इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी 2013 को रात्री परदेशीपुरा क्षैत्र में मृतक प्रेमराय उम्र करीबन 39 साल, सेल्स मेन टाटा नमक रोड़ नं. 11 नंदानगर इंदौर स्थायी निवासी सागर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी जिस पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 107/13 धारा 302 भादवि का पंजीबद्व किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ. पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के द्वारा किया जाकर नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दंडोतिया को निर्देशित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा द्वारा दो टीमे बनायी गयी, जिसमें एक टीम में परदेशीपुरा थाना प्रभारी ए.एच.खान, उनि एस.डी. शर्मा, सउनि के.के. तिवारी, प्रआर. देवेन्द्र, आरक्षक गोविन्द, राजाराम को रखा गया, जिन्हे मृतक के साथी लक्ष्मण, पुष्पेन्द्र जो घटना वक्त उसके साथ थे, उसकी पूछताछ हेतु एवं मृतक की पृष्ठभूमि, रंजिश, संदेहियो की कॉल डिटेल हेतु लगाया गया व दूसरी टीम में चौकी प्रभारी भगीरथपुरा जे.सी. मालवीय के नेतृत्व में कोबरा-2 के प्रआर. राजकुमार, आरक्षक जीतू सरदार, कृष्णा पटेल, रामलखन, सुभाष, लखन वर्मा की बनायी गयी, जिन्हे मृतक के मित्र लक्ष्मण एवं पुष्पेन्द्र से आरोपी की हुयी बातचित के आधार पर आरोपी का हुलिया एवं रिद्गतेदारो आदि की जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया।
जानकारी के आधार पर लगभग एक दर्जन लोगो से पूछताछ की गयी तब संदेही कल्लू उर्फ रवि पिता कन्हैयालाल रायकवार जाति भोई (22) निवासी भागीरथपुरा इंदौर पर पुलिस को शंका हुयी और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तब उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। उसके द्वारा बताया गया कि मै रात्रि 11.00 बजे के लगभग लौट रहा था कि मांगीलाल चौराहे पर मुझे एक व्यक्ति ने गालिया दी तो मै रूक गया और मेरा उससे झगड़ा हो गया तो मैने उसको चाकू मार दिया फिर मै वहॉ से भाग गया, वह मरा या नही, मुझे नही पता, मै उसे पूर्व में भी जानता नही था। पुलिस द्वारा घटना मे उपयोग किया गया चाकू आरोपी के घर से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा इस अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी।