्राबाई पति दिलीप सांसी और उषाबाई पति अन्तरसिंह, राजुबाई उर्फ सुमन पति बनेंसिंह सांसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2017- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुदामा नगर झोपड पट्‌टी इन्दौर निवासी अनिल पिता माधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।