इन्दौर-दिनांक
30 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 29 मई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 39 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49
आरोपियों, इस प्रकार कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2018 को
05 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 44
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 मई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई
2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता
मंदिर के पास आदर्श बिजासन नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
95
आदर्श बिजासन नगर इंदौर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1100 रू.
कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई
2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम
की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 226 जनता क्वाटर्स
इंदौर निवासी अभय पिता रमेश भिलवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 मई
2018 को 21.15 बजे, दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, 28 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी आरिफ
बेग पिता अजीम बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 21.15
बजे, एनटीसी देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
301
गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी निकी पिता कैलाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 15.30
बजे, पटेल मार्केट गौरीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
390
न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी नवीन उर्फ पिन्टू पिता रमेशचंद्र आर्य को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 12.15
बजे, छोटी कुम्हारखाड़ी स्टेशन रोड़ भैरव मंदिर के सामने से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, भवानी
नगर इंदौर निवासी रामसेवक पिता रामचरण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती
वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2018 को
03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 52
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई
2018 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
शिवालय चौक मंदिर के पास राज नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं,
494
कालानी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता आजाद जैन तथा 549 कालोनी नगर
इन्दौर निवासी रितुराज पिता वासुदेव गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 3500 रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 मई 2018- पुलिस थानागांधी नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई
2018 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गोम्मटगिरी तिराहा गांधी नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नया
बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी करण पिता संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 19.40
बजे, पुरानी कलाली के सामने ग्राम लसूड़िया परमार से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी पिन्टू
पिता महेन्द्र गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560
रू. कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध रूप से शराब का सेवन करतें हुए मिला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 मई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई
2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मालवा मिल चौरहा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें,
लाला
का बगीचा इंदौर निवासी नवीन पिता बद्री प्रसाद लौधवाल कोपकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।