Wednesday, May 30, 2018

§ कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के प्रकरण का फरार आरोपी (वारंटी) क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे । § आरोपी ने कलकत्ता मे कई युवकों को होटल मे नौकरी दिलाने के नाम पर की थी लाखों रुपये की ठगी।




इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। थाना फूल बागान कलकत्ता से आयी एक पुलिस टीम द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर से संपर्क कर सूचना दी कि, उनके थाना क्षेत्र से प्रभात मण्डल पिता प्रेमलाल मण्डल उम्र 30 वर्ष निवासी राम कृष्ण समाधी रोड एल आई जी हाउसिंग एस्टेट कलकत्ता नाम का व्यक्ति जिसके विरुद्ध वर्ष 2012 से केस चल रहा है एवंवर्ष 2015 से आरोपी प्रभात कलकत्ता से फरार चल रहा है व इंदौर की किसी बड़ी होटल मे मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा है ।     
                कलकत्ता पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर, इंदौर क्राइम ब्रांच की एक टीम को आरोपी प्रभात की पतारसी हेतु लगाया गया व मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया। इसी के चलते सूचना प्राप्त हुई की आरोपी प्रभात होटल मंगलसिटी विजयनगर मे मैनेजर के पद पर काम कर रहा है क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कलकत्ता पुलिस टीम को साथ लेकर दबिश देकर कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया व थाना फूल बागान कलकत्ता पुलिस के सुपुर्द किया गया। 
                आरोपी प्रभात मण्डल ने पूछताछ मे बताया कि वर्ष 2010 से 2012 के बीच उसने होटल मैनेजमेंट मे डिप्लोमा करने के बाद कहीं नौकरी नहीं लगने के कारण कलकत्ता मे ही तिरुपती इंस्टीटूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के नाम से एक फेक इंस्टीटूट खोला व कई युवकों की एडमिशन फीस लेकर व बड़ी-बड़ी होटलों मे नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये प्राप्त किये एवं इसके बाद न ही उन्हे कोई सुविधा और न ही कहीं नौकरी दिलवाई जिससे उन युवकों ने आरोपी प्रभात के खिलाफ जिला बारासात (पश्चिम बंगाल) मे वर्ष 2012 मेएक केस दर्ज कर दिया जिससे चलते आरोपी प्रभात वहां से फरार हो गया,  2015 मे कोर्ट द्वारा आरोपी प्रभात का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। आरोपी प्रभात ने बताया कि वर्ष 2014 से वह इंदौर मे रह रहा है व होटल मंगल सिटी मे बेंक्विट मेनेजर के पद पर काम कर रहा था।
                कलकत्ता पुलिस द्वारा बताया कि आरोपी प्रभात ने कलकत्ता मे होटल मे नौकरी दिलाने के नाम से ऐसे कई फेक होटल मैनेजमेंट इंस्टीटूट अपने साथियों के साथ खोले व वहां के युवको के साथ लाखों रुपये का फ्राड किया और पोल खुलने पर वहाँ से फरार हो गया था।



No comments:

Post a Comment