Friday, April 6, 2018

युवकों के कैमरें किरायें पर लेकर फरार होनें वाली गैग के 3 सदस्य पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में आरोपियों से 15 फोटोग्राफी कैमरे जप्त



इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2018- शहर मे बेरोजगार युवकों को पैसो व नौकरी का लालच देकर धोखाधडी करनें वाले आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रंशात चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा बेरोजगार युवको से कैमरे किरायें पर लेकर फरार होने वाली गैग को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर पर सूचना प्राप्त हुइ थी कि गैंग के लोग बेराजगार युवको को अपने जाल मे फसाकर कैमरा किरायें पर लेने के नाम पर उनसे कैमरा खरीदवाकर, उसे किरायें पर लेकर फरार हो जातें है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना आजाद नगर पर अपराध क्र. 134/18 धारा 406 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुईकि आकिब शेख निवासी आजाद नगर के युवको के कैमरे किरायें पर लेकर फरार हों जाता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आकिब शेख को पकडा गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने कैमरा अपने रिश्तेदार के माध्यम से ओएलएक्स पर बेच दिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जें से 15 कैमरे जप्त कियें गयें है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कें अन्य साथी 2. तनवीर पिता इरफान शेख 3. फरहान पिता सैयद शेख को पकडा गया है। पुलिस पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि युवकों को झांसे मे फसाकर कैमरे के किरायें का लालच देकर उन युवकों से कैमरे खरीदवाकर एक माह का किराया 400-500 रूपयें देकर कैमरा लेकर गायब हो जातें थें। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना विजय नगर, एमआईजी, परदेशीपुरा, अन्नपुर्णा, चदंन नगर, आजाद नगर, सराफा व चदंन नगर में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है, जिसमें और कैमरे बरामद होंने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद दिक्षीत, सउनि महेश तिवारी, आर 3238 विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।


नशीली दवाईया सप्लाई करनें वाले गिरोह के 9 सदस्य पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में , आरोपियो के कब्जे से 03 लाख से अधिक प्रतिबंधित अल्प्राझोलम टेबलेट बरामद




इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थो व नशीली दवाईयों की तस्करी करनें वाले ंआरोपियों की धरपकड कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                उक्त निर्देश के तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चदंन नगर टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे आरापियों पर सतत्‌ निगाह रखी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना चदंन नगर मे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कुल 4 प्रकरणों में 09 लोगो को अल्प्राझोलम की बिक्री व सप्लाय करने के मामले मेंगिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. पवन पिता जगदीश निवासी गंगा नगर इंदौर  2. मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद इस्माईल निवासी मल्हारगंज जिंसी इंदौर  3. वसीम खान पिता रफीक खान निवासी स्कीम 71 इंदौर  4. भीम उर्फ जितेन्द्र पिता बाबूलाल  निवासी नंदन नगर इंदौर 5. जितेन्द्र निवासी इंदौर 6. हेमंत निवासी उज्जैन  7. निलेश  निवासी नागपुर महाराष्ट्र 8. हेमंत  पिता ललित  निवासी ग्वालियर 9. मोनू  पिता अरविन्द निवासी जवाहर कालोनी ग्वालियर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों कब्जें से कुल 03 लाख 15 हजार 371 नशीली टेबलेट्‌स जप्त की जा चुकी है। पुलिस पुछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि अल्प्राझोलम टेबलेट्‌स की एमआरपी 34 रूपये है किंतु यह नशे की गिरफ्त में आये लोगो को 100 रूपये प्रति पत्ता अर्थात 15 टेबलेट्‌स की कीमत पर उपलब्ध करातें थें। इस प्रकार जप्तशुदा अल्प्राझोलम की कीमत 21 लाख रूपये से अधिक आंकी गयी है। पकड़े गये आरोपियों का नेटवर्क महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के अन्य शहरो से जुडा हुआ है, गिरफ्तारसुदा व्यक्तियों में से एक आरोपी नागपुर, एक उज्जैन व दो आरोपी ग्वालियर के है जो कि नई पीढी के युवकों को नशे की लतलगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गये तस्करो के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। तीन मेडीकल स्टोर संचालक मोहम्मद फारूख, वसीम, पवन व एक अन्य आरोपी भीम उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तारी के उपरांत जेल भेजा जा चुका है शेष आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिनसे पुछताछ जारी है। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमें जल्द ही और भी सफलता मिलने की संभावना है।                              
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि.विशाल यादव, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव,  उनि. अक्षय खडिया, उनि.हरि सिंह सनोडिया सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, अरविन्द सिंह, विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।



महिला को परेशान करनें वाला लांड्री बॉय, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, की मेरा पुर्व परिचित पीयूष मालवीय मोबाईल नंबर 9111888843, 9977275603 को पिछलें 04 साल जानती हु। पहले में जंजीरवाला चौराहे पर मैं स्पा में काम करती थी वहॉ पर पियुष मालवीय लॉड्री के कपडें लेने आता था, इसके बाद अक्सर पीयूष मालवीय मुझें रोंक कर मुझसें बदतमीजी करता था और कॉल कर परेशान कर रहा है। इसी कारण सें मेरे द्वारा स्पा का काम छोडकर खुद का कैफे चलाने लगी, पीयूष  इसके बाद भी अपनी हरकतों सें बाज नही आ रहा था साथ ही मेरे चरित्र को लेकर मेरे परिवार को अश्लील बातें करने लगा और मुझसें 2,50,000/- रू की मांग कर रहा है नही देने पर मुझें जान सें मारने की धमकी भी देता है। अगर पैसा नही दे रही है तो तु मुझसें शादी कर, पीयूष मालवीय ने मेरी बडी बहन सें राखी बंधवाई है ताकि पीयूष मालवीय मेरे संपर्क में रहें, पीयूष मालवीय वर्तमान में मेरी बहन और मेरी मॉ को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है।
उक्त आवेदन पर, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक पीयूष पिता संतोष मालवीय उम्र 27 साल निवासी 27 अजय बाग कॉलोनी मुसाखेडी इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना कनाडिया के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक पीयूष नें पुछताछ में बताया की मैं वर्तमान में ऑन लाईन लॉड्री का काम करता हुॅ मै आवेदिका को पिछलें 04 साल सें जानता हु पुर्व में जंजीरवाला चौराहे पर आवेदिका सें मेरी पहचान हुई थी ।



जानलेवा हमला करने वाले 11 आरोपी अपने नाबालिक साथी के साथ पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018-  दिनांक 05.04.18 को फरियादी संतोष पिता भुरालाल बघेल उम्र 24 साल नि. संजय कालोनी राजगढ हाल ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आज रात के करीबन 10.30 बजे हथियारों से लैश होकर दर्जनभर अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसो के लेनदेन को लेकर मुझे व मेरे दोस्त लोकेश को जान से मारने की नीयत से मारपीट की। जिसमें लोकेश अस्पताल में भर्ती होकर इलाजरत है। उक्त सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 159/18 धारा 307, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए, घटना का पर्दाफाश आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारीद्वाराकपुरी देवेन्द्रकुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर फरियादी को जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले आरोपीगण 1. जगदीश उर्फ जग्गा पिता देवीलाल प्रजापत उम्र 31 साल नि. प्रजापत नगर इंदौर 2. दिलीप उर्फ पप्पू पिता देवीलाल जमरे उम्र 22 साल नि. आस्था पैलेस इंदौर 3. कृष्णा चौहान पिता जगदीश चौहान उम्र 19 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर 4. विजय पिता मोहन सोलंकी उम्र 19 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर 5. मुकेश पिता प्रताप चौहान उम्र 19 साल नि. ऋषि विहार कालोनी इंदौर 6. नितिन पिता महेश कोटे उम्र 19 साल नि. गुरुशंकर इंदौर 7. देवराज तायडे पिता अरुण तायडे उम्र 22 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर 8. कुंवर चौहान पिता जगदीश चौहान उम्र 21 साल नि. ऋषि पैलेस, 9. अमन सोंलकी पिता मोहन सोलंकी उम्र 20 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी 10. रोहन सोलंकी पिता मोहन सोलंकी उम्र 22 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी व 11. हेमंत पिता महेश सोलंकी उम्र 22 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर तथा एक अन्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण से घटना मेप्रयुक्त एक धारदार लंबा चाकू व एक धारदार गुप्ती जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से सघन पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार, उनि औंकार सिंह कुशवाह, उनि वाय. एस. रघुवंशी, उनि आर. आर. वास्कले, प्रआ. कमल शोलंकी, आर. तन्मय तोमर, आर. राजाराम, आऱ. गौरव, आऱ. भूपेन्द्र, आऱ. धर्मेन्द्र तथा आर. कृष्णचंद्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



नकबजनी करने वाले तीन शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे, आरोपियों के कब्जे से चुराये गये 07 मोबाइल फोन बरामद



इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में .चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे कृत्यों में लिप्त बदमाशों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे नकबजनी एवं मोबाईल चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही थी जिसके आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच द्वारा अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे तीन व्यक्ति कुछ मोबाईल बेचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते संदिग्धों- (1) शुभम्‌ पिता छगांलाल निवासी राधा गोविंद का बगीचा रावजी वाजार इंदौर, (2) कैलाश पिता सुयश साहू उम्र 24 साल निवासी जग्गा का बगीचा जूनी इंदौर तथा (3) कृष्णा पिता स्व. रामकिशोर कोरी निवासी राधा गोविंद का बगीचा जूनी इंदौर को पकङा गया, जिनसे पास पाये गये तीनों मोबाईल के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सात मोबाईल सिंधी कालोनी क्षेत्र से चुराये गये थे, जिसमे से कुछ मोबाईल शुभम, कैलाश और कन्हैया ने आपस मे बांट लिये थे, बचे हुये तीन मोबाईल लेकर आरोपियों का साथी रवि लेकर चला गया था।
आरोपी शुभम्‌ ने पूछताछ में बताया कि वह हम्माली का काम करता है एवं राधा गोविंद का बगीचा रावजी बाजार इंदौर में रहता है। पूर्व मे भी आरोपी शुभम्‌ ने थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र के सियागंज में एक दुकान से शटर तोड़कर करीबन डेढ लाख रुपये की चोरी की थी तब उक्त प्रकरण में उसे चोरी के अपराधों में जेल में निरूद्ध किया गया था, तत्समय सात माह तक आरोपी सेन्ट्रल जेल इंदौर मे रहा था। आरोपी कैलाश सब्जी बेचने का काम करता है तथा आरोपी कृष्णा हम्माली का काम करता है। आरोपीगण शुभम्‌, कृष्णा व कैलाश आपस में परस्पर दोस्त है।
आरोपियों ने बताया कि वह वारदात वाले दिन शाम को शुभम, कैलाश, कृष्णा, रवि उर्फ करन उर्फ पद्दी के साथ रेल्वे लाईन राधा गोविंद का बगीचे पर मिले थे जहांइन्होंने ने शराब पी एवं बाद में ये सभी सिंधी कालोनी में घूमने चले गये थे तो इनको एक दुकान की खिड़की खुली दिखी फिर आपस में आरोंपियों ने प्लान करके इस खिडकी को तोड कर उस दुकान में रखे सात मोबाईल चुरा लिये थे और आरोपी कैलाद्गा खिड़की के पास खड़ा होकर आने जाने वालों पर नजर रखे हुये था। क्षेत्र में अंवाछनीय तत्वों की हलचल होते देख पास ही बिल्डिंग मे से एक व्यक्ति ने आवाज लगाई तो यह चारों वहां से भाग निकले और बाद मे अपने अपने घर चले गये थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्ता किया गया है, जिनसे इंदौर शहर में की गयी अन्य वारदातों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 34 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेस कॉम्पलेक्स के पास अयोध्यापुरी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, इब्राहिम खान पिता सरफराज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1360 रूपयें नगदी व सट्‌्‌्‌्‌्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 18.30 बजें, देशी शराब दुकान के पास बंगाली चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ओमप्रकाश सेनपिता बद्रीलाल सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2350 रूपयें नगदी व सट्‌्‌्‌्‌्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 03.35 बजें, इमली वाली गली जल्ला कालोनी खजराना से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सलीम पिता जियाउद्‌दीन, सद्‌दाम पिता शेख कालू तथा इमरान पिता शेख हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हार मोहल्ला गली नगर निगम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 42 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी गोपाल पिता संजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयीकार्यवाही -

03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 16.30बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पीछे देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गणेश मार्ग देपालपुर निवासी महेन्द्र पिता सुरेशचंद्र तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌्‌्‌्‌्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 147 पवनपुरी कालोनी पालदा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता गंगाराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1265 रू. कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2018 को 17.00 बजें, ग्राम काई एवं ग्राम फरकोदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम काई निवासी भारतसिंह पिता परमानंद कलौता एवं ग्राम फरकोदा निवासी देवनारायण पिता नागूलाल नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से2100 रू. कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2018- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल  2018 को 02.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, किदवर मार्ग देपालपुर निवासी फारूख उर्फ उमर पिता जुम्मा खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय कारतूस के जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।