इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2018- शहर मे बेरोजगार युवकों को पैसो व नौकरी का लालच देकर धोखाधडी करनें वाले आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रंशात चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा बेरोजगार युवको से कैमरे किरायें पर लेकर फरार होने वाली गैग को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर पर सूचना प्राप्त हुइ थी कि गैंग के लोग बेराजगार युवको को अपने जाल मे फसाकर कैमरा किरायें पर लेने के नाम पर उनसे कैमरा खरीदवाकर, उसे किरायें पर लेकर फरार हो जातें है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना आजाद नगर पर अपराध क्र. 134/18 धारा 406 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुईकि आकिब शेख निवासी आजाद नगर के युवको के कैमरे किरायें पर लेकर फरार हों जाता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आकिब शेख को पकडा गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने कैमरा अपने रिश्तेदार के माध्यम से ओएलएक्स पर बेच दिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जें से 15 कैमरे जप्त कियें गयें है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कें अन्य साथी 2. तनवीर पिता इरफान शेख 3. फरहान पिता सैयद शेख को पकडा गया है। पुलिस पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि युवकों को झांसे मे फसाकर कैमरे के किरायें का लालच देकर उन युवकों से कैमरे खरीदवाकर एक माह का किराया 400-500 रूपयें देकर कैमरा लेकर गायब हो जातें थें। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना विजय नगर, एमआईजी, परदेशीपुरा, अन्नपुर्णा, चदंन नगर, आजाद नगर, सराफा व चदंन नगर में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है, जिसमें और कैमरे बरामद होंने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद दिक्षीत, सउनि महेश तिवारी, आर 3238 विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment