Tuesday, April 2, 2019


· डॉक्टर दंपती से लूट करनें वालें दो आरोपी पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्तार।



·        आरोपियों ने एक सेंट्रो कार चुराकर दिया था घटना को अंजाम और एक मोबाइल दुकान पर भी किया था हाथ साफ।

·        आरोपियों के कब्जें से लूट के पैसों से खरीदी अपाचे बाइक हुई जप्त।

इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षैत्रांतर्गत दिनांक 25-26 जनवरी 2019 की दरम्यानी रात को वर्मा यूनियन हॉस्पीटल धार रोड़ इंदौर पर 4 अज्ञात लूटेरो  के व्दारा रात करीब 4 बजे डाक्टर दंपती के साथ लूट की घटना की गई थी। जिसमें आरोपियो व्दारा नगदी करीबन 50,000 रुपये एवं तीन अंगुठिया, दो सोने की एक डायमंड की एवं सोने की चेन, सोने के टाप्स, सोने के दो कड़े (चूडिया) जेवर लूट कर ले गये थे। फरियादी अश्विनी पिताश्रीरतनचंद वर्मा उम्र 52 वर्ष नि. 30 ए अम्बिकापुरी कालोनी इंदौर की रिपोर्ट पर थाना छत्रीपुरा पर अप क्र 25/19 धारा 392 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था। इसी रात थाना एरोड्रम क्षेत्र से सेंट्रो कार 88 मनुश्री कालोनी इंदौर से चोरी की गयी थी एवं एक मोबाईल की दुकान से भी मोबाईल चुराये गये थे। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, के व्दारा थाना छत्रीपुरा के संपत्ति संबंधी अपराधो की समीक्षा की गयी जिसमें लूट के उक्त अपराध की विवेचना के लिये कई बिंदू बताये गये एवं एरोड्रम थाना की चोरी गयी कार एवं मोबाईल चोरी के प्रकरणो को भी ध्यान में रखते हुए विवेचना करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी.के. तिवारी, के मार्गदर्शन में उक्त अज्ञात आरोपियो की धरपकड़ एवं माल की दस्तयाबी के लिये थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोषसिंह यादव को निर्देश दिये जिसके पालन में अज्ञात आरोपियो की पतारसी के दौरान ज्ञात हुआ की एक सेंट्रो कार में 4 अज्ञात लूटेरे आये तथा लूट की घटना की गयी घटना के कुछ घंटो मेंही सेंट्रो कार की पतारसी कर कार मालिक अंशुल जैन पिता राजेंद्र जैन नि. 88 मनुश्री कालोनी इंदौर से पुछताछ की तो बताया कि दिनांक 25 - 26 जनवरी की दरम्यानी रात तीन बजे घर के सामने 88 मनुश्री कालोनी एरोड्रम रोड़ इंदौर से कार चोरी हो गयी है चार अज्ञात बदमाश कार चोरी कर ले गये है सीसीटीवी फुटेज से जानकारी प्राप्त हुई।            
उक्त आरोपियो की पतारसी के लिये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के पालन में हरसंभव प्रयास किये गये। विवेचना के दौरान सेंट्रो कार को धार जिले के राजगढ बायपास से लावारिस हालत में जप्त की गयी एवं विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना चार बदमाश 1. हीरु पिता झेतू भील उम्र 28 वर्ष निवासी पहाडवा थाना जोबट, जिला अलीराजपुर,  2. महेंद्र पितानवलसिंह बामनिया भील नि. करचट थाना टांडा जिला धार,  3. अनिल पिता सोहबतसिंह भील नि. करचट थाना टांडा जिला धार, 4. सूरु उर्फ सुरेश पिता केकू भील बामनिया नि. करचट थाना टांडा जिला धार के व्दारा वारदात की गयी है। इन बदमाशो को पकड़ने के लिये 5 बार टीम जिला अलीराजपुर एवं जिला धार भेजी गयी बदमाशो की जानकारी उठायी गयी मुखबिर लगाये गये, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नही आ पा रहे थे।  
           इसी दौरान कल दिनांक 01.04.19 को18:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली की गंगवाल बस स्टेंड पर मुख्य आरोपी हीरु वारदात करने की नियत से आया हुआ है। उक्त सूचना पर थाना छत्रीपुरा के बल व्दारा गंगवाल बस स्टेंड की घेराबंदी की गयी मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के व्यक्ति को घेर कर पकड़ा तथा थाना लाकर कड़ाई से विस्तृत पुछताछ की गयी। जिसमें हीरु ने बताया कि घटना दिनांक से पूर्व, पत्नी के इलाज के लिये रिश्तेदार रवि पिता आनंदीलाल निवासी 133 माली मोहल्ला लाबरिया भेरु इंदौर के यहा आये थे मुझे पत्नी के इलाज एवं झगड़े के पैसे ससुराल में देने है, मेरे पास रुपये नही है। तब रवि व्दारा बताया गया था कि वर्मा यूनियन अस्पताल धार रोड इंदौर के डाक्टर के पास बहुत पैसा है इस पर मैंने अपने साथी 1. महेंद्र पिता नवलसिंह  भील बामनिया, निवासी करचट, थाना टांडा जिला धार, 2. अनिल उर्फ बाचरा पिता सोहबतसिंह बामनिया भील निवासी करचट थाना टांडा, 3. सुरु उर्फ सुरेश पिता केकू भील बामनिया करचट को बुला कर दिनांक 25 - 26.1.2019 की रात्री में थाना ऐरोड्रम से सेंट्रो कार चुराई थी तथा कार चुराने के बाद मोबाईल की दुकान से मोबाईल चुराये थे तथा वर्मा अस्पताल में उसी चुराईहुई कार से आकर लूट की वारदात की थी। जो आरोपियो व्दारा 62,500 रुपये नगद तथा तीन अंगुठिया, दो सोने की एक डायमंड की एवं सोने की चेन, सोने के टाप्स, सोने के दो कड़े (चूडिया) लूट करना बताया, आरोपी हीरु ने बताया कि लूट के 10 हजार रुपये रवि को दिये है इस पर आरोपी हीरू की निशादेही से आरोपी रवि को उसके निवास स्थानी माली मोहल्ला लाबरिया भेरु से कल दिनांक 01/04/19 को 22/30 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी हिरु की निशांदेही पर लूट के रुपयों से कुक्षी से खरीदी मोटर साईकिल अपाचे रवि के घर से और रवि की निशांदेही पर लूट के हिस्से में प्राप्त 10 हजार रुपये मे से 5 हजार रुपये रवि के घर लाबरिया भेरु से जप्त किये। दोनो आरोपियों से बाद पी.आर.पूछताछ कर जप्ती व अन्य आरोपियों की पतारसी की कार्यवाही की जावेगी । 

उक्त घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक एन एस डामोर, उपनिरीक्षक एसएस राजपूत, सउनि रामसिंह बघेल, सउनि एम.एल. लावरे, प्रआर. 1497 कुवरसिंह, प्रआर सुभाष पाराशर, आरक्षक प्रभूसिंह, आरक्षक शिवंशकर गावड़, आरक्षक मनोहर चौहान की भूमिका उल्लेखनीय है ।




कुखयात बदमाश लाखों की ब्राउन शुगर सहित पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त मे।




इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019- शहर में अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर की तस्करी करनें वालें असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री युसूफ कुरैशी के द्वारा शहर के सभी अधिकारियों को ब्राऊन शुगर बेचने वालों पर कार्यवाही करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गयें है। 
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक पुरूष चन्द्रगुप्त चौराहा हाईमास लाईट के पास   ब्राउन शुगर बेच रहा है मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर ने बताये हुलिया के पुरूष को घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पूछने पर कभी कुछ कभी कुछ बताता हिकमत अमली से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कौशल कोष्ठी पिता नंदकिशोर कोष्ठी उम्र 29 साल निवासी 35/5 परदेशीपुरा इन्दौर का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके बांए तरफ लोवर की जेब से एक प्लास्टीक की पन्नी मे ब्राउन कलर का पाउडर मादक पदार्थ ब्राउनशुगर मिली, ब्राऊनशुगर मादक पदार्थ को तोलते 25. ग्राम वजन की मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया , कुल 25 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 1,50,000 रूपये की मिली ।जिसपर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध अप.क्र. 236/19 ,धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
बदमाश कौशल पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगभग 2 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है बदमाश कौशल पर इन्दौर शहर के थाना परदेशीपुरा, लसूडिया, राजेन्द्र नगर, एरोड्रम, एम जी रोड थानो पर डकैती की योजना, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखना, अवैध वसूली, अवैध शराब रखना, मादक पदार्थ की तस्करी करने जैसे अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश कौशल से जप्त की गई ब्राउन शुगर के संबध में पूछताछ की जा रही है जिससे ब्राउन शुगर शहर मे उपलब्ध कराने वाले तस्करो की धड पकड की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-3 , श्री प्रशान्त चौबै एवं सी.एस.पी. श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर के उपनिरीक्षक जगदीश मालवीय, आर. 2036 महेन्द्र, आर 385 सुधीर कुमार, आर. 1948 अजीत यादव, आर.3315इमरतयादव, आर.1085 अर्पित  की भूमिका सराहनीय रही है ।



· 5 सदस्यीय महिला चोर गिरोह बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में


·        पांच महिला आरोपियों से चोरी किए कुल 05 सोने के मंगलसूत्र बरामद
·        पांचों आरोपियान से बरामद किए  सोने की कुल कीमत  2,50,000 से भी ज्यादा  है।
·        इंदौर के विभिन्न मंदिरों में जाकर करती थी श्रद्धालु  महिलाओं के मंगल सूत्र व चैन चुराने का काम।
·        श्रद्धालु महिलाओं की कतार में शामिल होकर पूजा पाठ कराने में सहयोगी  बनकर करती थी वारदात।
·        भीड़भाड़ वाले मंदिरों में विशेष त्योहारों पर श्रद्धालु महिलाओं को बनाती थी अपना शिकार।

इंदौर - 02 अप्रेल 2019- शहर में अपराधों की रोकथाम करने हेतु  दृढ़ संकल्पित इंदौर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 3) डॉ प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इंद्रमणि पटेल तथा उनकी टीम द्वारा महिलाओ के गले से सोने के मंगलसूत्र व चैन चोरी करने वाली 5 महिलाओं के गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 30/3/2019 को फरियादी राखी दीपक चुड़ैला निवासी बाणगंगा व 4 अन्य महिलाओं द्वारा थाने आकर रिपोर्ट किया कि वे बाबुपराग का भट्टा शिव मंदिर वाली गली बाणगंगा में दशा माता की पूजा कर रही थी तभी भीड़ भाड़ में कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनके गले का मंगल सूत्र चोरी कर लिया। सूचना पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया व फरियादियों द्वारा बताए गए हुलिये की महिलाओं की तलाश शुरू की गई।
दिनांक 01/04/2019 को पुलिस को  सूचना प्राप्त हुई कि उक्त संदेही महिलाएं बाणगंगा  नाग मंदिर पर फिर से कोई अपराध करने की फिराक में बैठी है। सूचना पर रवाना होकर संदेही महिलाओं को थाने लाया गया जिनसे गहन पूछताछ के बाद उनोहने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी करना कबूल कर उक्त प्रकरण में चोरी किये गए पांच मंगलसूत्र कीमती लगभग 250000 रुपए बरामद कराया।
पकड़ी गयी आरोपी महिलाओं का विवरण-----
 (1) ममता पति संजय लौंडे उम्र 32 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से मंगल सूत्र रानी हार जैसा बरामद।

(2) रोहिणी पति विजय हतागले उम्र 38 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।

(3) सोनी पति वीरेंद्र हतागले उम्र 35 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।

(4) साधना पति बाजीराव हतागले उम्र21 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।

 (5) पूर्णिमा पिता किशोर सट्टे उम्र 21 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।

आरोपियो से इस तरह  पूर्व में मंदिरों में हुई चोरी की पूछताछ की जा रही है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री इंद्रमणि पटेल , उ नि श्रद्धा सिंह,  उ नि निधि मित्तल, स ऊ नि राजेश सोहनी, स ऊ नि दिनेश त्रिपाठी,  महिला आरक्षक रेणुका, रवीना, सपना, रुचि, नलिनी,  आरक्षक विक्रम सिंह,  आरक्षक हीरामणि, आर राजीव, आर मालाराम, आर सुनील, आर प्रदीप, आर भूपेंद्र, आरक्षक सौरभ आर रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




आयोग के निर्देशों में कढ़ाई से चेकिंग में क्षिप्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही चेकिंग के दौरान जब्त किए लाखो रुपये



इंदौर- दिनांक- 02 अप्रैल 2019 - आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के मार्गदर्शन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सूरज वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देहात श्री धर्मराज मीणा के नेतृत्व एवं श्री मान सिंह परमार  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सांवेर के मार्गदर्शन में क्षिप्रा पुलिस द्वारा आज प्रातः बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में 5 लाख 60 हजार  रुपए बुलेरो नम्बर mp 08  ca 3537 के मालिक मनोहर मीना एवं भगवान सिंह ,हर्स्वरूप निवासी मक्सी देवास से जप्त किए गए एफएसटी 3 के प्रभारी श्री बामने  द्वारा कार्रवाई की जा रही है उपरोक्त कार्य मैं चेकींग अधिकारी उनि  जितेन्द्र  एवं उनकी टीम की सरहनीय भुमिका रही



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 241 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 241 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

80 आदतन व 81 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 80 आदतन व 81 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

31 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 126 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 31 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 126 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा मल्हारगंज से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 74 सुखदेव नगर एरोड्रम निवासी योगेश पिता जयंतीलाल सालेचा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ कालोनी राधाकृष्ण मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 224 धर्मराज कालोनी निवासी जितेंद्र पिता जगदीश बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेंसे 1250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 वक्रतुंड नगर खजराना निवासी आदर्श पिता शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 270 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोनेक्स टाउनशिप कालोनी की गुमटी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 163 अशोक नगर थाना एरोड्रम निवासी उत्तम पिता राजाराम ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 65 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मशाला बैरवा धर्मशाला के पास परदेशीपुरा से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, 113/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी सफीक पिता मो उमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यु इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी महेश पिता चुन्नीलाल और 279/4 जगजीवनराम नगर निवासी सुरज पिता विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 बोतल व 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 कों 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लिम्बोदी नई बस्ती इंदौर निवासी लीलाबाई पति मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये ंकीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवदानी मंदिर सिलीकान सिटी के पीछे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,ग्राम माचला सरकारी स्कुल के पास निवासी आकाश पिता कल्लु मठोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये ंकीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी फर्नीचर के सामनें जवाहर मार्ग पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 163 नार्थ कमाटीपुरा निवासी अतुल पिता शकंर गौंड को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृष्णपुरा छत्री के पीछे नालें के किनारें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, काछी मोहल्ला निवासी सजंय पिता पुरनमल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से एक अवैध गणासा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नील कमल टाकीज के सामनें आर एस भंडारी मार्ग से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 514 रूस्तम का बगीचा अन्नपुर्णा माता मंदिर के पास इंदौर निवासी अमित पिता बाल किशन महोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार मेडीकेयर हास्पीटल के पास पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, देवी इंद्रा नगर मंडी के पास पलासिया निवासी मनीष पिता चुन्नीलाल विदोनें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी खाली मैदान मालवीय नगर और कृष्णा दुध दही भंडार के पास भमौरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 36/10 मेघदुत नगर लार्ड कृष्णा स्कुल के पास इन्दौर निवासी नमन पिता गोपाल पंवार और 162 अंजली नगर बडी भमौरी नगरनिवासी राहुल पिता अशोक गायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिद्धीविनायक हास्पीटल के पास सर्विस रोड और झलारिया मेन रोड एमआर 10 कट के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, महिंद्रा शोरूम के पीछे स्कीम न 78 इदांैर निवासी भवंरलाल पिता बिहारीलाल पालीवाल और भीकमराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2019-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास कनाडिया ब्रिज के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गली न 3 हबीब कालोनी खजराना निवासी मो जाकीर पिता मो चांद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिसथाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रोड भंडारी ब्रिज के नीचें से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कब्रस्तान मसानिया जीवन की फेल निवासी इरफान पिता अहमद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।