Monday, June 2, 2014

09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 79 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 02 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जून 2014 को 03 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 79 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 जून 2014- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला की छत पर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दिपेश, कालू, राजेश, अशोक, सुनिल तथा विशालको पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को 18.50 बजे, राहुल गांधी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रफीक, मुकेश तथा शैलेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को 14.32 बजे, भोलेनाथ धाम कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें खातीपुरा में रहने वाले राहुल, रितेश तथा पंकज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5040 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को 19.30 बजे, सात रास्त के पास प्राइमरी स्कूल के ग्राउण्ड महूं से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मो.हनीफ, मो.शकील, शरीफ तथा फिरोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 जून 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को  19.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले महाराणा प्रताप नगर इंदौर निवसी ऋषि पिता भैरूलाल चौहान (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 जून 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अम्बर नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, डायमंड पैलेस निवासी मो. जावेद पिता मो. जाकीर मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।