Saturday, November 1, 2014

गुरूनानक जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 02.11.14 को निकलने वाले प्रकाश पर्व जुलूस के दौरान मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2014-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गुरूनानक जयन्ती (प्रकाश पर्व) का जुलूस दिनांक 02 नवम्बर 2014 को निकाला जाना प्रस्तावित है। जुलूस यशवन्त रोड़ गुरूद्वारा से प्रारम्भ होकर राजवाड़ा, किशनपुरा, मृगनयनी चौराहा, जेलरोड़, कोठारी मार्केट, शास्त्री ब्रिज, गांधी चौक, आरएनटी मार्ग होकर मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, पटेल ब्रिज, बड़ौदा बैंक, सैफी चौराहा, संजय सेतु, जवाहर मार्ग, व नन्दलालपुरा चौराहा होकर यशवन्त रोड़ चौराहा गुरूद्वारा पर समाप्त होगा। पूरे जुलूस मार्ग को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसके प्रभारी सेक्टर वाइज उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर के रहेंगे। इसके अतिरिक्त शहर यातायात व्यवस्था एवं डायवर्शन प्वॉइन्ट के प्रभारी अधिकारी पृथक से उपुअ यातायात इन्दौर रहेंगे। 

1. प्रकाश पर्व जुलूस हेतु यद्गावन्त रोड़ गुरूद्वारा पर भीड़भाड़ होते ही कलेक्ट्रेट एवं हरसिद्धि की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्शन जूनी इन्दौर एवं महू नाका की ओर किया जायेगा। इसी प्रकारअन्य गलियों से आने वाले वाहन जो मच्छी बाजार चौराहे तक पहुंच जायेगे वह वाहन मच्छी बाजार से यशवंत रोड की ओर नही जा पायेगे ।  राजमोहल्ला की ओर जाने के लिये बम्बई बाजार के रास्ते का उपयोग करना होगा साथही जो वाहन पटेल ब्रिज या जवाहर मार्ग आना चाहते है वह थाना पंढरीनाथ, आडा बाजार चौराहा, नन्दलालपुरा चौराहा से आगे जा सकेगे । 
2. इसी प्रकार राजमोहल्ला चौराहे से जवाहर मार्ग पर आने वाली बसें, लोडिंग वाहन आदि को बड़े गणपति की ओर डायवर्ट किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य गलियों से आकर जवाहर मार्ग पर मिलने वाले वाहन नृसिंग बाजार से डायवर्ट होगे ।  तथा बर्तन बाजार चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन यशवंत चौराहे पर नही आ सकेगे । यह वाहन बर्तन बाजार पिपली बाजार होते हुये आगे जायेगे । 
3. पटेल प्रतिमा से सिटी बस, मैजिक, सिटी वैन आदि का डायवर्शन छोटी लाईन रेल्वे स्टेशन की ओर किया जायेगा जोकि छोटी लाईन शास्त्री अण्डर ब्रिज जीएसटीआईटीएसटी, राजकुमार ओव्हर ब्रिज व डीआरपी दरगाह चौराहा होकर अन्य स्थानों की ओर जा सकेंगे।
4. संजय सेतु जवाहर मार्ग से चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन एवं आवद्गयकता पड़ने परदो पहिया वाहनों का डायवर्शन संजय सेतु रिवर साइड की ओर मृगनयनी चौराहा होकर नगर निगम व सुभाष मार्ग किया जावेगा।
5. जुलूस राजवाड़ा पर आने की स्थिति में गोराकुण्ड एवं सुभाष चौक से सभी प्रकार के वाहनों का राजवाड़ा की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा व साथ ही मृगनयनी चौराहे से भी वाहनों का राजवाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित किया जावेगा।
6. जुलूस आगे बढ़कर मृगनयनी चौराहा पर आने की दद्गाा में नगर निगम चौराहे से मृगनयनी चौराहे की ओर वाहनों का आना प्रतिबंधित रहेगा व साथ ही लाल अस्पताल टी से सिटी मैजिक, सिटी वैन आदि का डायवर्शन शास्त्री मार्केट टी, पत्थर गोदाम, श्रम द्गिाविर होकर नगर निगम चौराहा व डीआरपी दरगाह चौराहा से होकर अन्य स्थानों पर किया जावेगा।
7. जुलूस जेल रोड़ चौराहा, कोठारी मार्केट चौराहा पहुॅचने पर खातीपुरा उतार, एक्साइज चौराहा सिख मोहल्ला टी से जुलूस मार्ग पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे व लोडिंग व बड़े वाहनों का डायवर्शन चिमनबाग व सैफी चौराहे से किया जावेगा। काछी मोहल्ला एवं सिख मोहल्ला चौराहे से आने वाले वाहन कोठारी मार्केट में नही आ सकेगे ऐसे वाहनोंको सिख मोहल्ला माता मंदिर चौराहे से नयापुरा की ओर डायवर्ट किया जायेगा । सिख मोहल्ला से पानी बताशे वाली गली में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगे । 
8. जुलूस शास्त्री ओव्हर ब्रिज होकर गॉधी चौक पहुॅचता है उस समय मृगनयनी की ओर से गोविन्द प्याऊ पर आने वाले ट्रैफिक को लाल अस्पताल टी तरफ डायवर्शन किया जावेगा जो शास्त्री मार्केट टी, पत्थर गोदाम होकर नया पुरा, दुर्गा चौराहा, राजकुमार ब्रिज होकर अन्य स्थानों पर जा सकेगा।
9. जुलूस गॉधी चौक से आरएनटी मार्ग तरफ जाने पर हाईकोर्ट की ओर से गॉधी चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक लेन्टर्न चौराहे की ओर डायवर्ट किया जावेगा ।  यह वाहन  जीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज व डीआरपी दरगाह चौराहा होकर जा सकेगे ।   रेल्वे स्टेशन आने वाले जीएसआईटीएस से अन्डर ब्रिज होते हुये अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे ।  साथ ही हाईकोर्ट की ओर से आकर आरएनटी मार्ग, मधुमिलन व छावनी चौराहा की ओर जाने वाले छोटे वाहन जा सकेंगे।
10. समस्त यात्री बसें, जो सरवटे बस स्टेण्ड आना चाहती है, वे शिवाजी वाटिका से एम.व्हाय.एच. के सामने होते हुये मधुमिलन टॉकीज के सामने से सरवटे आ सकेगी ।11. इसी प्रकार सरवटे बस स्टेशन से बाहर जाने वाली बसें शारदा ट्रेवल्स, लुनिया पुरा, लोहा मण्डी, अग्रसेन चौराहे से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगी । 
12. रेल्वे रिजर्वेशन के सामने से जाने वाली बसे, बस स्टैण्ड से छोटी लाईन, शास्त्री ब्रिज के नीचे से जी.एस.आई.जी.एस., लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, जंजीरा चौराहा, घण्टाघर चौराहा, कंचन पैलेस से गीता भवन होते हुए माय होम के सामने से होते हुए पीपल्याहाना चौराहा जाएगी, जहां से अपने गतंव्य की ओर जा सकेगी । उज्जैन जाने वाली बसे शास्त्री ब्रिज के नीचे से राजकुमार ओव्हर ब्रिज से होते हुये मरीमाता से जा सकेगी । 
13. आवद्गयकता पड़ने पर छावनी चौराहा, बाफना स्टैच्यू, ढक्कन वाला कुॅआ से मधुमिलन चौराहा की ओर आने वाले वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा।
14. जुलूस पटेल प्रतिमा पहुॅचने पर अपना होटल (सरवटे बस स्टैण्ड) छोटी लाईन रेल्वे स्टेद्गान, बड़ौदा बैंक, राम मंदिर गली, पटेल ब्रिज के दोनो ओर की रोड से पटेल प्रतिमा की आने वाले ट्रैफिक को बन्द किया जायेगा।  
15. जुलूस बड़ौदा बैंक व सैफी चौराहा आने पर हाथीपाला टी, बॉम्बे रेस्टोरेन्ट, सियागंज टी, एक्साइस चौराहा, संजय सेतुजवाहर मार्ग की ओर से जवाहर मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
16. सैफी चौराहे पर जुलूस पहुंचने पर हाथीपाला चौराहे से आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।  इस ओर आने वाले वाहन अर्जुन प्याउ से वेयर हाउस रोड से सियागंज की ओर आ सकेगे । 
17. जुलूस झण्डा चौक होकर संजय सेतु जवाहर मार्ग, नन्दलालपुरा, यद्गावन्त रोड़, गुरूद्वारा आने पर व जुलूस समाप्ति तक गौतमपुरा टी फ्रूट मार्केट, राजवाड़ा, संजय सेतु रिवर साइड, हरसिद्धि, हेमु कॉलोनी चौराहा व राजमोहल्ल चौराहा से बड़े छोटे व आवद्गयकतानुसार सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्शन किया जावेगा।
18. साथही एम.जी. रोड, आर.एन.टी., जवाहर मार्ग, मधुमिलन चौराहे से सरवटे बस स्टेण्ड तक दुकानों/व्यवसायिक भवनों/भवनों के सामने वाहन पार्क करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।  कृपया वाहन पार्क करने हेतु वाहन स्वामी नियत पार्किग स्थलों का उपयोग करें ।


सिख समाज (प्रकाशोत्सव पर्व) जुलूस समय विवरण

fl[k lekt ¼izdk'kksRlo ioZ½ tqywl le; fooj.k


dz-
tqywl LFky
tqywl dk vxyk fgLlk le;
fiNyk fgLlk le;
1
tsyjksM
11-30

2
cSd Vh

11-30
3
jktckMk

11-35
4
dksBkjh ekdsZV
11-35

5
dksBkjh ekdsZV
11-42

6
x.ks'k dSi ekVZ

11-45
7
nksuk iRry xyh

11-55
8
xq:}kjk
11-55

9
dksVZ xsV
11-57

10
xka/kh gkWy xsV
12-05

11
e`xu;uh

12-20
12
xka/kh pkSd
12-32

13
oUnuk iai
13-05

14
iqjkuk ikoj gkml
15-05

15
iVsy izfrek

15-20
16
lat; lsrw tokgj ekxZ
15-20

17
uUnyky iqjk
15-35

18
vkMk cktkj
15-50

19
;'koar jksM
15-51

20
lSQh pkSjkgk

16-25
21
iqjkuk ikoj gkml

17-10
22
lkmFk rksMk ¼isVªksy iai½

17-20
23
lat; lsrw dzkl

17-35
24
uUnyky iqjk pkSjkgk dzkl

17-45

05 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 234 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को 06 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा234 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2014- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को 13.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लाल गली कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा इंदौर निवासी मुन्ना पिता गंगाधर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रामकृष्णबाग चौराहा सब्जी मण्डी के सामने खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गुरूनगर सनराईज स्कूल के सामने थाना विजयनगर निवासी लोकेद्गा बागवन पिता राधेद्गयाम बागवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवारबरामद की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक कल दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को बाणगंगा थाना क्षेन्तार्गत बाणेद्गवर कुंड के पीछे तथा कुद्गावाह नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर मे रहने वाले राजेद्गा पिता मोतीलाल चौधरी तथा पिंटू उर्फ अजय पिता कमल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।