इन्दौर-
दिनांक 06 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में .चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने
एवं ऐसे कृत्यों में लिप्त बदमाशों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी व प्रभावी कार्यवाही
करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री
मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे नकबजनी एवं
मोबाईल चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही थी जिसके आरोपियों की पतारसी हेतु
क्राईम ब्रांच द्वारा अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना जूनी
इंदौर क्षेत्र मे तीन व्यक्ति कुछ मोबाईल बेचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त पर तत्काल
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते
संदिग्धों- (1) शुभम् पिता छगांलाल निवासी राधा गोविंद का
बगीचा रावजी वाजार इंदौर, (2) कैलाश पिता सुयश साहू उम्र 24
साल निवासी जग्गा का बगीचा जूनी इंदौर तथा (3) कृष्णा पिता
स्व. रामकिशोर कोरी निवासी राधा गोविंद का बगीचा जूनी इंदौर को पकङा गया, जिनसे
पास पाये गये तीनों मोबाईल के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं
दिया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके
द्वारा सात मोबाईल सिंधी कालोनी क्षेत्र से चुराये गये थे, जिसमे से कुछ
मोबाईल शुभम, कैलाश और कन्हैया ने आपस मे बांट लिये थे,
बचे
हुये तीन मोबाईल लेकर आरोपियों का साथी रवि लेकर चला गया था।
आरोपी शुभम् ने पूछताछ में बताया कि वह
हम्माली का काम करता है एवं राधा गोविंद का बगीचा रावजी बाजार इंदौर में रहता है।
पूर्व मे भी आरोपी शुभम् ने थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र के सियागंज में एक
दुकान से शटर तोड़कर करीबन डेढ लाख रुपये की चोरी की थी तब उक्त प्रकरण में उसे
चोरी के अपराधों में जेल में निरूद्ध किया गया था, तत्समय सात माह
तक आरोपी सेन्ट्रल जेल इंदौर मे रहा था। आरोपी कैलाश सब्जी बेचने का काम करता है
तथा आरोपी कृष्णा हम्माली का काम करता है। आरोपीगण शुभम्, कृष्णा व कैलाश
आपस में परस्पर दोस्त है।
आरोपियों ने बताया कि वह वारदात वाले दिन शाम
को शुभम, कैलाश, कृष्णा, रवि उर्फ करन
उर्फ पद्दी के साथ रेल्वे लाईन राधा गोविंद का बगीचे पर मिले थे जहांइन्होंने ने
शराब पी एवं बाद में ये सभी सिंधी कालोनी में घूमने चले गये थे तो इनको एक दुकान
की खिड़की खुली दिखी फिर आपस में आरोंपियों ने प्लान करके इस खिडकी को तोड कर उस
दुकान में रखे सात मोबाईल चुरा लिये थे और आरोपी कैलाद्गा खिड़की के पास खड़ा होकर
आने जाने वालों पर नजर रखे हुये था। क्षेत्र में अंवाछनीय तत्वों की हलचल होते देख
पास ही बिल्डिंग मे से एक व्यक्ति ने आवाज लगाई तो यह चारों वहां से भाग निकले और
बाद मे अपने अपने घर चले गये थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्ता किया गया है,
जिनसे
इंदौर शहर में की गयी अन्य वारदातों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment