Saturday, June 22, 2013

कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर - दिनांक 22 जून 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज दिनांक 22 जून 2013 को 15.00 पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत लावरिया भैरू झोपडपट्‌टी निवासी दीपू उर्फ दीपक पिता शंकरराव मराठा (33) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश दीपू उर्फ दीपक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश दीपू उर्फ दीपक पिता शंकरराव मराठा (33) निवासी लावरिया भैरू झोपडपट्‌टी के विरूद्व थाना छत्रीपुरा तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अडीबाजी, लूट, बलवा, अवैध शराब, अवैध वसूली, छेडछाड, अवैध हथियार आदि जैसे कुल 42 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण चक्रवर्ती व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा जे डी भोसले के निर्देशन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा उमराव सिंह तथा उनकी टीम जिसमे उनि आर एस पॉल सउनि डीएन पांडे आरक्षक संजय राठौर, द्वारा उपरोक्त बदमाश दीपू उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिद्गाांति बनाये रखने के उद्‌देशय से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

नकबजन गैंग क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में , शहर के खजराना, चंदननगर, सदरबाजार,मानपुर एवं कसरावद, की डेढ दर्जन से अधिक नकबजनीयों का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर में हो रही नकबजनी के आरोपीयों को पकडने हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक सोमा मलिक अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इंडिका कार एमपी-09/सीबी/6442 से चोरी का माल बेचने की फिराक में खजराना क्षैत्र के पास घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा खजराना पुलिस के साथ की घेराबंदी कर उक्त मुखबिर द्वारा बताये नंबर की इंडिका कार को रोका तो उसमें से एक व्यक्ति जो गाडी चला रहा था निकल कर भागा जिसका पीछा करने पर वह भीड-भाड का फायदा उठाकर भाग गया। शेष व्यक्तियों के नाम पता पूछते 1. इरशाद उर्फ सोनू पिता नसरूद्‌दीन जाति मुसलमान 23 साल नि इलियास कालोनी पटेल किराना के पास खजराना का होना बताया 2. नौशाद उर्फ गुडिया पिता नसरूद्‌दीनमुसलमान 22 साल नि सदर 3. सद्‌दाम उर्फ सलिम पिता रफिक कुरैशी मुसलमान 22 साल नि मस्जिद चौक असलम भाई का मकान मस्जिद चौक मंडलेश्वर तथा 4. इमरान उर्फ चिकन पिता बाबू कुरैशी 24 साल नि गरीबनबाज कालोनी भिश्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर 5. समीर पिता सलीम 24 साल नि न्यू निमाड टाकीज के पीछे वार्ड क्र 1 कसरावद खरगोन एवं 6. मोहसिन पिता गुलाम जाति मुसलमान 25 साल नि वार्ड क्र 08 पुराना मछली मार्केट कसरावद खरगोन का बताया गाडी की तलाशी लेते हुये आगे के पैर दान के निचे नकबजनी आलाजरब मिले। जिसमें टीम द्वारा गिरोह के हर एक सदस्य से पृथक-पृथक बडी सूझबूझ से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्तियों ने थाना खजराना, थाना चंदननगर, थाना सदरबाजार, थाना मानपुर जिला इंदौर एवं जिला खरगोन के थाना कसरावद, में लगभग ढेड दर्जन नकबजनीयां करना कबूल किया। इनकी निशादेही पर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, 08 मौबाईल, एक एलसीडी, एक गैस की टंकी, एवं विदेशी मुद्रा आदि कई लाखों का माल जप्त किया गया है । शेष मामलों में पूछताछ की जा रही है। कई बडी नकबजनीयों का पर्दाफाश होने की संभावना है। आरोपीगण पूर्व में दर्जनों नकबजनीयों में पकडकर कर जैलमें रह चुके हैं तथा भागे हुये आरोपी के संबंध में पूछताछ की गई तो पकडे गये आरोपीयों ने उसका नाम अनीश उर्फ काला पिता चांद नि मदिना मस्जिद के पीछे चंदननगर इंदौर का बताया जिसके कई स्थाई वारंट पेंडिग हैं तथा  दर्जनों नकबजनीयों में इंदौर पुलिस को अनीश काले की तलाश है।
उक्त आरोपीगणों को पकड़ने में निरीक्षक श्रीमती सोमा मलिक की टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, ब्रजभूषण,अमरसिंह,आर रणवीरसिंह, आर जितेंद्र सेन, अजीत यादव तथा आर विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 29 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जून 2013 को 06़ स्थायी, 29 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 21 जून 2013 को 17.15 बजे मुखबिरसे मिली सूचना के आधार पर नेमावर रोड उद्योग नगर से बुलेरो वाहन एमपी-09/जीएफ/9528 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले  कालिया खेडी पुनासा खंडवा निवासी महेश पिता नन्नू (20) तथा ग्राम मोराई थाना रोन भिंड निवासी शंभू पिता बाबूराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 390 रूपये कीमत की 81 क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा 05 पेटी बीयर बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 जून 2013 को 19.43 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंकित होटल के सामने एरोड्रम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाबू मुराई कालोनी गली नं. 8 निवासी राजू पिता घासीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 लोहे का खंजर जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 21 जून 2013 को 08.45 बजे इमली रोड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बावडिया निवासी बबलू पिता मदन भील(26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।