Friday, September 25, 2020

★ दो पहिया वाहन चोरी करने वाली गिरोह के 03 सदस्य क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

★ आरोपियों से चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद।

★ 01 चार पहिया वाहन चोरी तथा नकबजनी की अनसुलझी वारदात का भी हुआ खुलासा।

★ तुकोगंज, बाणगंगा, एरोड्रम, व भंवरकुआ सहित थाना राऊ की वारदातों का हुआ खुलासा।

★ आरोपियों का पूर्व से भी दर्ज है आपराधिक रिकार्ड।


इंदौर-दिनांक 25.09.2020- क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें वाहन चोरी नकबजनी व स्नैचिंग की अनसुलझी वारदातों का खुलासा करने हेतु सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया बाद क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति राजकुमार ब्रिज के नीचे मरीमाता मंदिर के पास चोरी के वाहनों का सौदा कर रहे हैं। टीम द्वारा ज्ञात सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आरोपियों 1. संदीप पिता बाबूलाल पाण्डे उम्र 25 वर्ष निवासी वरखलिया थाना हरसूद खण्डवा 2. पारस पिता प्रेेम मौर्य जाति मौराई, उम्र 31 वर्ष निवासी न्यू गोविंद कॉलोनी बाणगंगा इंदौर 3. जितेन्द्र पिता कैलाश पाटीदार उम्र 25 वर्ष निवासी टोंकी थाना मनावर जिला धार को घेराबंदी कर पकड़ा। सभी आरोपियों से दो पहिया वाहन चोरी की कुल 11 वारदातों का खुलासा हुआ है साथ ही 01 नकबजनी की वारदात करना भी आरोपियों ने कबूला है। आरोपियों को पकड़कर तुकोगंज थाने के सुपुर्द किया गया जहां आरोपियों से 04 थाना तुकोगंज की वारदातों का खुलासा हुआ तथा 07 वाहनों को सिलसिला क्रमांक 01/20 धारा 41 (1-4) 102 जा0 फौ0 के तहत जप्त किया गया।

सिलसिले में जप्त वाहनों की तफ्तीश के दौरान 05 अन्य वाहनों के संबंध में अपराध दर्ज होना ज्ञात हुये हैं शेष 02 वाहनों के संबंध में तफ्तीश जारी है।

आरोपी संदीप व पारस के विरूद्ध पूर्व से चोरी के 03-03 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 11 दो पहिया वाहन बरामद हुये हैं जिसमें 04 वाहन उन्होंनें थाना तुकोगंज, 03 वाहन थाना भंवरकुआं व 01 वाहन एरोड्रम तथा 01 वाहन थाना बाणगंगा क्षेत्र से चुराया था तथा अन्य 02 वाहनों के संबंध में पंजीबद्ध अपराधों की तफ्तीश की जा रही है, कि उनके अपराध कहां दर्ज हैं? इसके अलावा आरोपी संदीप ने थाना राउ के अपराध क्रमांक 327/20 धारा 457, 380 की वारदात को भी कारित करना कबूला जिसमें उसने बताया कि घर में घुसकर उसने मोबाईल नगदी व चार पहिया वाहन की चाबी चुराई थी जिसके बाद चार पहिया वाहन से घूम फिरकर उसने थाना एरोड्रम क्षेत्र में लावारिस स्थान पर खड़ा कर दिया था जो वाहन खड़ा मिलने पर थाना राउ द्वारा वाहन को जप्त किया गया था बाद प्रकरण के फरियादी ने माननीय न्यायालय से सुपुर्दगी ले ली थी किंतु वारदात के आरोपी आज दिनांक तक अज्ञात थे जिसमें पकड़े गये आरोपी संदीप ने उपरोक्त वारदात को करना कबूला है जिससे घटना के संबंध में चोरी किया गया मोबाईल फोन व चार पहिया वाहन की चाबी बरामद हुई है। आरोपीगणों ने अधिकांश वाहन मास्टर चाबी का प्रयोग कर, अथवा हैण्डल लॉक तोड़कर भीड़भाड़ वाले ईलाकों से चुराये थे।

बरामद वाहनों की सूची नीचे संलग्न है।







No comments:

Post a Comment