Monday, June 4, 2018

पुलिस थाना गौतमपुरा की कार्यवाही में, दो मोबाईल चोर एवं एक बकरी चोर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018 - शहर में चोरी, नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, इनमे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों एवं एक बकरी चोर को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम बनाकर, संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु आवश्यकदिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा जिस पर कार्यवाही के तहत थाना गौतमपुरा के अप क्र 111/18 धारा 457,380 भादवि में चोरी एक मोबाइल फोन कीमत सात हजार की विवेचना के दौरान आरोपी सुनिल पिता रायसिंह बरगुंडा उम्र 18 वर्ष निवासी नयापुरा एवं उसके साथी मंगल पिता माधोसिंह भील उम्र 18 वर्ष निवासी चम्बल नाका गौतमपुरा को पकड़ा गया, जिनसे एक चोरी का मोबाइल जप्त कर, दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य चोरियों की वारदातों आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम द्वारा थाने के अप.क्रं. 113/18 धारा 379 भादवि की विवेचना के दौरान आरोपी रमेश पिता रघुनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रलायता को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से प्रकरण में चुराई गई दो बकरी कीमती बारह हजार रुपये की जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है
                उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल वर्मा के नेतृत्व में उनि श्री भोंसले, परिवीक्षाधीन उनि श्री रविंद्र पंवार एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment