Wednesday, August 8, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपरधियों व संदिग्ध बदमाशो आदि की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस.तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर  द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रियकर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब दरागाह वाली पाल इंदौर पर पांच व्यक्ति बैठकर आपस में बात कर रहें है व कोई घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राहुल शर्मा अपनी टीमें बनाकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर चार पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज पेट्रोल पंप लूटना है उसके पास काफी रूपया है और यदि किसी ने विरोध किया तो अपने अपने हथियार का उपयोग करेंगे। पुलिस टीम उनके पास पहुंची तो पुलिस को आता देखकर, उक्त बदमाश भागने लगे जिन्हें दोनों पार्टीयों ने दौडकर घेराबंदी कर 05 संदिग्धों को पकडा गया। पकडे गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम 1. दीपक पिता गंगाराम वसुनिया भील उम्र 26 साल निवासी चांदमारी कंपाउंड इंदौर, 2. हबला ऊर्फ अब्दुल हुसैन पिता मोहम्मद शफी निवासी गणेश नगर इंदौर, 3.सलमान पिता गनी शाह निवासी बब्बू नेता वाली गली इंदौर, 4. रामजाने ऊर्फ रामू पिता अमरसिंह वास्केल भील निवासी एचपी गोडाउन इंदौर, तथा 5. धर्मेन्द्र ऊर्फ धर्मा पिता रामप्रसाद मिस्त्रीनिवासी चांदमारी ईंटभटटा कंपाउंड इंदौर के होना बताया। मौके पर पांचो की तलाशी लेने  पर इनके पास से दो तेज धारदार तलवार, दो धारदार चाकू व एक लोहे की टामी मिली जिसे जब्त कर पांचों आरोपियों को गिरफतार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड आदि के संबंध में जानकारी ली जा रही है तथा इनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि सोलंकी, उनि अक्षय खडिया, पीएसआई प्रशांत उपाध्याय, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश, आर. अभिषेक तथा आर. विजय कटारे की भूमिका प्रमुख रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 143 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 70 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 73 आरोपियों, इस प्रकार कुल 143 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त  2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 15.45 बजें, अग्रेंजी शराब दुकान के पास राजवाडा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 110 पंचशील नगर एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी प्रवीण पिता पूरनलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1320 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 14.20 बजें,ओमेक्स सिटी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 746 ओमेक्स सिटी इन्दौर निवासी मनोज पिता कृष्ण कुमार व्यास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1770 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 14.30 बजें, गिरधर महल के सामनें खाली मैदान भमोरी इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता साहब सिंह, राजू पिता हरिनारायण चौहान, सुनील पिता दुर्गाप्रसाद, अरविंद पिता अर्जुन सिंह चौहान, कमलेश पिता रामचरण, रामसेवक पिता सीताराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3050 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश आवास विहार सुखलिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 568 बजरंग नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता धूरशाह जायसवालको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेयर हाउस रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 14/1 वेयर हाउस रोड इंदौर निवासी आकाश पिता उमेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 21.00 बजें, भारत गैस गोदाम के पास बिचौली हप्सी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम खगवाडा फाटा थाना सनावद जिला खरगौन निवासी रहीम पिता शेख सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिसथाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 21.35 बजें, नवलखा देशी कलाली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रेल्वे स्टेशन फुटपाथ इन्दौर निवासी हरीश पिता बालाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 20.30 बजें, मगंल होटल के सामनें थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 16/2 छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी संदीप पिता कमल सरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 12.10 बजें, बावडी हनुमान मंदिर के सामनें स्कीम न 78 इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भेरूलाल पिता जमनालाल सुतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 13.50 बजें, मालवा मिल चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 888 तेजाजी मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी आकाश पिता मन्नूलाल भदकारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकछूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त  2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 19.30 बजें, बावडी के पास बक्षीबाग के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 बक्षीबाग इन्दौर निवासी महेंद्र पिता नारायण गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 455 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ग्राम भडकिया सरकारी स्कूल के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम पंचायत के सामनें विरयाखेडी थाना विरला खेडी इन्दौर निवासी गोविंद पिता शोभाराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 930 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 15.55 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नर्मदा झाबुआं बैंक के पास मंत्री कालोनी बेटमा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम पंचायत के सामनें विरयाखेडी थाना विरला खेडी इन्दौर निवासी गोविंद पिता शोभाराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जें से 360 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 23.00 बजें, अम्बिकापुरी गार्डन के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, राजु पिता थानसिंह सिसोदिया, दयाराम पिता नारायण धावें, शिव पिता टुकडियों पवार, रवि पिता गजानंद पवांर, मोहन पिता जगराम राठौर, जीवन पिता आशाराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त को 18.45 बजें, भेरूघाट इन्दौर खंडवा रोड सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, गुड्‌डू पिता सघोले गौड, अशोक पिता धन्नालाल अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 19.40 बजें, वैधाली बिहार ढाबें के सामनेंबायपास रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राउखेडी थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी संतोष पिता गोपालसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8500 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।  
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को 19.40 बजें, मां कालिका ढाबा के सामनें पावर हाउस दुधिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पावर हाउस दुधिया इन्दौर निवासी लखन पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को सैफी नगर रेल्वें स्टेशन के पास माणिक बाग रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, छे बंगले के पीछे सर्वेट क्वाटर इंदौर निवासी प्रवीण पिता कैलाश अलुने और शाहनवाज पिता मोहम्मद जफर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।