Wednesday, September 8, 2010

कुख्यात लुटेरा एवं वाहन चोर हथियारों सहित पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा वाहन चोरी तथा विजय नगर क्षैत्र में लूट की घटना घटित करने वाले लुटेरे अज्जू उर्फ अजय को पकड़ा है। अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय एवं प्र.आर. विजेन्द्र शर्मा, संजय भदौरिया आर. विश्वास पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अज्जू उर्फ अजय निवासी छोटा बांगडदा वाहन चोरी तथा लूट कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने जब सूचित व्यक्ति अज्जू उर्फ अजय तिवारी पिता सुरेश चंद्र तिवारी उम्र २८ साल निवासी महावीर नगर छोटा बांगड़दा इंदौर से पूछताछ की तो अजय ने विजय नगर एवं लसूड़िया क्षैत्र में दो लूट घटित करना बताया जिससे लूट में उपयोग की गई मोटर सायकल एक रिवाल्वर व चाकू बरामद किया गया ।
        पकड़ा गया बदमाश अजय उर्फ अज्जू ने विगत ६ माह से इंदौर शहर में अपने साथी १. रमेश यादव २. धर्मेन्द्र बंजारा ३. सचिन पाल के साथ मिलकर चार व्यापारियों को लूटने का प्रयास किया ।
      १. जिनमें पहली घटना सियागंज में एक मसाला व्यवसायी को दुकान से घर जाते समय अपने साथी की टवेरा वाहन से टक्कर मारकर लूटने की योजना बनाई ।
        २. एक दाल मिल का मालिक जो कि घर से अपनी एक्टिवा से मिल आना-जाना करता है उसे लूटने के लिऐ नवलखा के पास दो बार प्रयास किये किन्तु दाल मिल मालिक के अलग-अलग रास्ते से चले जाने के कारण बच गया ।
        ३. खजूरी बाजार का एक व्यापारी जो कि अपने गले में ९० हजार रूपये की चेन पहनता है उसे लूटने की कोशिश की ।
        ४. सनावद जिला खरगोन में एक व्यक्ति के घर में घुसकर पूरे घर की तलाशी एक सोने की ईट मिलने की सूचना पर ली थी किन्तु घर में सोने की ईट नहीं मिली ।
      ५. ए.टी.एम. में रूपये रखने के लिऐ आने वाली बैंक वेन जिसमें सुरक्षा गार्ड भी होते है उस वेन को लूटने की योजना थी ।
        पकड़े गये बदमाशों के चार साथी जो कि इन घटनाओं में शामिल थे अभी एक माह पूर्व ही सतवास से कन्नोद जा रहे सराफा व्यवसायी को लूटने का प्रयास करने पर पकड़े गये थे । अजय उर्फ अज्जू को नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है जहां आरोपी से थाना प्रभारी विजय नगर एवं लसूड़िया द्वारा उनके क्षैत्रों में घटित अपराधों के संबध में पूछताछ की जा रही है ।

१९ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२२ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २२ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २२ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आठ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये २०६/६ मेघदूत नगर इंदौर निवासी पवन पिता सुजानसिंह मीणा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के १७.०० बजे निरंजनपुर चौराहा लसूडिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी विक्रम पिता रामलाल भील (१८) तथा लसूडिया निवासी विशाल पिता मोतीलाल खण्डेलवाल (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११६० रूपये किमत की ३९ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये बाराभाई इंदौर निवासी गोलू पिता रमेश वर्मा (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये किमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के ०९ः४५ बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १ बक्षीबाग इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता चंदनलाल (६०) तथा ५०२ व्यंकटेश विहार इंदौर निवासी प्रवीण पिता ओमप्रकाश चौहान (३८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४८० रूपये किमत की ३८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के १२ः१५ बजे राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले संतोष पिता तेजराम मोची को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये किमत की १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० को उमरिया खदान से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली सुशीलाबाई पति बाबूलाल गुर्जर (५०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये किमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुये आठ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० को १६.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बल्डला खजराना से जुऑ खेलते आजाद, खालिद, रहीस, भैयशाह, मुंशी, मुन्ना को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० को १६.४५ बजे नयापीठा इंदौर से जुऑ खेलते प्रेम तथा रईस को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के सामने रिंगरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६५ सुदंरनगर निवासी संजय पिता सुखलाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे आईओसी डीपो मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मारूखेडा राधवी उज्जैन निवासी प्रेमंिसंग पिता मोरसिंग राजपूत (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।