Saturday, May 14, 2011

०५ आदतन, २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ३२ गिरफ्तारी व ६३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ मई २०११ को ०४ स्थायी, ३२ गिरफ्तारी व ६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १४ मई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा व क्राईम ब्रांच द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १९/१७ डी सुदामानगर इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही सुदामानगर इंदौर निवासी अषोक पिता मांगीलाल माहेष्वरी (४४) तथा १३३ अम्बिकापुरी एक्सटेंषन इंदौर निवासी अषोक पिता अमरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०५ मोबाईल फोन, ०१ लेंडलाईन फोन, ८८२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व ४ क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ मई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता चांदमल सिलावट को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३८४ रूपये कीमत की ९६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को १०.३० बजे ग्राम कछालिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को ०८.४५ बजे पड़ाव चौराहा हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नई आबादी हातोद निवासी प्रेमनारायण पिता किषोरीलाल चौकसे (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को १२.१५ बजे बगोदा रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले धन्नड़ निवासी विक्की पिता बाबूलाल राठौर (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को १६.०० बजे रेणुका टेकरी के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नई असरावद बुजुर्ग निवासी षिवाजीराव पिता बलदेव कुमेर (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १४ मई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी विनोद पिता रामपाल (३२) तथा शांतीनगर इंदौर निवासी रूपेष पिता संतोष सेंगर (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ कटार बरामद की गई।
              पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ मई २०११ को ११.०० बजे रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ब्रज विहार कॉलोनी इंदौर निवासी गोलू उर्फ गोपाल पिता नितिन सोनी (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।