Monday, June 4, 2018

पत्नी की शक करने की आदत से परेशान होकर, युवक कर रहा था आत्महत्या का प्रयास। · इन्दौर पुलिस की संजीवनी हेल्पलाइन ने त्वरित कार्यवाही कर बचायी जान।


·        
इन्दौर- दिनांक 04 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर, उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी एवं अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है।
इसी कड़ी में संजीवनी हेल्पलाईन इन्दौर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, मोहित विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 32 साल निवासी बिज्जूखेड़ी इन्दौर में रहता है, जो आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। उक्त सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस थानालसूड़िया को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थाने की टीम द्वारा मोहित को आत्महत्या करने से रोका गया व उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के तुरंत बाद मोहित व उनकी पत्नी को कांउसलिंग के लिये संजीवनी हेल्पलाइन के कार्यालय में ले कर आये।
संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा उनकी कांउसलिंग के दौरान मोहित से बात की गयी तो मोहित ने बताया कि मेरी पत्नी हर बात पर शक करती है, जिसके कारण अकसर घर में गलतफहमियों के कारण विवाद की स्थिति बनी रहती थी, इसी के चलते दोनों के बीच मारपीट भी होती थी। विवाद के बढ़ने के कारण मेरी पत्नी नाराज होकर बिना बताये अपने मायके चली गयी थी, इस कारण मैं डिप्रेशन में चला गया था और इसी कारण आत्महत्या का प्रयास किया था। मोहित ने आत्महत्या के प्रयास करने का कारण अपनी पत्नी की शक करने की आदत बताई, जिसके चलते ही मोहित द्वारा बिजली के तारों के संपर्क में आकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसकी सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, मोहित को आत्महत्या करने जैसे घातक कदम से रोका गया। संजीवनी की टीम द्वारा उक्त दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग कर उन्हे उचित समझाईशदी गयी है, जिससे दोनों सामान्य स्थिति में आकर, हंसी-खुशी अपना वैवाहिक जीवन जी रहे है।

इन्दौर पुलिस द्वारा जीवन से हताश एवं परेशान लोगों को, उनके नकारात्मक विचारों से उबार कर, उन्हे संजीवनी प्रदान करने के प्रयास निरंतर जारी रहेगें

दो शातिर चोर, चोरी की मोटर सायकल एवं चुराये गये नगदी 3000 रू. सहित, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018 -शहर में चोरी, नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, इनमे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा दो शातिर चोरों को मोटर सायकल एवं नगदी सहित पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। इसी दौरान पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि, चाणक्यपुरी चौराहे पर दोसंदिग्ध लड़के घूम रहे है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मौके से दोनों संदिग्ध लड़को 1. विजय पिता बनसिंग अनारे उम्र 19 वर्ष निवासी फालिया मालपुरिया ग्राम तरसिंगा, पोस्ट नरवाली थाना टांडा जिला धार तथा 2. कमलेश पिता शोभिया अनारे उम्र 20 वर्ष निवासी सदर को पकड़ा गया, जिनके पास स्थित मोटर सायकल के कागजात आदि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। दोनों से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त हीरो पेशन मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एमएस-8043 को थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा अन्य अपराधों के बारें में पूछने पर अन्नपूर्णा क्षेत्र से एक्टिवा की डिक्की में से एक बैग से 10000/- रू. चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को चोरी की उक्त मोटर सायकल एवं थाना अन्न्पूर्णा के अप. क्रं. 52/18 धारा 379 भादवि में गाड़ी की डिक्की से चुराये नगदी 3000 रू. दोनों के कब्जे से बरामद कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई, उनि तौसिफ अली तथा प्रआर. 2044 प्रेमचंद तोमर की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना गौतमपुरा की कार्यवाही में, दो मोबाईल चोर एवं एक बकरी चोर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018 - शहर में चोरी, नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, इनमे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों एवं एक बकरी चोर को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम बनाकर, संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु आवश्यकदिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा जिस पर कार्यवाही के तहत थाना गौतमपुरा के अप क्र 111/18 धारा 457,380 भादवि में चोरी एक मोबाइल फोन कीमत सात हजार की विवेचना के दौरान आरोपी सुनिल पिता रायसिंह बरगुंडा उम्र 18 वर्ष निवासी नयापुरा एवं उसके साथी मंगल पिता माधोसिंह भील उम्र 18 वर्ष निवासी चम्बल नाका गौतमपुरा को पकड़ा गया, जिनसे एक चोरी का मोबाइल जप्त कर, दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य चोरियों की वारदातों आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम द्वारा थाने के अप.क्रं. 113/18 धारा 379 भादवि की विवेचना के दौरान आरोपी रमेश पिता रघुनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रलायता को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से प्रकरण में चुराई गई दो बकरी कीमती बारह हजार रुपये की जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है
                उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल वर्मा के नेतृत्व में उनि श्री भोंसले, परिवीक्षाधीन उनि श्री रविंद्र पंवार एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।




युवक की हत्या कर फरार हुए, दोनों आरोपी पुलिस थाना कनाडिया द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर -दिनांक 04 जून 2018 - पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 03.06.18 को एमवायएच इन्दौर से सूचना मिली की भूरी टेकरी में रहने वाली शीतल पति राजा उर्फ विक्रम मराठा एवं घायल का भाई सागर पिता दिलीप इंगले, राजा उर्फ विक्रम मराठा उम्र 21 साल निवासी के ब्लाक 210 आईडीया मल्टी, भुरी टेकरी इंदौर को घायल अवस्था मे लेकर आये है। डाक्टरो द्वारा चेक करने पर राजा उर्फ विक्रम की मृत्यु होना बताया। उक्त सूचना पर पुलिस थाना कनाडिया पर मर्ग क्रमांक 32/18 धारा 174 जा.फो  कायम कर जांच मे लिया जाकर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 218/18 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम के द्वारा घटना के तारतम्य मे घटना घटित होने की जांच करने पर पता करने पर पता चला कि आरोपी दिनेश व जितू उर्फ जितेन्द्र का मृतक की बहन से अवैध संबंधो को लेकर विवाद हुआ था उक्त विवाद के संबंध मे ही मृतक राजा उर्फ विक्रम, आरोपी जितू उर्फ जितेन्द्र को समझाने गया था इसी बात पर मृतक राजा उर्फ विक्रम का आरोपी जितू उर्फ जितेन्द्र नाईट्रा व उसके दोस्त दिनेश से विवाद हुआ। विवाद के दौरान जितू नाईट्रा ने मृतक विक्रम उर्फ राजा को पकड लिया व दिनेश ने उसके सीने मे चाकू मारकर भाग गये थे।
         उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई। घटना की गम्भीरतां को देखते हूए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा तत्काल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री शैलेन्द्र कुमार चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना इन्दौर श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गयें। 
            पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि मे दोनो आरोपियो 1.दिनेश बसोड पिता अमरसिह बसोड उम्र 20 साल नि. 201 जे ब्लाक आईडिया मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर  2.जितू नाईट्रा उर्फ जितेन्द्र शर्मा पिता गणेश राम शर्मा उम्र 25 साल निवासी 320 जे ब्लाक आईडीया मल्टी भुरी टेकरी इन्दौर को घेराबंदी कर पकडा गया। 
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान, सउनि सुनील रैकवार, सउनि नितिन भालेराव, आर 1525 प्रदीप पटेल, आर विनोद यादव, आर तुषार रावत, आर नागेश चौहान, आर सुनील मालवीय, आर जिशान एहमद, आ. अवधेश अम्ब का उल्लेखनिय योगदान रहा ।









▪डकैती की योजना बनातें हुए 5 आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में।



पूछताछ में आरापियों के कब्जें से चोरी की करीब डेढ दर्जन गाडीयां भी बरामद
रात्रि मे आटों से रैकी कर दिन में देते थें वारदात को अंजाम

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2018 - शहर में अपराध नियंत्रण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे डकैती व लूट की वारदातों को रोकने व अरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना एमआईजी द्वारा डकैती की योजना बनातें हुए 5 आरोपियों को  गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी पर दिनांक 03.06.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश हथियारो से लेस होकर श्रीमाया होटल के खाली मैदान मे रूके हुए है जो डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी एमआईजी श्री विजय सिंह सिसोदिया और उनकी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचे जहां पर खाली मैदान मे पेड की आड मे पांच व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हे पेड की आड मे खडे होकर सुना तो वह बातचीत कर रहे थे कि मौका अच्छा है पंजाब ज्वैलरी शॉप पर डकैती डालते है अच्छा माल मिलेगा। और बोले की दीपक व जितेंद्र तुम दोनो अपने अपने चाकू निकाल लो इसी वक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से मौके से 1 तलवार, 2 सब्बल, 1 चाकू, लोहे के राड और 2 मोटरसाईकल व मोबाईल जप्त कियें गये। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 395/18 धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वाराआरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. दीपक उर्फ दीपू पिता राजू शेरे उम्र 20 साल निवासी 102/3 रूस्तम का बगीचा इन्दौर 2. धर्मेद्र पिता रमेश लोधी उम्र 25 साल निवासी छापीगावं थाना इंदार तहसिल बदवार जिला शिवपुरी हाल मु. रूस्तम का बगीचा इन्दौर 3. जीतू उर्फ जितेंद्र पिता सुरेश कश्यप उम्र 23 निवासी रूस्तम का बगीचा इन्दौर 4. गोलू उर्फ दुर्गेश पिता नंदकिशोर शंजवार उम्र 20 साल निवासी रूस्तम का बगीचा इन्दौर का होना बताया। आरोपियों से अन्य पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा करीबन 3 दर्जन वाहन चोरी करना व दर्जनों मोबाईल छिनने की वरदात कबुल की है। आरोपियों ने बताया कि आरोपीगण पार्किंग मे जाकर मोटर सायकल मे बैठकर रैकी करते थें, अगर कोई व्यक्ति रोकटोक नही करता था तो उस मोटरसायकल का लॉक तोडकर मास्टर चाबी से गाडी को स्टाट कर मोटर सायकल छिपाकर रख देतें थें, और ग्राहक की तलाश करतें थे। आरोपिया का साथी जावेद ग्राहक ढुढनें व मो.सा बेचने का काम करता था। जावेद आरोपियो के पकडे जानें के बाद से ही फरार है जिस पर ईनाम की घोषणा की जाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी जावेद के पकडे जाने परअन्य गाडिया बरामद होने की संभावना है। आरोपियों से पुछताछ करने पर यह तथ्य सामनें आया की शुरूआत मे शराब की लत व गाडी से घूमने के शौक के कारण चोरिया की थी और पकडे नही जाने पर इन्होंने इसे धंधें के रूप में अपना लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से कुल 16 मोटरसायकल व मोबाईल जप्त किये गए है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री विजय सिंह सिसोदिया, उनि प्रदीप गोलिया, पीएसआई नितीन पटेल, सउनि कमलेश मिश्रा, सउनि राधेश्याम यादव, आर 3414 रामकृष्ण पटेल, आर 3319 अजय प्रजापति, आर 2690 रामचंद्र पटेल, आर अनुपम मिश्रा की सराहनिय भूमिका रही।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 38 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 36 आरोपियों, इस प्रकार कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2018 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018 -पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमेंट के गोडाउन के पास देवास नाका से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अनिल पिता जितू राठौर, दीपक पिता दामोदर ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 660 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराबसहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी आनंद पिता मन्नूलाल सिलावट और ग्राम भंगिया इन्दौर निवासी नितेश उर्फ नूतन पिता शिव चौकसें और चितावद काकंड 239 पालदा इन्दौर निवासी भीम उर्फ भीमराव और 151 ग्राम भांगिया इन्दौर निवासी सुरेश पिता देवजी और भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी राहूल पिता बनतेराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 जून 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को 11.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल पुलिया के पास आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 229 अमर टेकरी नानी का बाडा इन्दौर निवासी सुनील उर्फ सुन्या पिता प्रकाश सरदार को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अमत पैलेस कालोनी टी चौईथराम मंडी के सामनें इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता सुनिल विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तमन्ना इलेक्ट्रीक के पास और दरगाह रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रोशन नगर इन्दौर निवासी उस्मान पिता अय्युब खान और 325 रोशन नगर खजराना इन्दौर निवासी जाकर पिता अय्युब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड शमशान घाट और प्रफुल्ल टाकीज के पास आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, एबीरोड शमशान घाट के पास इन्दौर निवासी आसिफ पिता अब्दुल लतिफ और 2/2 लोकनायकनगरइन्दौर निवासी जीतू उर्फ काचू पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2018 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018 -पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पीछे तलाईनाका और तिंछापाल रोड से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सोनम पिता रामलाल मिलाने, राहूल पिता रामेश्वर परमार, प्रजवल पिता दिनेश बामनिया, मुक्कदर पिता प्रकाश भागोरे और गौरव पिता किशोर खराडी, अभिषेक पिता मनोज वासुनिया, शैलेंद्र पिता दर्शनसिंह भाबर, अमित पिता बाबू बामनिया, आकाश पिता प्रकाश भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1890 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान ग्राम गुरान इंदौर से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गुरान सांवेर इंदौर निवासी छगन पिता रामलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।     
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।