इन्दौर दिनांक 18 अप्रैल 2020
- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस
विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को
ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के
मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये 'गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे
हरायेंगे' कर्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत
प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये
रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातें
आदि आपस में साझा कर रहे हैं।
इस कड़ी
में आज उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा 'ये सफर बहुत हैं कठिन मगर, ना उदास हो मेरे हमसफर' गीत सुनाया, जिसके माध्यम से
उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि, ये कोरोना
महामारी के विरूद्ध जो हमारी लड़ाई हैं, भले ही
कठिन हो, लेकिन हम सभी एकजुटता एवं सकारात्मकता के
साथ अपना उत्साह बनाये रखते हुए लड़गें तो हम जरूर जीतेंगे।
उक्त सकारात्मकता से भरा गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक
इंदौर द्वारा डीएसपी श्री अजीत सिंह की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसी
के साथ ही आईजी सर द्वारा कोरोना से संक्रमित हुए अधिकारी/कर्मचारियों के बारें
में चर्चा करते हुए, सभी को सावधानी पूर्वक रहने तथा अपने
को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई। उन्होंने सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के अच्छे
स्वास्थ्य की कामना करते हुए "GET WELL SOON" के नारे लगाए गए जिन्हें सभी पुलिसकर्मियों द्वारा दोहराया गया।
No comments:
Post a Comment