Wednesday, March 24, 2021

ज्वैलर्स के यहां ग्राहक बन सोने के जेवरात चोरी करनें वाले शातिर चोर दंपत्ति, पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त मे।

    ·        चोर दम्पति से चोरी व नकबजनी की तीन अन्य वारदातों का भी हुआ खुलासा।

·        आरोपियों के कब्जें से लगभग 210 ग्राम सोना एवं 400 ग्राम चांदी कीमती लगभग 10 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त।

·        आरोपी अपनी पत्नि को साथ रखकर चोरी व नकबजनी की वारदातों को देता था अंजाम।

 

इन्दौर दिनांक 24 मार्च 2021 - शहर में चोरी, नकबजनी की वारदातों को रोकनें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन - 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री बी पी एस परिहार के द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगानें एवं प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे

            उक्त निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा गत समय में हुई घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में गहन विश्लेषण तथा अपराधियों की पतारसी हेतु सघन प्रयास किये गये। विभिन्न घटनाओं के घटना स्थल, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य का मिलान किया गया। जिसकें परिणाम स्वरूप चोर दम्पति आरोपी कैलाश पंवार पिता रमेश पंवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम नेवरी थाना बेटमा जिला इन्दौर एवं उसकी पत्नि माया पंवार उम्र 38 साल को गिरफ्तार किया गया।

            पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपियों ने बताया कि सिरपुर इन्दौर स्थित सोने की दुकान पर खरीदी करनें के बहाने जाकर लगभग 80 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करना कबुल किया गया। अन्य चोरी व नकबजनी के वारदातों के बारे में पूछताछ करनें पर तीन अन्य वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दंपत्ति सें चार अपराधों मे कुल 210 ग्राम जेवरात जिसमें हार, अंगुठी, मंगलसुत्र, पेंडल, कान के झुमके आदि तथा चांदी के कुल 400 ग्राम जेवरात जिसमें पायजेब, कमरबंध आदि बरामद किये गयें। आरोपियों से शहर में अन्य थाना क्षेत्रों की वारदातों के बारें मे भी पूछताछ की जा रही है जिनसें अन्य वारदातों का खुलासा होनें की संभावना है।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि हरेंद्र सिंह यादव, उनि विशाल परिहार, उनि बीडी भारती, सउनि भरतलाल इवनें, प्रआर राजभान गौतम, प्रआर नरेंद्र सिंह तोमर, आर 3168 पंकज सांवरिया, आर 1898 कमलेश चावडा, आर 1188 अभिषेक सिंह पंवार, आर 4081 विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।





अवैध मादक पदार्थ गाँजे की तस्करी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त मे ।

 

·         

·         आरोपियों के कब्जे से 550 ग्राम अवैध गाँजा जप्त।

 

इंदौर दिनांक 24 मार्च 2021:  शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ का क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की आसूचना संकलन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -02 इन्दौर श्री प्रशांत चौबे व सी.एस.पी. अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

उपरोक्त दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों व अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त को रोकने हेतु थाना अन्नपूर्णा की टीम आसूचना संकलन में जुटी थी । इसी दौरान थाना अन्नपूर्णा को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति 1.अभिषेक पिता रामचंद्र उम्र 23 साल निवासी ग्राम आजमपुरा थाना भैरवगड जिला उज्जैन, 2. लोकेश पिता हिम्मत सिंह सेंगर  उम्र 21 साल निवासी ग्राम असलावदा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन, अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने हेतु नीले रंग की एक्सेस स्कूटर से वैशाली नगर बगीचे मे आने वाले है । इस सूचना पर थाना प्रभारी गोपाल परमार द्वारा थाने की एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गाँजा ले जाते हुए पकड़ा तथा इनके कब्जे से कुल 550 ग्राम अवैध गाँजा तथा एक दोपहिया वाहन एक्सेस स्कूटर जप्त किया गया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गोपाल परमार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह राठौर , आरक्षक 2480 सुनिल , आरक्षक 3883 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर पश्चिम द्वारा पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 209 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 24 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 209 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

83 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 83 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 06 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील 105 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड सब्जी मंडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 48 इमली बाजार इन्दौर निवासी शंकर गौंड को पकडा गया। इसके कब्जे संे 955 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा पटरी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, नौशाद पिता शब्बीर मिस्त्री को पकडा गया। इसके कब्जे संे 105 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मो अली, उमेश विश्वकर्मा, निलेश भदौरिया, गिरधारी पिता सिद्धुजी तंवर को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप ब्रिज के नीचे ग्राम पिगडम्बर थाना किशनगंज इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धनसिंह, हबीब, राजेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 1050 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 22 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 09.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर गढ्ढे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 7512 विनोबा नगर इन्दौर गुरूनानक स्टोर के पास इन्दौर निवासी शुभम साल्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास सीट कवर की दुकान और भुसामंडी के पास खाली मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 494 कृष्णबाग कालोनी विजय नगर इन्दौर निवासी रवि पिता आनंदराम पगोर और 33/2 वक्रतुंड नगर खजराना निवासी लखन पिता मांगीलाल गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3740 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर शिव मंदिर के पास और न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 278 सेक्टर डी राज नगर थाना चदंन नगर निवासी संजय पिता स्व मनीष गवानें और 88 भोलेनाथ कालोनी एयरपोर्ट निवासी विजय पिता भेरूलाल सिंह सेमलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1960 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीग्राम सुलभ काम्पलेक्स के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 63 राजीव नगर खजराना निवासी सूरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदी ग्राम पावर हाउस के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 48 जगजीवन राम नगर पार्षद रूपेश देवलिया के घर के सामनें निवासी किशोर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सोहन पिता शिवा गंधर्व, विकास पिता संतोष बडवा, सुधीर पिता शोभाराम पघारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, टंटु उर्फ सेवसिंह और अकलेश लोनखेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 09.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी नेहा पति राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीवाला टेंक इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्यम कालोनी कुशवाह बगीचा पिपल्याराव इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, छोटू उर्फ गौरव पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगदीश मंदिर छत्रीबाग के सामने ंइमली के झाड के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 53/1 छत्रीबाग जगदीश मंदिर के सामनें इन्दौर निवासी पप्पी उर्फ अविनाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानें के सामनें एबी रोड मानपुर थाना मानपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सनी, दिपांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मलेंडी और शक्ति कोल्ड स्टोर के पास फोरलेन इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाबू मोंरे, अर्जुन, अर्जुन, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 69 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के सामनें मेन रोड गांधी नगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, ग्राम सिन्नोद थाना सांवेर निवासी निलेश को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, भंगार की दुकान गौरी टाईल्स चाय की दुकान के पास नयापुरा हाम मुकाम लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी फारूक खान और 150/22 नंदानगर इन्दौर निवासी हेमंत जाट और 442 बेकरी गली नारायण सेठ का कंपाउंड थाना एमआईजी इन्दौर निवासी नरेश उर्फ नरू सुनहरे को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किये गये।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 कांें 11.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशाल लाज के सामनें झाबुआ टावर रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 536/7 नेहरू नगर इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, दरगाह मैदान युसुफ खान के मकान मे खजराना निवासी आरिफ अली को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 कांें 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओटूंबर धर्मशाला के पास व्यासफला इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 12/3 चंद्रभागा धर्मशाला के पास जुनी इन्दौर निवासी शेखर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध खोखरी जप्त की गई ।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दो फाटा खुडैल मोटु चाय की दुकान के पास थाना खुडैल और इन्दौर नेमावर रोड आठ मिल चैराहा थाना खुडैल इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अकबरपुर थाना बरोठा देवास निवासी कपिल पिता गुलाब देसवाल और आखेपुर थाना बरोठा देवास निवासी नितेश पिता महेश राठौर को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल पिता रविंद्र पंवार और रितिक पिता हेमराज सुर्यवंशी, सना उर्फ सुनयना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी कलाली ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दीपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2021 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी अहाता के सामनें सर्विस रोड गांधी नगर और सुलभ काम्पलेक्स के पीछे सुपर कोरीडोर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम ठाकुर एवं संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।