Wednesday, August 8, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपरधियों व संदिग्ध बदमाशो आदि की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस.तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर  द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रियकर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब दरागाह वाली पाल इंदौर पर पांच व्यक्ति बैठकर आपस में बात कर रहें है व कोई घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राहुल शर्मा अपनी टीमें बनाकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर चार पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज पेट्रोल पंप लूटना है उसके पास काफी रूपया है और यदि किसी ने विरोध किया तो अपने अपने हथियार का उपयोग करेंगे। पुलिस टीम उनके पास पहुंची तो पुलिस को आता देखकर, उक्त बदमाश भागने लगे जिन्हें दोनों पार्टीयों ने दौडकर घेराबंदी कर 05 संदिग्धों को पकडा गया। पकडे गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम 1. दीपक पिता गंगाराम वसुनिया भील उम्र 26 साल निवासी चांदमारी कंपाउंड इंदौर, 2. हबला ऊर्फ अब्दुल हुसैन पिता मोहम्मद शफी निवासी गणेश नगर इंदौर, 3.सलमान पिता गनी शाह निवासी बब्बू नेता वाली गली इंदौर, 4. रामजाने ऊर्फ रामू पिता अमरसिंह वास्केल भील निवासी एचपी गोडाउन इंदौर, तथा 5. धर्मेन्द्र ऊर्फ धर्मा पिता रामप्रसाद मिस्त्रीनिवासी चांदमारी ईंटभटटा कंपाउंड इंदौर के होना बताया। मौके पर पांचो की तलाशी लेने  पर इनके पास से दो तेज धारदार तलवार, दो धारदार चाकू व एक लोहे की टामी मिली जिसे जब्त कर पांचों आरोपियों को गिरफतार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड आदि के संबंध में जानकारी ली जा रही है तथा इनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि सोलंकी, उनि अक्षय खडिया, पीएसआई प्रशांत उपाध्याय, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश, आर. अभिषेक तथा आर. विजय कटारे की भूमिका प्रमुख रही।



No comments:

Post a Comment