Friday, April 6, 2018

नशीली दवाईया सप्लाई करनें वाले गिरोह के 9 सदस्य पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में , आरोपियो के कब्जे से 03 लाख से अधिक प्रतिबंधित अल्प्राझोलम टेबलेट बरामद




इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थो व नशीली दवाईयों की तस्करी करनें वाले ंआरोपियों की धरपकड कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                उक्त निर्देश के तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चदंन नगर टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे आरापियों पर सतत्‌ निगाह रखी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना चदंन नगर मे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कुल 4 प्रकरणों में 09 लोगो को अल्प्राझोलम की बिक्री व सप्लाय करने के मामले मेंगिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. पवन पिता जगदीश निवासी गंगा नगर इंदौर  2. मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद इस्माईल निवासी मल्हारगंज जिंसी इंदौर  3. वसीम खान पिता रफीक खान निवासी स्कीम 71 इंदौर  4. भीम उर्फ जितेन्द्र पिता बाबूलाल  निवासी नंदन नगर इंदौर 5. जितेन्द्र निवासी इंदौर 6. हेमंत निवासी उज्जैन  7. निलेश  निवासी नागपुर महाराष्ट्र 8. हेमंत  पिता ललित  निवासी ग्वालियर 9. मोनू  पिता अरविन्द निवासी जवाहर कालोनी ग्वालियर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों कब्जें से कुल 03 लाख 15 हजार 371 नशीली टेबलेट्‌स जप्त की जा चुकी है। पुलिस पुछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि अल्प्राझोलम टेबलेट्‌स की एमआरपी 34 रूपये है किंतु यह नशे की गिरफ्त में आये लोगो को 100 रूपये प्रति पत्ता अर्थात 15 टेबलेट्‌स की कीमत पर उपलब्ध करातें थें। इस प्रकार जप्तशुदा अल्प्राझोलम की कीमत 21 लाख रूपये से अधिक आंकी गयी है। पकड़े गये आरोपियों का नेटवर्क महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के अन्य शहरो से जुडा हुआ है, गिरफ्तारसुदा व्यक्तियों में से एक आरोपी नागपुर, एक उज्जैन व दो आरोपी ग्वालियर के है जो कि नई पीढी के युवकों को नशे की लतलगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गये तस्करो के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। तीन मेडीकल स्टोर संचालक मोहम्मद फारूख, वसीम, पवन व एक अन्य आरोपी भीम उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तारी के उपरांत जेल भेजा जा चुका है शेष आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिनसे पुछताछ जारी है। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमें जल्द ही और भी सफलता मिलने की संभावना है।                              
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि.विशाल यादव, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव,  उनि. अक्षय खडिया, उनि.हरि सिंह सनोडिया सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, अरविन्द सिंह, विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment