Monday, August 13, 2018

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गयी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग प्रतिदिन की जा रही है।
इस कड़ी में आज दिनांक 13.08.18 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के सरवटे बस स्टेण्ड, गंगवाल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, प्रमुख मॉल्स, खजराना गणेश मंदिर, हाई कोर्ट परिसर, आरएपीटीसी ग्राउण्ड, व अन्य प्रमुख मंदिरों व महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।










अपनी ही रिश्तेदार को परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त्‌ में


          
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरितकार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
      पुलिस थाना आजाद नगर इंदौर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मै बी.ए फाइनल वर्ष की छात्रा हू। मेरे मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति कॉल कर गाली गलौच कर रहा है। मेरा पीछा भी करता है। मै इस व्यक्ति को नही जानती हू। मुझे उठवाने की धमकी देता है। मुझे रास्ते मे रोककर मिलने के लिए दबाव बनाता है। बार बार मेरे नंबर पर कॉल कर अलग अलग स्थान पर मिलने के लिए बुलाता है और धमकी देता है।
क्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक ठाकुर सिंह पिता केरू सिंह डोडवा उम्र 30 साल निवासी राठौड धर्मद्गााला समाजवाद इंदिरा नगर इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना आजाद नगर इंदौर के सुपूर्द भेजा गया।
अनावेदक ठाकुर डोडवा ने पूछताछ मे बताया कि मै लकड़ी मंडी मे दरवाजे चौखट ठेके पर बनाता हूॅ। मै स्थाई रूप से झाबुआ का रहने वाला हू। आवेदिका मेरी रिश्तेदार ही है। आवेदिका से बात करने के लिए मैने कॉल किये थे। आवेदिका से बात करने के लिए ही मैने आवेदिका का पीछा किया था। आवेदिका भी जिला झाबुआ की रहने वाली है और इंदौर मे रहकर पढाई कर रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52 आरोपियों, इस प्रकार कुल 115 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त  2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु खिजराना बाद कालोनी खजराना से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, बलवीर पिता बाबूलाल, राजू पिता खच्छुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाटर पम्प मैदान आजाद नगर इन्दौर से ताश पत्तें के द्वाराहार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, बबलू उर्फ आसिफ, जुबैर पिता मो अय्युब, फैजान पिता अब्दुल कादर, मो जावेद पिता अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता कदमसिंह, गिरजा पथ पिता मनसुखलाल और बर्जभान पिता हरीराम कुशवाह, माधोसिंह पिता खिलानसिंह, देवेंद्र पिता महाराजसिंह, देवेंद्र पिता महाराज सिंह और अंशुल पिता श्रीराम, योगेश पिता हरिराम राठौर, संतोष पिता हरिराम कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-      पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को पिपलिया कुमार गुमटी की आड में और निरंजनपुर मंडी के पास देवास नाका से अवैध शराब बेचते/लेजाते हुए मिलें, बिचौली मर्दाना कनाडिया इन्दौर निवासी अभिषेक पिता कमल पंवार और 266 सिलाईस न 3 सेक्टर ई स्कीम न 78 इन्दौर निवासी अरूण पिता राजेंद्र बालेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।    
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 20.50 बजें, झालारिया फाटा बायपास रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डमरू उस्ताद मार्ग चौराहा गोलू आदिवाल का मकान परदेशीपुरा निवासी संतोष पिता ईश्वर सनोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।    
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मगंल सिटी के सामनें इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलें, 422 जगजीवन राम नगर इंदौर निवासी देवेंद्र उर्फ रोशन पिता मनोहर सिंह और रोहित पिता प्रहलाद सिंह को पकडागया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव शोरूम के पास खजराना इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलें, 19 पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी योगेश पिता सुभाष को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 20.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौहारा के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 70 न्यु विकास नगर इन्दौर निवासी अमिश पिता स्व जितेंद्र गोगलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवनपुरी कालोनी आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32 रवि नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी नितेश पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैधहथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।जुऑ खेलते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त  2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 39 सुल्फाखेडी राज मोहल्ला इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, विक्की पिता बाबूलाल चौहान, राहुल पिता सुरेश थनवार, विक्की पिता रामसेवक कंडारे, कुणाल पिता दीपक कल्याणें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय पैलेस कालोनी इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, अकरम पिता अशरफ अली, राजा पिता मुनीर खान, सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण खरे, शाहरूख पिता मंसूर खान, अनिल पिता गणेश तालीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास डोंगरगाव इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें,आशिफ पिता अकबर खान, सोहेब पिता मेहबुब खान, समीर पिता गफ्फार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-      पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 20.0 बजें, राम मंदिर के पास प्रजापत नगर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 103 गायत्री नगर निवासी रोहित पिता अशोक रूपालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई। 
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 21.30 बजें, भगवति ढाबा के पास फोरलेन रोड किनारें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पिगडम्बर निवासी ईश्वर पिता गौरीशकंर ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के पास आम रोड मंहू इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलें, पेंशनपुरा इंदौर निवासी गोविंद पिता माणकचंद्र वर्मा को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 15/2 शनि मंदिर गली इन्दौर निवासी राहुल उर्फ हड्‌डी पिता राजा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मरीमाता चौराहा हातोद इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम बौरासी थाना हातोद इन्दौर निवासी रवि पिता भूरालाल तवंर को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेशंनपुरा मंहू इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 177/2 पेशंनपुरा मंहू इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता नत्थूलाल रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।