·
·
इस चुनौतीपूर्ण
समय में पुलिस व जनता के सहयोग के लिये आगे आ रहे है समाजजन
इन्दौर दिनांक 18 अप्रेल 2020
- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते
हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु,
इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए
अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से
वीर योद्धाओं की तरह लड़ रहे है। इन कोरोना फाईटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा एवं
इस बीमारी से बचाव तथा सुविधाओं का ध्यान रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निरंतर रूप से इन्दौर पुलिस का मनोबल बढ़ाया जा
रहा है।
इसी कड़ी
में आज पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, शहर के
व्हाईट चर्च चैराहे पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के पास पहुँच कर, उनसे ड्यूटी व समस्याओं आदि के संबंध में चर्चा की और उन्हें
गर्म पानी व पेय पदार्थो के लिये हाॅट वाॅटर बाॅटल भी दी गयी।साथ ही उन्होनें कहा
कि, इस जंग को हम सभी को मिलकर लड़ना है, इसलिये हर व्यक्ति अपने आप में महत्वपूर्ण है। अतः अपना ध्यान
रखें व सावधानी पूर्वक ड्यूटी करें।
इस
मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ की कई समाजजन भी जनताहित में पुलिस को अपना सहयोग दे
रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का
हार्दिक स्वागत करती है।
No comments:
Post a Comment