Saturday, April 18, 2020

इस चुनौतीपूर्ण समय में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है हौसला अफजाई


·      

·        डीआईजी इंदौर ने खजराना के संवंदनशील क्षेत्रों का दौरा करते समय, मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहें दो आरक्षकों को दिया एक-एक हजार रू. का नगद ईनाम


इन्दौर दिनांक 18 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति से निपटने हेतु, इन्दौर पलिस द्वारा लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है।

                उक्त लाॅक डाउन आदेश के पालन हेतु पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटी व व्यवस्थाओं का डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वे इस बीमारी के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील थाना खजराना क्षेत्र में पहुंचे और वहां पर लोगों द्वारा लाॅक डाउन का पालन किया जा रहा है कि नहीं और पुलिस द्वारा किस प्रकार उसका पालन करवाया जा रहा हैं, जाना। इस दौरान वे क्षेत्र के विभिन्न पाईंट्स पर गये तो एक र्पाइंट पर बड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने वाले आरक्षकों 3794 दीपेन्द्र एवं आर. 1323 गौतम को गाड़ी से उतरकर, पूरी संवेदनशीलता एवं सर्तकता के साथ अच्छी तरह से ड्यूटी करने के लिये शाबासी दी और उन्हे 1000-1000 रू. के नगद ईनाम से पुरस्कृत कर, उनका हौसला बढ़ाया गया।

आईजी एवं डीआईजी इंदौर ने किया आजाद नगर के संवंदनशील क्षेत्रों का दौरा,



·  
·        संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के बीच पुहंच बढ़ाया उनका हौसला

इन्दौर दिनांक 18 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रहे है। आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं डीआईजी इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सख्ती व समझाईश के साथ उक्त लाॅक डाउन का पालन करवाया जा रहा है।

                कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आज आईजी एवं डीआईजी इंदौर आजाद नगर क्षेत्र में पहुंच कर, वहां की तंग गलियों व कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया गया और वहां पर कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेटिंग आदि चैक किये एवं लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये गये।
                इस दौरान वे आजाद नगर थाने एवं विभिन्न पाईंट्स पर गये तथा वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियांे के बीच पहुंच उनसे उनकी ड्यूटी व समस्याओं के साथ ही उनके स्वास्थ्य के संबंध में भी चंर्चा की और अपना ध्यान रखतें हुए सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिये गयें और सभी का मनोबल बढ़ातें हुए कहा कि, इंदौर पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है, हम सभी इस महामारी से लड़ाई में जरूर जीतेगें।

इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिये, इंदौर पुलिस द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर किये जा रहे पूर्ण प्रयास डीआईजी इंदौर द्वारा कलेक्टर इंदौर के साथ दौरा कर लिया, व्यवस्थाओं का जायजा




इन्दौर दिनांक 18 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, सभी प्रशासन, पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग जनहित में इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे है और इसे हराने के लिये दिन-रात एक कर रहे है। इसी के तहत आज पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह के साथ राबर्ट नर्सिंग होम में स्थापित किये जाने वाले कोविड केयर सेंटर का दौरा किया गया। वहां की व्यवस्थाओं को देखा और उसके लिये जरूरी आवश्यक संसाधनों आदि कें संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं के साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

                इसके पश्चात उक्त अधिकारीगण कार्पोरेट हाउस स्थित कोविड केयर कलेक्टर हेल्प लाईन सेंटर पर भी पहुंचे और वहां लोगों की समस्याओं के निदान एवं उनकी सुविधाओं हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर, वहां संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।




कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों के लिये मास्क, सैनिटाइज़र उपलब्ध करवाने वाले Mr. Naeemuddin qureshi को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 17-04-2020

 Mr.Naeemuddin Qureshi


Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.


               वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, Mr. Naeemuddin qureshi द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को 200 लीटर सैनिटाइज़र तथा 2000 मास्क उपलब्ध करवाये हैं।

 Mr. Naeemuddin qureshi ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन  योद्धाओं के प्रति हमारा भी कुछ कर्तव्य हैं। वर्तमान में कठिन ड्यूटी के दौरान समाज के इन रक्षकों की सुरक्षा के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में Mr. Naeemuddin qureshi  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




आईजी, डीआईजी ने लाॅकडाउन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से चर्चा कर, उनकी सुविधा हेतु वितरित की हाॅट वाॅटर बाॅटल


·      
·        इस चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस व जनता के सहयोग के लिये आगे आ रहे है समाजजन

इन्दौर दिनांक 18 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रहे है। इन कोरोना फाईटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा एवं इस बीमारी से बचाव तथा सुविधाओं का ध्यान रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निरंतर रूप से इन्दौर पुलिस का मनोबल बढ़ाया जा रहा है।
                इसी कड़ी में आज पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, शहर के व्हाईट चर्च चैराहे पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के पास पहुँच कर, उनसे ड्यूटी व समस्याओं आदि के संबंध में चर्चा की और उन्हें गर्म पानी व पेय पदार्थो के लिये हाॅट वाॅटर बाॅटल भी दी गयी।साथ ही उन्होनें कहा कि, इस जंग को हम सभी को मिलकर लड़ना है, इसलिये हर व्यक्ति अपने आप में महत्वपूर्ण है। अतः अपना ध्यान रखें व सावधानी पूर्वक ड्यूटी करें।
                 
                इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ की कई समाजजन भी जनताहित में पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का हार्दिक स्वागत करती है।






'ये सफर बहुत हैं कठिन मगर, ना उदास हो मेरे हमसफर' गीत से डीएसपी श्री अजीत सिंह चौहान ने किया, इंदौर पुलिस में एक नये उत्साह का संचार




इन्दौर दिनांक 18 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये 'गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे'  कर्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातें आदि आपस में साझा कर रहे हैं।

                इस कड़ी में आज उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा 'ये सफर बहुत हैं कठिन मगर, ना उदास हो मेरे हमसफर'  गीत सुनाया, जिसके माध्यम से उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि, ये कोरोना महामारी के विरूद्ध जो हमारी लड़ाई हैं, भले ही कठिन हो, लेकिन हम सभी एकजुटता एवं सकारात्मकता के साथ अपना उत्साह बनाये रखते हुए लड़गें तो हम जरूर जीतेंगे।

                उक्त सकारात्मकता से भरा गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा डीएसपी श्री अजीत सिंह की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसी के साथ ही आईजी सर द्वारा कोरोना से संक्रमित हुए अधिकारी/कर्मचारियों के बारें में चर्चा करते हुए, सभी को सावधानी पूर्वक रहने तथा अपने को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई। उन्होंने सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए "GET WELL SOON" के नारे लगाए गए जिन्हें सभी पुलिसकर्मियों द्वारा दोहराया गया।

इन्दौर पुलिस की मालवाहक वाहन संचालकों/चालकों से अपील- न करें अपने वाहनों में यात्रीगणों का परिवहन, अन्यथा की जायेगी वैधानिक कार्यवाही



इंदौर- दिनांक 18 अप्रेल 2020- वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण में इन्दौर शहर में लगातार वृद्वि हो रही है। सूचनाओं के अनुसार लाकडाउन-2 में इन्दौर एवं इन्दौर के बाहर के लोगो का लगातार आवागमन इन्दौर में तथा इन्दौर के बाहर ट्रकों के माध्यम से कर रहें है। इस पर नियंत्रण के लिये पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने आॅल इन्डिया, मध्य प्रदेश एवं इन्दौर ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री विजय कालरा, श्री चतरसिंह भाटी, श्री राकेश तिवारी, श्री चम्पालाल मुकाती, के साथ आज पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईजी sir व डीआईजी sir ने मालयान के संचालन के संबंध में निम्नानुसार निर्देश दिये गये-

·        राष्ट्रीय परमिट मालयान में चालक-दो, क्लीनर-एक मौजूद रहेंगे।
·        राज्यस्तरीय परमिट मालयान में चालक-एक, क्लीनर-एक मौजूद रहेंगे।
·        इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के यात्री चैकिंग के दौरान पाये जाते है तो उनके ट्रक/वाहन को जप्त किया जायेगा।
·        एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि अपने समस्त ट्रान्सपोर्ट मालिक एवं चालक को उपरोक्त निर्देश बताने का कष्ट करें।
·        समस्त ट्रक आनर्स एवं चालक/परिचालक से अनुरोध है कि अपने मालयान में किसी भी प्रकार से अन्य व्यक्ति को न ही इन्दौर से अन्दर लाये एवं न ही बाहर ले जाये।

इंदौर पुलिस व्दारा जनहित में जारी



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को, 03 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को 4.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा वाईन शाँप के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, स्किम नं. 51 बांगड़दा रोड इंदौर निवासी कमल , 217 वेकेटेश विहार इंदौर निवासी रोहित पिता उमेश सिंह चैहान, स्थाई पता ग्राम डाडो पोस्ट रोकडी तह. करछना जिला इलाहाबाद उ.प्र. हाल मुकाम 123 नरसिंह की चाल इंदौर निवासी रामराज पिता उदयराज, 215 कबीट खेडी इंदौर निवासी दीपक पिता सहदेव खण्डारे, 97 विजय नगर निवासी दीपु पिता गुलाबसिंह ठाकुर 114 वेंकटेश विहार इंदौर निवासी शुभम पिता दरयाव सिंह सिसौदिया तथा राकेश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 226 पेटी अंग्रेजी व देशी अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 सर्विस रोड कृष्ण वाटिका के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, भाग्य लक्ष्मी कालोनी इंदौर निवासी संदीप डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 51 खेंत इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम बीजुरी जिला जहानाबाद उ.प्र हाल मुकाम न्यू दुर्गा नगर बाण्गंगा निवासी शिव गोपाल, 133 शुभम पैलेस इंदौर निवासी शभुनाथ यादव और 78 सदर बाजार जिला जबलपुर हाल मुकाम 155 गरीब नबाज कालोनी छोटा बांगडदा रोड इंदौर निवासी प्रकाश पटेल ,1283 नन्दन नगर धार रोड निवासी हेमन्त शिमले तथा 198 शुभम पैलेस स्कीम नं. 51 के पास निवासी सुरेन्द्र रघुवंशी उर्फ कल्लन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम्बाचन्दन तालाब रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, नयापुरा कटकटखेडी निवासी विनय और जयप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को 2.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान जामली इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम घटिया जनेह जिला रीवा निवासी दिनेश पांडे और गवली पलासिया निवासी आशीष पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।