Friday, September 25, 2020

अवैध रूप से सीमा पार कराकर से युवतियों से अनैतिक कार्य कराने वाली गैंग का पर्दाफाश ।

 ·       03 महिला आरोपियों सहित संगठित गिरोह के 10 सदस्य, पुलिस थाना विजयनगर की गिरफ्त में।

·       गैग के कब्जे से कुल 13 युवतियां मुक्त कराई गई, जिनमे नाबालिक बालिकाएँ भी है।

·       संगठित गिरोह द्वारा सम्पूर्ण देश-विदेश में कराया जाता है इन युवतियों से अनैतिक कार्य ।

 

इंदौर - दिनांक 25 सितंबर 2020- दिनांक 21 सितंबर 2020 को मुंबई की दो युवतियों द्वारा थाना विजय नगर पर आकर रिपोर्ट कि उन्हें दिनांक 16 सितंबर से थाना बाणगंगा क्षेत्र में स्थित एक फ्लेट में बधक बनाकर रखा गया हाथ पैर बांधकर कपड़े फाड़ कर मारपीट की गई सिगरेट लगाई गई तथा शारीरिक शोषण किया गया तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए  हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 772/2020 धारा 376 / 343 / 354 / 354 ख / 364 ए / 384 / 323 1506/294/34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

            उक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री विजय खत्री को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके पालन में उनके द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री राजेश रघुवंशी तथा नगर पुलसि अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपी 1. नवीन उर्फ सुरेश सिसोदिया उम्र 24 साल नि म.न. 33 सूर्यदेव नगर थाना द्वारिकापुरी इंदौर हाल 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगंगा इंदौर 2.कुलदीप उर्फ रॉनी पिता ओकार चंद्रवंशी उम्र 23 साल नि शिव मंदिर के पास दिलावड रोड धार हाल फ्लैट 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगगा इदौर 3. राजेन्द्र उर्फ राजा पिता बाबूलाल डाबर उम्र 25 साल नि राजपुरा कुटी तह महू जिला इंदौर हाल 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगंगा इदौर तथा 4.एक महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया।

            महिला आरोपिया ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक संगठित गैंग के माध्यम से जिसमें कई एजेंट जुड़े हैं बाहर से लड़कियां बुलाकर तथा यहां से लड़कियां भेज कर उनसे अनैतिक कार्य करवाती है। उक्त जानकारी के आधार पर महिला आरोपिया की गैंग के अन्य साथियों रोहन, नीरज की तलाश की गई जानकारी मिली की अन्य महिला साथियों द्वारा अपने एजेंटों की सहायता से सुनियोजित तरीके से षडयंत्र पूर्वक बांग्लादेश से कटीली सीमाएं अवैध रूप से पार करवा कर गरीब युवतियों को काम दिलाने का झांसा देकर भारत में लाया जाता है और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। वीजा पासपोर्ट ना होने की वजह से वह डर के कारण बाहर भी नहीं जा पाती हैं । इसी प्रकार अन्य गरीब युवतियों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार से भी लाया जाता है।

           उक्त सूचना के बाद विजयनगर पुलिस टीम द्वारा थाना लसूडिया महालक्ष्मी नगर स्थित एक होटल पर दबिश देकर चार युवतियों को एक कमरे से बरामद किया गया जिन्हे ताले में बंद कर रखा गया था। बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि उन्हें भारत व बांग्लादेश की सीमा अवैध रूप से पार करवा कर काम के बहाने लाया गया है और शारीरिक शोषण करवाया जा रहा है । होटल से चार युवतियां तथा अन्य स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा 09 अन्य बांग्ला युवतियों को बरामद कर इस प्रकार कुल 13 युवतियों को बरामद किया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जानकारी के आधार पर 07 पुरुष आरोपी एवं 03 महिला आरोपियों सहित कुल 10 आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे 25 मोबाइल एवं 1 लेपटॉप तथा 100000 / - ( एक लाख ) रुपये जप्त किये गये ।

            पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों से गैग के अन्य साथी आरोपियों एवं अपह्रत की गई अन्य युवतियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

            उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पूरी टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा 20,000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।




क्राईम ब्रांच इंदौर ने थाना खजराना व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर, नकली घी बनाने के कारखाने पर की छापामार कार्यवाही।


नकली घी बनाकर बाजारों में खपाने वाला आरोपी अशरफ गिरफ्तार।

डालडा में सनफलावर तेल तथा सुगंध वाला केमिकल मिलाकर बनाता था घी, अमूल, सांची व नोवा के नाम से पैकिंग कर खपाता था बाजारों में।

इंदौर उज्जैन तथा अन्य सीमावर्ती जिलों के व्यापारियों को 300 रू किलो में बेचता था, व्यापारी 500-600 रू किलो बेचकर कमाते थे मुनाफा।

मौके से स्टॉक रजिस्टर जप्त, नकली घी कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के सुराग लगे हाथ।

500 लीटर से अधिक नकली घी, डालडा, स्नफलावर आयल, केमिकल, एसेंस, एयरटाईट  पैकिंग करने का सामान जैसे सिल्वर पन्नी, पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रिक बजन तौलने की मशीन, रैपर, ड़िब्बे, अमूल, सांची व नोवा कंपनी के नकली बैचमार्क सील व स्टीकर, इत्यादि सामान बरामद कर कारखाना किया सील।

bankSj दिनांक 25.09.2020 को थाना क्राइम ब्रांच जिला इंदौर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि इलियास कॉलोनी खजराना में एक व्यक्ति नकली घी बनाकर सांची के नाम से पैकिंग कर सांची का खाली रैपर एवं पैकेट छपवा कर उस पर नकली होल मार्क एवं सील लगाकर सांची के नाम से विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना खजराना पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही करते हुये इरफान गौरी के मकान, कुबा मस्जिद के पास खजराना पैलेस इंदौर पर दबिश दी तो इलयास कॉलोनी के बताए पते पर एक वहां एक व्यक्ति बड़े भगौने में नकली घी का निर्माण करते पाया गया जिसका नाम पता पूछते अपना नाम अशरफ अली पिता शमशेर अली मुसलमान उम्र 37 साल निवासी 11 हबीब कॉलोनी सेक्टर बी इंडियन जिम वाली गली थाना खजराना जिला इंदौर का रहने वाला बताया और उसने बताया कि मकान इरफान गौरी का है जिसे उसने किराये से ले रखा है

मौके पर अमूल, सांची, नोवा घी के डिब्बे मिलने पर उससे इनके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अशरफ ने बताया कि वह इस मकान पर पिछले 2 वर्षों से नकली घी का निर्माण कर रहा है , जिसके बनाने के लिए वह वनस्पति डालडा को सनफ्लावर तेल को मिलाकर बड़े तबेले में गर्म करता है और उसमें घी की सुगंध वाला केमिकल मिला देता था और स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस पर सांची और अमूल के खाली कार्टून पैकेट छपवा कर उसमें पैक कर देता था उसके बाद नकली सांचाी और अमूल की तरह एयर टाईट पैकिंग कर उनके डिब्बों पर सील लगा देता था एवं नकली बारकोड का इस्तेमाल भी करता था।आरोपी अशरफ अली ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 2 वर्षों से यह नकली घी इंदौर में सियागंज के व्यापारियों के अलावा जिला उज्जैन मैं व्यापारियों एवं मंदिरों के आसपास दुकानों में काफी मात्रा में खपाता आ रहा है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सांची एवं अमूल का नकली घी ₹300 किलो में दुकानदारों को सप्लाई करता था दुकानदार इसे 500 से ₹600 किलो में ग्राहकों को शुद्ध सांची एवं अमूल का घी बताकर विक्रय कर देते थे। आरोपी अशरफ मूल रूप से हबीब कॉलोनी में निवास करता है एवं इलियास कॉलोनी में किराए के मकान में नकली घी का कारखाना संचालित करता है, कारखाने पर क्राइम ब्रांच की टीम को नकली घी के पैकेट जिसमें सांची के 1 लीटर के 33 पैकेट बैच नम्बर 12 तथा 1 लीटर के 12 पैकेट बैच नम्बर 17, 500 मिली सांची घी के 102 पैकेट बैच नम्बर 90 एवं अमूल घी के 35 पैकेट बैच नम्बर 35 जीएए 1120, 1 लीटर के 19 पैकेट बैच नम्बर बीएबी1422, नोबा घी के 14 पैकेट 01 लीटर वाले बैच नम्बर यूपी 321, 15 लीटर का अमेल घी का केन, नकली घी से भरा भगौना जिसमें करीब 60 लीटर नकली घी, सूर्या गोल्ड कंपनी की 30 लीटर की रिफाइण्ड आयल की बाल्टी, फेबीबॉण्ड 18 नग, गैस टंकी, टैप, स्टीकर, पैकिंग वाली सिल्वर पन्नी, पैकिंग करने की मशीन, वनस्पति डालडा के 15 लीटर के 10 डिब्बे एवं सनफ्लावर तेल के 8 डिब्बे भी मौके पर पाए गए। एवं सांची और अमूल के खाली रैपर कार्टून बॉक्स एवं बारकोड मशीन तथा गैस सिलेंडर की 2 टंकी तथा चूल्हा एवं वजन तोलने का इलेक्ट्रॉनिक मशीन तोल कांटा एवं विभिन्न प्रकार का पैकिंग मैटेरियल तथा सांची एवं अमूल की नकली सील भी मौके पर पाई गई । आरोपी अशरफ अली ने जिन व्यापारियों को माल सप्लाई किया है उसका स्टॉक रजिस्टर भी मौके से जप्त किया गया। साथ ही करीबन कुल 500 लीटर नकली घी बरामद हुआ।

आरोपी के विरूद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 888/20 धारा 272, 273, 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया तथा कारखाने को सील किया गया।


Add caption


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

 


इन्दौर-दिनांक 25 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

 

34 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन एवं 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

01 गिरफ्तार 01 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को 01 गिरफ्तार 01 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 कांे 15.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 09 दरगाह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  57/3 महेश बाग इन्दौर निवासी मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 220 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

 

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 कांे 0़.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  नेमावर रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, छोटु, विकास मीणा , राहुल , राकेश  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

 

 

                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 कांे 13.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान पानी की टंकी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 253 वडवाली चैकी निवासी शुभम जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

 

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना  खजराना द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 342 चमार मोहल्ला खजराना निवासी सुलोचना बाई और सुगन बाई तथा नासिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रुपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा  द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 276 शंकर कुम्हान बगीचा निवासी राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को 19.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनिल राजौरिया के घर के पास टिगरिया काकंडं पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टिगरिया कांकड निवासी राजुबाई को पकडा  गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाईन शाॅप के सामनें बस स्टाप के पास वायएन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 25 स्वर्ण कालेनी विजय नगर निवासी लोकेन्द्र पिपलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

               

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षे़त्रातंर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, तरुण चैहान , अभय , मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त किया गया ।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 सितबंर 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास अहमद नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, सम्राट नगर खजराना निवासी आजाद उर्फ अजहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके चाकू जप्त किया गया।

               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।