Saturday, January 19, 2019

प्रसिद्ध संत भैय्यू महाराज की आत्महत्या के प्रकरण का हुआ खुलासा, 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019- दिनांक 12.06.2018 को प्रसिद्ध संत भैय्यू महाराज उर्फ उदय सिंह देशमुख की उनकें सिल्वर स्प्रिंग स्थित निवास पर मृत्यु संदेहास्पद रूप से हुई थी। उक्त प्रकरण अत्याधिक चुनौती पूर्ण होने के साथ ही संवेदनशील भी था। उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी व एफएसएल अधिकारी आदि के द्वारा गंभीरता से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जॉचकर्ता अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, नपुअ श्री एस.एस.तोमर, नपुअ. श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं सुश्री पल्लवी शुक्ला के द्वारा प्रकरण की जॉच की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रकरण मे बडी संख्या में मोबाईल डाटा, सीडीआर, अन्य डाटा व तथ्यों का अध्ययन किया गया, लगभग 125 लोगो से प्रकरण के संबधं मे पूछताछ की गई, 28 लोगो के कथन दर्ज किये गये। 12 साक्षियों का 02 से अधिक बार परीक्षण किया गया तथा प्रकरण में भौतिक परिस्थितिजन्य तथा मौखिक साक्ष्य के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई। समस्त जॉच पर थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रमांक 28/19 धारा 306, 384,120 बी भादवि अंतर्गत पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा भौतिक परिस्थितिजन्य तथा मौखिक साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में तीन आरोपियों - 1. विनायक पिता काशीनाथ दुधाडे उम्र 42 साल निवासी स्थाई पता मुकाम पोस्ट लोनिहवेली तहसील पारनेर जिला अहमद नगर महाराष्ट्र हाल मुकाम एफ 61/1 लवकुश आवास विहार सुखलिया इंदौर, 2. शरद वंसतराव पिता वंसतराव भास्करराव उम्र 34 साल निवासी निबा तहसील बालापुर जिला अकोला, 3. पलक पुराणिक पिता गोपाल पुराणिक उम्र 25 साल सुदामा नगर इंदौर को गिरफ्तार कर, उक्त प्रकरण का खुलासा किया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ करनें पर षड़यंत्र पूर्वक उद्दापन एवं दुष्प्रेरण के द्वारा भय्यू जी महाराज को प्रताडित करना सामनें आया, इसी के चलते भय्यू जी महाराज के द्वारा आत्महत्या रिवॉल्वर से करने की बात साक्ष्य मे आई है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे विवेचना विधिवत्‌ की जाकर अन्य साक्ष्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 87 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 87 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 04 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019-       पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्मार नगर कलाली के पीछें से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विशाल पिता अशोक ठेगलें, इरशाद पिता रईस, ठाकुर पिता बाबूलाल भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 1400 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 288 बडी ग्वालटोली पुरानी कलाली के सामनें इन्दौर निवासी दिनेश पिता अमृतलाल बौरासी और राहुल पिता दिनेश बौरासी और 492 विनोबा नगर इन्दौर निवासी अजय पिता राम गुलाम कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम काकडवा थाना टांडा जिला धार निवासी रणजीत पिता रेवसिंह अलावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास बायपास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 43 प्रगती विहार कालोनी बिचौली मर्दाना निवासी पप्पु पिता रघुवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा रोड रेल्वे क्रासिंग के पास ग्राम पुवाल्डादाई इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवाल्डादाई निवासी लाखन पिता बाबूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा गणेश पान भंडार से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 104/2 नंदा नगर निवासी गणेश पिता किशनराव सेल्कें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोगितागंज से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हरदीप पिता जीत कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर के सामनें मालविय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 413/3 मालविय नगर निवासी गुरप्रीत पिता सतनाम रंधावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी चौराहा सुखलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 202 कबीट खेडी सुखलिया निवासी पप्पू पिता राधाकिशन कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरवर काकंड मोनीबाबा आश्रमके पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 375 भवानी नगर निवासी विशाल पिता राजेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2019 को 11.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सामुदायिक भवन गाडी अड्‌डा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कच्चा मसानिया गाडी अड्‌डा हरिजन मोहल्ला निवासी राहुल पिता अशोक हरियाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कृष्णा पिता अरूण कुमार, सचिन पिता अशोक समन, कालू पिता करण डागर, देवेंद्र पिता सुरेश भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैधमादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकीर कमेटी हाल के पास सदर बाजार से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 77/2 जूना रिसाला निवासी मोहसिन पिता मुबारिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।