Wednesday, September 8, 2010

अवैध शराब सहित आठ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये २०६/६ मेघदूत नगर इंदौर निवासी पवन पिता सुजानसिंह मीणा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के १७.०० बजे निरंजनपुर चौराहा लसूडिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी विक्रम पिता रामलाल भील (१८) तथा लसूडिया निवासी विशाल पिता मोतीलाल खण्डेलवाल (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११६० रूपये किमत की ३९ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये बाराभाई इंदौर निवासी गोलू पिता रमेश वर्मा (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये किमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के ०९ः४५ बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १ बक्षीबाग इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता चंदनलाल (६०) तथा ५०२ व्यंकटेश विहार इंदौर निवासी प्रवीण पिता ओमप्रकाश चौहान (३८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४८० रूपये किमत की ३८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० के १२ः१५ बजे राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले संतोष पिता तेजराम मोची को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये किमत की १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०१० को उमरिया खदान से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली सुशीलाबाई पति बाबूलाल गुर्जर (५०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये किमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment