इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी
मिश्र द्वारा शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों व
अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकार, अपराधियों के विरूद्ध सखत व प्रभावी
कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया
था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमो को ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिये
योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
अवैध हथियारों की गतिविधियों पर नियत्रंण की
कार्यवाही में, क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थाना जूनी इंदौर की
संयुक्त टीम द्वारा सैफी नगर रेलवे स्टेशन के पास से राजेन्द्र उर्फ छोटू पिता
बहादुर सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी लालबाग धामनोद जिला धार को पकडा
गया एवं उसके कव्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय कारतूस एवं एक
रिवाल्वर जप्त कीगयी।
आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर कट्टे एवं
पिस्टल आदि बनाकर वेचने का काम करता है, जो कि मूल रूप से धानी लालबाग धामनोद
का रहने वाला है। पूर्व मे भी आरोपी के परिवार के प्रताप सिकलीगर, मलखान
सिकलीगर, दीपक सिकलीगर, आकाश सिकलीगर के विरुद्ध भी
क्राईमव्रांच द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ अवैध हथियारो के विरूद्ध ऑपरेशन चलाकर
कार्यवाही की गयी थी, जिसमे कि 25 अवैध हथियार
बरामद किये गये थे, जिसमे पकड़े गये अधिकाश आरोपी वर्तमान मे जेल मे
है।
आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर से गहन पूछताछ
की गयी जिसमे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर के साथ क्राइम
बं्राच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर पिता अशोक कासदे उम्र 24
वर्ष निवासी गुरुकुल कालोनी राऊ इन्दोर का गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे से एक 315
बोर का कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया तथा एक अन्य आरोपी राहुल पिता प्रेम
चोहान उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर महू को भी गिरप्तार कर उसके कव्जे से एक 32
बोर की पिस्टल एवं एक कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी सागर
कासदे मूल रूप से बैतूल का रहने वाला है एवं ड्रायवरी का कार्य करता है एवं धमकाने
के लियेअवैध कट्टा खरीदा था तथा आरोपी सागर के बारें में पता चला कि वह पीथमपुर मे
आइसर कम्पनी मे सुपर वाइजर के पद पर कार्य करता है। आरोपी राहुल चौहान ने अपने
दोस्तो मे अपना प्रभाव जमाने के लिये ही पिस्टल खरीदा था और वह उसे अपने साथ में
रखता था।
इसी प्रकार राजेन्द्र सिकलीगर से
प्राप्त जानकारी के आधार पर एक और आरोपी विनोद पिता श्यामलाल राठौर उम्र 25
वर्ष निवासी श्यामनगर इन्दौर को क्राइम ब्राच की टीम ने पुलिस थाना हीरानगर के साथ
संयुक्त कार्वाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कव्जे से एक 32
बोर पिस्टल मय कारतूस के बरामद की गयी। आरोपी मूल रूप से नीमच का रहने वाला है एव
ंइन्दौर मे निजी हॉस्पिटल मे मेलनर्स का काम करता है।
विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक
वारदातों में जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध
हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुड अन्य जिले के सिकलीगरों द्वारा प्रमुख रूप
से की जाती रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुये क्राइ्रम ब्रांच इन्दौर द्वारा
अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उनके माध्यम से प्राप्त जानकारी के
आधार पर उपरोक्त बदमाशों को पकडकर उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार व 04
जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर, थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम
द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त आरोपियों को पकडे
जाने मे विशेष सराहनीय सहयोग प्रदाय कर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया।
आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन्दौर पुलिस की उक्त कार्यवाही से शहर में कुखयात
अपराधियों द्वारा हथियार खरीदकर उनका दुरूपयोग कर होने वाली घटनाओं मे कमी आने की
संभावना है।
No comments:
Post a Comment