Saturday, June 22, 2013

नकबजन गैंग क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में , शहर के खजराना, चंदननगर, सदरबाजार,मानपुर एवं कसरावद, की डेढ दर्जन से अधिक नकबजनीयों का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर में हो रही नकबजनी के आरोपीयों को पकडने हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक सोमा मलिक अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इंडिका कार एमपी-09/सीबी/6442 से चोरी का माल बेचने की फिराक में खजराना क्षैत्र के पास घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा खजराना पुलिस के साथ की घेराबंदी कर उक्त मुखबिर द्वारा बताये नंबर की इंडिका कार को रोका तो उसमें से एक व्यक्ति जो गाडी चला रहा था निकल कर भागा जिसका पीछा करने पर वह भीड-भाड का फायदा उठाकर भाग गया। शेष व्यक्तियों के नाम पता पूछते 1. इरशाद उर्फ सोनू पिता नसरूद्‌दीन जाति मुसलमान 23 साल नि इलियास कालोनी पटेल किराना के पास खजराना का होना बताया 2. नौशाद उर्फ गुडिया पिता नसरूद्‌दीनमुसलमान 22 साल नि सदर 3. सद्‌दाम उर्फ सलिम पिता रफिक कुरैशी मुसलमान 22 साल नि मस्जिद चौक असलम भाई का मकान मस्जिद चौक मंडलेश्वर तथा 4. इमरान उर्फ चिकन पिता बाबू कुरैशी 24 साल नि गरीबनबाज कालोनी भिश्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर 5. समीर पिता सलीम 24 साल नि न्यू निमाड टाकीज के पीछे वार्ड क्र 1 कसरावद खरगोन एवं 6. मोहसिन पिता गुलाम जाति मुसलमान 25 साल नि वार्ड क्र 08 पुराना मछली मार्केट कसरावद खरगोन का बताया गाडी की तलाशी लेते हुये आगे के पैर दान के निचे नकबजनी आलाजरब मिले। जिसमें टीम द्वारा गिरोह के हर एक सदस्य से पृथक-पृथक बडी सूझबूझ से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्तियों ने थाना खजराना, थाना चंदननगर, थाना सदरबाजार, थाना मानपुर जिला इंदौर एवं जिला खरगोन के थाना कसरावद, में लगभग ढेड दर्जन नकबजनीयां करना कबूल किया। इनकी निशादेही पर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, 08 मौबाईल, एक एलसीडी, एक गैस की टंकी, एवं विदेशी मुद्रा आदि कई लाखों का माल जप्त किया गया है । शेष मामलों में पूछताछ की जा रही है। कई बडी नकबजनीयों का पर्दाफाश होने की संभावना है। आरोपीगण पूर्व में दर्जनों नकबजनीयों में पकडकर कर जैलमें रह चुके हैं तथा भागे हुये आरोपी के संबंध में पूछताछ की गई तो पकडे गये आरोपीयों ने उसका नाम अनीश उर्फ काला पिता चांद नि मदिना मस्जिद के पीछे चंदननगर इंदौर का बताया जिसके कई स्थाई वारंट पेंडिग हैं तथा  दर्जनों नकबजनीयों में इंदौर पुलिस को अनीश काले की तलाश है।
उक्त आरोपीगणों को पकड़ने में निरीक्षक श्रीमती सोमा मलिक की टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, ब्रजभूषण,अमरसिंह,आर रणवीरसिंह, आर जितेंद्र सेन, अजीत यादव तथा आर विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment