Monday, July 9, 2018

एक साल से फरार चल रहा, 3000 रूपये का इनामी बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार व इनामी बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक साल से फरार व तीन हजार रू. के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर को दिनांक 09.07.18 को  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौवंश अधिनियम में फरार एक व्यक्ति ग्रीनपार्क कालोनी के मैन गेट के पास बैठा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मौके पर पहुंचाया, जहां पर टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम आरिफ मंसूरी पिता मुन्नू खां मंसूरी निवासी लोहा गेट चंदन नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी आरिफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में एक साल से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 3000 रू. का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था, लेकिन इसमें आज पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार किया गया है, जिससे अन्य अपराधों में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि. विशाल यादव, उनि. बी.डी.भारती, प्रआर. राकेश सिंह, आर.विनोद शर्मा, आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर.साबिर तथा आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



नाबालिक छात्रा पर तेजाब डालने की धमकी देने व पीछा कर परेशान करने वाला, मनचला पूर्व पड़ौसी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में,



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रद्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं 12 वीं कक्षा की छात्रा हूं। मेरा पूर्व परिचित अजय जाट, जिसको मैं पिछले 04 वर्षो से जानती हूं, पूर्व में हम लोग पड़ौसी थे। अजय जाट मुझे कॉल कर दोस्ती के लिये दबाव बनाने लगा, जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर मुझे तथा मेरे परिवार को कॉल कर जान से मारने की धमकी व तेजाब डालने की धमकी दे रहा है साथ ही आते-जाते समय मेरा पीछा कर परेशान कर रहा है। कॉलेज में जाकर मेरी बहन के चरित्र को लेकर भी बातें करता है। इसकी इन हरकतों के कारण मेरे पिताजी ने तीन मकान बदल लिये है, फिर भी अजय मुझे परेशान कर रहा है।
               उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक अजयजाट पिता कैलाश जाट उम्र 21 वर्ष निवासी 154 खंडवा रोड़ श्री कृष्ण एवेन्यू फेस-2 लिम्बोदी शिवधाम डी सेक्टर इन्दौर को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक अजय जाट ने पूछताछ पर बताया कि मैं 12 वीं पास हूं और वर्तमान में शेयर मार्केट का काम करता हूं, मेरे पिताजी रियल स्टेट का काम करते है। अजय जाट ने बताया कि आवेदिका और वह पूर्व में पड़ौसी थे, इसी दौरान आवेदिका का मोबाइल नंबर उसके पास आ गया था, जब आवेदिका द्वारा बात करना बंद कर दिया था, तो इसलिये ही अजय जाट आवेदिका का पीछा करने लगा था।



शादी के लिये दबाव बनाने हेतु परेशान करने वाला पूर्व परिचित मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में, अन्यत्र जगह पर सगाई होने से कर रहा था चरित्र को लेकर अश्लील बातें व सगाई तुड़वाने की धमकी



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं प्रायवेट कंपनी में जॉब करती हूं, मेरा पूर्व परिचित मित्र विक्रम, मुझे मेरे मोबाइल पर कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है। विक्रम और मैं पहले एक ही कंपनी में काम करते थे, हमारे बीच शादी तक की बात हुई थी, किन्तु विक्रम द्वारा मना करने पर, मैंन विक्रम से बातचीत करना बंद कर दी थी। अभी मेरी शादी एक जगह पक्की हो चुकी है, इस बात की जानकारी विक्रम को लगने पर, विक्रम द्वारा मेरे चरित्र को लेकर अनर्गल अश्लील बातें मेरेमंगेतर व परिवार के साथ कर रहा है और साथ ही विक्रम मेरी सगाई तुड़वाने की धमकी भी दे रहा है और मेरा आये दिन पीछा भी कर रहा है।
               उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक विक्रम पिता आर.आर. अमरजी उम्र 30 वर्ष निवासी महाराज सागर रोड़ वार्ड नं. 06 जिला पन्ना हाल मकान नं. 418/12 महालक्ष्मी नगर इन्दौर को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक विक्रम ने पूछताछ पर बताया कि मैं जिला पन्ना का रहने वाला हूं और मेरे पिताजी रिटायर्ड गर्वमेंट कर्मचारी है। विक्रम ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षो से इंदौर में रह रहा है, उसने इंदौर से ही एमबीए किया है और वर्तमान में पीएससी की तैयारी कर रहा है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 73 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 59 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

18 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 27 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई को 22.10 बजे, सोलंकी नगर सुलभ शौचालय के सामनें खाली मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बृजलाल पिता नन्नेलाल गोलिया, बालकिशन पिता लक्ष्मण प्रसाद कोष्ठी, प्रीतम पिता पचंमलाल मोउटा, कोमलदास पिता बृजलाल कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1940 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई को 14.15 बजे, सांईमंदिर के पास टीचिंग ग्राउंड स्कीम न 78 इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, वैभव पिता राजेंद्र पिपलारिया, समीर पिता अशोक राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1940 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई को मुखबिर की सुचना के आधार पर थाना क्षेंत्रातर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेद्र पिता दिलीप अग्रवाल, महेंद्र पिता रविंद्र पंवार, राकेश पिता मदनलाल, शैलेंद्र पिता राजेंद्र सिंह और नवीन पिता राजेंद्र कुमार, शिवम पिता गजराज, राजेंद्र पिता सरदार और अनिल पिता प्यारेलाल, योगेश पिता कुदंनलाल, शुभम पिता रविंद्र, आरिफ पिता असल और परशराम पिता दौलतराम सुनेरे, देवीदास पिता शकंरदास, प्रेम पिता लक्ष्मण और कन्हैय्यालाल पिता दुर्गाप्रसाद कौशल, श्यामलाल पिता धन्नालाल कौशल, दीनू उर्फ दिनेश पिता राजेंद्र सिंह कौशल और आकाश पिता भरतेले, महेश पिता रामेश्वर कुलकर्णी, रवि पिता रामदयाल, श्रवण पिता लखनदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियेंगयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2018 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ला नालें के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 555 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ जितू पिता गोंविद श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2018 को 14.50 बजें, रेल्वे फाटक टिगरिया बादशाह रोड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली न 2 भोले किराना के पास भवानी नगर इंदौर निवासी विशाल उर्फ छोटू पिता राजेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कलदिनांक 08 जुलाई 2018 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कब्रिस्तान के पास कुम्हारखडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 404/2 बाणगंगा इन्दौर निवासी अमर पिता ब्रजलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।      
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 28 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जुलाई 2018को 05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 28 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जीएनटी मार्केट इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फारूख पिता मुन्नवर, धर्मेंद्र पिता लालचंद्र, सतीश पिता बाबूलाल माली, राजेश पिता यशवंत महार, दिनेश पिता मोहन और श्रीराम पिता डोंगरजी, धरमराज पिता घासीराम, विजय पिता भागीरथ, लोकेश पिता नाथूलाल पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 7500 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई को 20.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कुंदन नगर मैदान बिजली के खंबे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनीष पिता कीरत सोनी, दिलीप पिता प्रकाशपाटिल, विनोद पिता गणेश जावरी, सजंय पिता मुरलीधर प्रजापत, जितेंद्र पिता किशनलाल रोशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 33450 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मेहताब मजिल शास्त्री कालोनी इंदौर निवासी समीर पिता शाकिर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।