इन्दौर-
दिनांक 06 अप्रेल 2018- दिनांक
05.04.18 को फरियादी संतोष पिता भुरालाल बघेल उम्र 24 साल नि. संजय
कालोनी राजगढ हाल ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज
करवाई कि आज रात के करीबन 10.30 बजे हथियारों से लैश होकर दर्जनभर
अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसो के लेनदेन को लेकर मुझे व मेरे दोस्त लोकेश को जान से
मारने की नीयत से मारपीट की। जिसमें लोकेश अस्पताल में भर्ती होकर इलाजरत है। उक्त
सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 159/18 धारा 307,
506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए, घटना का पर्दाफाश आरोपियों की पतारसी
कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री
एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारीद्वाराकपुरी देवेन्द्रकुमार के नेतृत्व मे
पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के
दौरान मुखबिर की सूचना पर फरियादी को जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले
आरोपीगण 1. जगदीश उर्फ जग्गा पिता देवीलाल प्रजापत उम्र 31
साल नि. प्रजापत नगर इंदौर 2. दिलीप उर्फ पप्पू पिता देवीलाल जमरे
उम्र 22 साल नि. आस्था पैलेस इंदौर 3. कृष्णा चौहान
पिता जगदीश चौहान उम्र 19 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर 4.
विजय
पिता मोहन सोलंकी उम्र 19 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर 5.
मुकेश
पिता प्रताप चौहान उम्र 19 साल नि. ऋषि विहार कालोनी इंदौर 6.
नितिन
पिता महेश कोटे उम्र 19 साल नि. गुरुशंकर इंदौर 7. देवराज
तायडे पिता अरुण तायडे उम्र 22 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर 8.
कुंवर
चौहान पिता जगदीश चौहान उम्र 21 साल नि. ऋषि पैलेस, 9. अमन
सोंलकी पिता मोहन सोलंकी उम्र 20 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी 10. रोहन
सोलंकी पिता मोहन सोलंकी उम्र 22 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी व 11.
हेमंत
पिता महेश सोलंकी उम्र 22 साल नि. ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर तथा
एक अन्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण से घटना मेप्रयुक्त एक
धारदार लंबा चाकू व एक धारदार गुप्ती जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से सघन
पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री
देवेन्द्र कुमार, उनि औंकार सिंह कुशवाह, उनि वाय. एस.
रघुवंशी, उनि आर. आर. वास्कले, प्रआ. कमल शोलंकी, आर.
तन्मय तोमर, आर. राजाराम, आऱ. गौरव,
आऱ.
भूपेन्द्र, आऱ. धर्मेन्द्र तथा आर. कृष्णचंद्र शर्मा की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment