Monday, June 4, 2018

दो शातिर चोर, चोरी की मोटर सायकल एवं चुराये गये नगदी 3000 रू. सहित, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018 -शहर में चोरी, नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, इनमे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा दो शातिर चोरों को मोटर सायकल एवं नगदी सहित पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। इसी दौरान पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि, चाणक्यपुरी चौराहे पर दोसंदिग्ध लड़के घूम रहे है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मौके से दोनों संदिग्ध लड़को 1. विजय पिता बनसिंग अनारे उम्र 19 वर्ष निवासी फालिया मालपुरिया ग्राम तरसिंगा, पोस्ट नरवाली थाना टांडा जिला धार तथा 2. कमलेश पिता शोभिया अनारे उम्र 20 वर्ष निवासी सदर को पकड़ा गया, जिनके पास स्थित मोटर सायकल के कागजात आदि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। दोनों से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त हीरो पेशन मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एमएस-8043 को थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा अन्य अपराधों के बारें में पूछने पर अन्नपूर्णा क्षेत्र से एक्टिवा की डिक्की में से एक बैग से 10000/- रू. चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को चोरी की उक्त मोटर सायकल एवं थाना अन्न्पूर्णा के अप. क्रं. 52/18 धारा 379 भादवि में गाड़ी की डिक्की से चुराये नगदी 3000 रू. दोनों के कब्जे से बरामद कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई, उनि तौसिफ अली तथा प्रआर. 2044 प्रेमचंद तोमर की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment