Wednesday, March 24, 2021

अवैध मादक पदार्थ गाँजे की तस्करी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त मे ।

 

·         

·         आरोपियों के कब्जे से 550 ग्राम अवैध गाँजा जप्त।

 

इंदौर दिनांक 24 मार्च 2021:  शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ का क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की आसूचना संकलन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -02 इन्दौर श्री प्रशांत चौबे व सी.एस.पी. अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

उपरोक्त दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों व अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त को रोकने हेतु थाना अन्नपूर्णा की टीम आसूचना संकलन में जुटी थी । इसी दौरान थाना अन्नपूर्णा को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति 1.अभिषेक पिता रामचंद्र उम्र 23 साल निवासी ग्राम आजमपुरा थाना भैरवगड जिला उज्जैन, 2. लोकेश पिता हिम्मत सिंह सेंगर  उम्र 21 साल निवासी ग्राम असलावदा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन, अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने हेतु नीले रंग की एक्सेस स्कूटर से वैशाली नगर बगीचे मे आने वाले है । इस सूचना पर थाना प्रभारी गोपाल परमार द्वारा थाने की एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गाँजा ले जाते हुए पकड़ा तथा इनके कब्जे से कुल 550 ग्राम अवैध गाँजा तथा एक दोपहिया वाहन एक्सेस स्कूटर जप्त किया गया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गोपाल परमार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह राठौर , आरक्षक 2480 सुनिल , आरक्षक 3883 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर पश्चिम द्वारा पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment