Saturday, June 30, 2012

थाना पंढरीनाथ क्षैत्र के 02 कुखयात बदमाश जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2012- थाना पंढरीनाथ के कुखयात बदमाश विजय पिता आभाराव उर्फ अशोक गायकवाड़ (22) निवासी सीपी शेखर नगर इंदौर तथा दगा उर्फ दगड़ू पिता प्रकाश मांग मराठा निवासी सीपी नगर के आदतन अपराधी होने से तथा क्षैत्र की जनता में इनका काफी भय होने से इनके अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना पंढरीनाथ द्वारा जिलाबदर तैयार कर एडीएम महोदय के समक्ष पेश किया गया था। उक्त बदमाशो के विरूद्व थाना पंढरीनाथ पर मारपीट, अवैध वसूली, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, गंभीर रूप से चोट पहुॅचाना, अपहरण, बलात्कार, नकबजनी, जान से मारने की धौंस देना आदि विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्व है। जिससे क्षैत्र की लोक व्यवस्था भंग होने की संभावना अत्यधिक बनी रहती है। अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश से उपरोक्त बदमाशो विजय पिता आभाराव उर्फ अशोक तथा दगा उर्फ दगड़ू पिता प्रकाश मांग मराठा निवासी सीपी नगर इंदौर को 01 वर्ष के लिए इन्दौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलो से जिलाबदर किया गया।
        थाना पंढरीनाथ के 03 कुखयात बदमाश 1. अथहर बेग पिता सरवर बेग निवासी बम्बई बाजारइंदौर, 2. फिरोज पिता अब्दुल रसीद निवासी कबूतर खाना इंदौर, 3. मोईन उर्फ बादशाह पिता अब्दुल रसीद निवासी कबूतर खाना इंदौर, जिनके विरूद्व थाना पंढरीनाथ में बलवा, दंगा, हत्या का प्रयास, लूटपाट, अवैध वसूली, शासकीय संपत्ति का नुकसान पहुॅचाना, अवैध हथियार, मारपीट, रास्ता रोकना, घर में घुसकर मारपीट आदि जैसे अपराध कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्व है। जिनकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए थाना पंढरीनाथ से जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया।

03 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 155 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2012 को 05 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 155 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
       पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29जून 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लम्पू वाली गली आजादनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 181 आजाद नगर इंदौर निवासी महेन्द्र पिता फूलचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।