Saturday, October 17, 2015

दिनांक 18.10.2015 को बड़ा गणपति से बिजासन माता मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात मार्ग डायवर्सन एवं वैकल्पिक यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-कल दिनांक 18.10.2015 को बड़ागणपति से बिजासन माता मंदिर तक भाजपा विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में चुनरी यात्रा निकाली जावेगी जो बड़ागणपति से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर वायरलेस चौराहा, कालानी नगर, एरोड्रम थाना होते हुए करीबन 2.30 बजे बिजासन माता मंदिर पर समाप्त होगी। तत्पश्चात बिजासन माता मंदिर उतार पर रोड़ किनारे प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रहेगा जो करीबन सांयकाल 4 बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है ।
            सम्पूर्ण चुनरी यात्रा कार्यक्रम में लगभग 30-40 हजार की संखया में महिला पुरूष श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना है ।
कार्यक्रम एवं यात्रा के दौरान निम्नानुसार डायवर्सन एवं वैकल्पिक यातायात व्यवस्था रहेंगीः-
यात्रा प्रारंभिक स्थल बड़ागणपतिः-
1.         यात्रा के प्रारम्भ होने के पूर्व बड़ागणपति पर श्रध्दालूओं की भीड़ एकत्रित होगी जो करीब 09 बजे गंगवाल, राजमोहल्ला, गोपाल बिल्डिंग एवं कण्डिलपुरा तरफ से बड़ागणपति तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन रहेगा ।  
जिन वाहनों को राजमोहल्ला एम.जी.रोड़, सुभाष मार्ग से व्ही.आय.पी.मार्ग तरफ जाना है, वह नरसिंह बाजार, मालगंज ,होकर मल्हारगंज थाने के सामने एवं गोराकुण्ड होकर सुभाष मार्ग से जिंसी कण्डिलपुरा टाटा स्टील होकर टाटा स्टील होकर 60 फीट रोड से एयरपोर्ट तरफ जा सकेगें ।
2.         जब चुनरी यात्रा वायरलेस चौराहे पर पहुॅचेगी तब व्ही.आय.पी. रोड से एयरपोर्ट तरफ जाने वाले वाहन टाटा स्टील से लक्ष्मीबाई कृषि उपज मण्डी होते हुए छोटा बांगड़दा से सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट जा सकेगें ।
3.         एयरपोर्ट से टाटा स्टील तरफ एवं मरीमाता आने वाले वाहन एरोड्रम थाने के पीछे से 60 फिट रोड़ से एसएएफ क्वार्टर रेडियो ट्रेनिंग स्कूल होते हुए टाटा स्टील होकर शहर की ओर जा सकेगें ।
4.         विजयनगर तरफ से एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले वाहन भौंरासला, सुपरकॉरिडोर होकर आ-जा सकेगें ।
5.         पद्गिचमी क्षेत्र जैसे भॅवरकुआ, राजेन्दनगर, नवलखा, अग्रसेन, अन्नपूर्णा तरफ से आने वाले वाहन स्वामी जो एयरपोर्ट की ओर जाना चाहते है वह फूटीकोठी, महू नाका, गंगवाल, चंदनगर, होते हुये चंदननगर से नावदा पंथ होते हुये एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे।
भारी वाहन प्रतिवंध एवं डायवर्सन
            भारी वाहन जैसे ट्रक, आयसर, 407 एवं लोडिंग का प्रतिबंध बड़ा गणपति एवं वीआईपी रोड़ पर प्रातः 8.00 बजे से रहेगा।
1.         जो भारी वाहन फूटीकोठी तरफ से सुपर कॉरीडोर जाना चाहते है वह चंदननगर नावदापंथ होते हुये सुपर कॉरीडोर की ओर जा सकतें है।
2.         इस प्रकार जो वाहन मरीमाता या उससे आगे जाना चाहते वह चंदननगर, नावदापंथ, छोटा बांगड़दा होते भैारासला एवं टाटा स्टील तरफ जा सकते हैं।
3.         इसी प्रकार जो भारी वाहन मरीमाता भौरासला तरफ से चंदन नगर फुटीकोठी, रेतीमण्डी की ओर जाना चाहते है वह टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरीडोर, नावदपंथ से होकर चंदननगर से फूटीकोठी होकर रिंगरोड जा एवं आ सकते है।

            आम जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 अक्टूबर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संस्कृत महाविद्यालय के पास ओंटले पर रामबाग चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 56 ई रामबाग मेनरोड निवासी दिलीप पिता शदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चौरहा बाणगंगा इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 12/3 दुर्गानगर इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता भगवतराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 17 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 03 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 23.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रेल्वे कॉलोनी शीतला माता मंदिर के पास पाण्डाल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, शरद पिता रूस्तम वर्मा, विजय पिता जयकिशन, अर्जुन पिता मनोहरलाल, विक्की पिता प्रकाश वर्मा तथा गोपाल पिता सुन्दरलाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 500 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 17.30 बजे, कनाट रोड माताजी के मंदिर के पीछे से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्तमिले यही के रहने वाले कृष्णप्रसाद उर्फ खरगोश पिता रामपाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 130 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2015 को 20.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, जीत नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 203 ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर निवासी रीतेश पिता दीपंिसह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 5000 रूपये कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।