इन्दौर-दिनांक
17 अक्टूबर 2015-कल
दिनांक 18.10.2015 को बड़ागणपति से बिजासन माता मंदिर तक
भाजपा विधायक
श्री सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में चुनरी यात्रा निकाली जावेगी जो बड़ागणपति से
प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर वायरलेस चौराहा, कालानी
नगर, एरोड्रम थाना होते हुए करीबन 2.30
बजे बिजासन माता मंदिर पर समाप्त होगी। तत्पश्चात बिजासन माता मंदिर उतार पर रोड़
किनारे प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रहेगा जो करीबन सांयकाल 4
बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है ।
सम्पूर्ण
चुनरी यात्रा कार्यक्रम में लगभग 30-40
हजार की संखया में महिला पुरूष श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना है ।
कार्यक्रम
एवं यात्रा के दौरान निम्नानुसार डायवर्सन एवं वैकल्पिक यातायात व्यवस्था रहेंगीः-
यात्रा
प्रारंभिक स्थल बड़ागणपतिः-
1. यात्रा के प्रारम्भ होने के पूर्व
बड़ागणपति पर श्रध्दालूओं की भीड़ एकत्रित होगी जो करीब 09
बजे गंगवाल, राजमोहल्ला, गोपाल
बिल्डिंग एवं कण्डिलपुरा तरफ से बड़ागणपति तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन
रहेगा ।
जिन
वाहनों को राजमोहल्ला एम.जी.रोड़, सुभाष मार्ग से व्ही.आय.पी.मार्ग तरफ
जाना है, वह नरसिंह बाजार, मालगंज
,होकर मल्हारगंज थाने के सामने एवं गोराकुण्ड
होकर सुभाष मार्ग से जिंसी कण्डिलपुरा टाटा स्टील होकर टाटा स्टील होकर 60 फीट रोड से एयरपोर्ट तरफ जा सकेगें ।
2. जब चुनरी यात्रा वायरलेस चौराहे पर
पहुॅचेगी तब व्ही.आय.पी. रोड से एयरपोर्ट तरफ जाने वाले वाहन टाटा स्टील से
लक्ष्मीबाई कृषि उपज मण्डी होते हुए छोटा बांगड़दा से सुपर कॉरिडोर होते हुए
एयरपोर्ट जा सकेगें ।
3. एयरपोर्ट से टाटा स्टील तरफ एवं
मरीमाता आने वाले वाहन एरोड्रम थाने के पीछे से 60
फिट रोड़ से एसएएफ क्वार्टर रेडियो ट्रेनिंग स्कूल होते हुए टाटा स्टील होकर शहर की
ओर जा सकेगें ।
4. विजयनगर तरफ से एयरपोर्ट की ओर
आने-जाने वाले वाहन भौंरासला, सुपरकॉरिडोर होकर आ-जा सकेगें ।
5. पद्गिचमी क्षेत्र जैसे भॅवरकुआ, राजेन्दनगर, नवलखा, अग्रसेन, अन्नपूर्णा
तरफ से आने वाले वाहन स्वामी जो एयरपोर्ट की ओर जाना चाहते है वह फूटीकोठी, महू नाका, गंगवाल, चंदनगर, होते
हुये चंदननगर से नावदा पंथ होते हुये एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे।
भारी
वाहन प्रतिवंध एवं डायवर्सन
भारी
वाहन जैसे ट्रक, आयसर, 407
एवं लोडिंग का प्रतिबंध बड़ा गणपति एवं वीआईपी रोड़ पर प्रातः 8.00
बजे से रहेगा।
1. जो भारी वाहन फूटीकोठी तरफ से सुपर
कॉरीडोर जाना चाहते है वह चंदननगर नावदापंथ
होते हुये सुपर कॉरीडोर की ओर जा सकतें है।
2. इस प्रकार जो वाहन मरीमाता या उससे आगे
जाना चाहते वह चंदननगर, नावदापंथ, छोटा
बांगड़दा होते भैारासला एवं टाटा स्टील तरफ जा सकते हैं।
3. इसी प्रकार जो भारी वाहन मरीमाता
भौरासला तरफ से चंदन नगर फुटीकोठी, रेतीमण्डी
की ओर जाना चाहते है वह टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा, सुपर
कॉरीडोर, नावदपंथ से होकर चंदननगर से फूटीकोठी
होकर रिंगरोड जा एवं आ सकते है।
आम
जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार
वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।
No comments:
Post a Comment