इन्दौर-
दिनांक 06 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें
संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार
के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस
थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत
किया जिसमें बताया कि, की मेरा पुर्व परिचित पीयूष मालवीय मोबाईल नंबर
9111888843, 9977275603 को पिछलें 04 साल जानती हु।
पहले में जंजीरवाला चौराहे पर मैं स्पा में काम करती थी वहॉ पर पियुष मालवीय
लॉड्री के कपडें लेने आता था, इसके बाद अक्सर पीयूष मालवीय मुझें
रोंक कर मुझसें बदतमीजी करता था और कॉल कर परेशान कर रहा है। इसी कारण सें मेरे
द्वारा स्पा का काम छोडकर खुद का कैफे चलाने लगी, पीयूष इसके बाद भी अपनी हरकतों सें बाज नही आ रहा था
साथ ही मेरे चरित्र को लेकर मेरे परिवार को अश्लील बातें करने लगा और मुझसें 2,50,000/-
रू
की मांग कर रहा है नही देने पर मुझें जान सें मारने की धमकी भी देता है। अगर पैसा
नही दे रही है तो तु मुझसें शादी कर, पीयूष मालवीय ने मेरी बडी बहन सें राखी
बंधवाई है ताकि पीयूष मालवीय मेरे संपर्क में रहें, पीयूष मालवीय
वर्तमान में मेरी बहन और मेरी मॉ को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर
रहा है।
उक्त
आवेदन पर, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित
कार्यवाही करते हुए अनावेदक पीयूष पिता संतोष मालवीय उम्र 27 साल
निवासी 27 अजय बाग कॉलोनी मुसाखेडी इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतू
पुलिस थाना कनाडिया के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक पीयूष नें पुछताछ में बताया
की मैं वर्तमान में ऑन लाईन लॉड्री का काम करता हुॅ मै आवेदिका को पिछलें 04
साल
सें जानता हु पुर्व में जंजीरवाला चौराहे पर आवेदिका सें मेरी पहचान हुई थी ।
No comments:
Post a Comment