Monday, January 2, 2012

07 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 20 गिरफ्तारी व 53 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जनवरी 2012 को 03 स्थाई, 20 गिरफ्तारी व 53 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त 18 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2012 को  बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वल्लभ नगर पोस्ट आफिस के पास इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लालचंद पिता मूलचंद, बंटी पिता सुभाष, नितिन पिता दगडु तथा अद्गाोक पिता सीताराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6275 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2011 को 17.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सीएचएल अपोलो के पीछे अंबेडकर नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिलीप,राजू,मनीष,राधेद्गयाम,सुरेद्गा तथा गोलू पिता गौतम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रू नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2011 को 15.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नवलखा पेट्रोल पंप के पास इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आद्गााराम ,संतोष, दिनेद्गा, रघुपाल,हरि तथा दिनेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4700 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2011 को 16.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नयापीठा उर्दु स्कूल मैदान इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शहजाद पिता ऐजाज नि. रानी पैलेस गीता नगर राजू पिता सलीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 16 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2012- पुलिस थाना एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले 2/4 जेलरोड के रहने वाले नंदकिद्गाोर उर्फ नंदू पिता धन्नालाल सेजवार (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2012 को 01.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोद्गाी मोहल्ला से अवैध शराब बेचते हुये मिले आकाद्गा पिता प्रेमसिंह (20) को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को 9.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग जगह से अवैध शराब बेचते हुये मिले राजेद्गा पिता देवचंद उपलाने, पंकज पिता सुरेन्द्र कुलहारे तथा मोहन पिता नारायण मानकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2400 रूपये कीमत की 82 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को 10.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले फारूख पिता भय्‌यू (19) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2012 को 13.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाली धनीबाई पति सीताराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानो से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम किरोडा निवासी नरपत पिता गंगाराम कलोता (50) तथा ग्राम बडोदा पंथ निवासी करण पिता रामकिद्गान नायक(27) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1680 रूपये कीमत की 42 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को 7.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागोर रोड बेटमा से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम सुलाव जिला धार निवासी वीरेन्द्र सिंह पिता दद्गारथ सिंह राजपूत (19) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग'-अलग स्थान से  अवैध शराब बेचते हुये मिले गागलाखेडी का रहने वाला राजाराम पिता चुन्नीलाल चौहान (60) तथा ग्राम कैलोद निवासी नंदकिद्गाोर पिता शंकरलाल सोलंकी (47) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थानाकिद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थान से अवैध शराब बेचते हुये मिले संदीप पिता गोपाल कौद्गाल नि. चंदन गंज बगीचा, आद्गाीष पिता मनमोहन निवासी पिगडम्बर तथा प्रेम पिता हरिराम बैरवा निवासी करोदिया चौपाटी (55) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2015 रूपये कीमत की 67 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी  2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडिया कीमा चौकी चौराहा से अवैध शराब बेचते हुये मिले बडिया कीमा चौकी निवासी गणेद्गा पिता प्रेमलाल बामन (27) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 665 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2011- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2011 को 04.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लेटर्न चौराहा वायएन रोड इंदौर से अवैध रूप सेहथियार लेकर घूमते हुये मिले 409 सर्वाहारा नगर इंदौर निवासी बबलू उर्फ बाबूलाल पिता कमल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2011 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू इंदिरा एकता नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शांती गली मूसाखेडी इंदौर निवासी विजय पिता अम्बाराम बलाई (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2011 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीता नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 51 ए ग्रेटर तिरूपति कालोनी इंदौर निवासी अनिल पिता द्गिावनारायण सोलंकी (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2011 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दीपिका किराना स्टोर्स के सामने सुंदर नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुड्‌डा उर्फ संतोष पिता अम्बाराम निवासी 110 सुंदर नगर इन्दौर(29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2011 को 10.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छीबाजार कलाली के सामने इंदौर से 10.45 अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 17 पवनपुत्र नगर मेनरोड राजेन्द्र नगर इन्दौर निवासी गोपाल पिता विजय सिंह चौहान (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
    पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2011 को 13.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकडिया चौराहा इंदौर से  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुयेमिले नई आबादी हातोद निवासी सुचालिया उर्फ सुपर पिता भोले नाथ बागरी (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सडक सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिवस के आयोजन



 दिनांक 02 जनवरी 2012:- शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर साहित्य वितरण यातायात विभाग के बल व्दारा किया गया । आज सेमूलेटर व्दारा ड्रायविंग प्रद्गिाक्षण यातायात पार्क में हुआ जिसमें 50 स्कूली बच्चे शामिल हुए,इस प्रद्गिाक्षण द्गिाविर में स्थानीय कंपनी श्याम होण्डा के राजेद्गा शर्मा एवं राजपाल होण्डा के कैलाद्गा जमानी उपस्थित रहे।  भॅवरकुॅआ चौराहा एवं मधुमिलन चौराहे पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन यातायात विभाग ,क्षेत्रिय परिवहन विभाग,तथा खाद्य एवं नापतौल विभाग के संयुक्त कार्यवाही के  अन्तर्गत सम्पन्न हुआ । जिसमें 83 आटोरिक्द्गाा वाहनों की जॉच की गयी,8 आटोरिक्द्गाा वाहन कैरोसीन से तथा एक आटोरिक्द्गाा घरेलू गैस का उपयोग करते पाया गया,सभी 9 आटोरिक्द्गाा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त किया गया ।  
        23 वें,सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिवस आज प्रातः 9.30 बजे से 3 बजे तक अरिहन्त हास्पीटल में दुर्धटना में हताहत व्यक्तियों की जान की सुरक्षा सम्बन्धी प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में प्रद्गिाक्षण द्गिाविर का आयोजन किया गया । इस प्रद्गिाक्षण द्गिाविर में यातायात बल,थाना बल एवं रक्षितकेन्द्र काबल के कर्मचारी शामिल थे । इंदौर जोन की पुलिस महानिरीक्षक सुश्री अनुराधा शंकर,एवं सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक श्री पन्नालाल जी के मुखय आतिथ्य में सम्पन्न इस प्रद्गिाक्षण द्गिाविर में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर,अरिहन्त हास्पीटल के चेयरमेन डॉ. बंगानी, डारेक्टर डॉ प्रकाद्गा एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. तनेजा उपस्थित थे ।
        इस प्रद्गिाक्षण द्गिाविर में अरिहन्त हास्पीटल के प्रद्गिाक्षक चिकित्सक दल व्दारा वाहन दुर्धटना के समय मौके पर हताहत लोगों किस प्रकार से प्राथिमिक चिकित्सा देकर उनकी जान बचाई जा सकती है,और हताहत लोगों को घटना स्थल से उठाकर चिकित्सालय ले जाते समय कौन कौन सी सावधानी रखना चाहिये आदि विषय पर सारगर्भित लेक्चर दिया गया ।
    आर.आय..ग्रुप व्दारा महू नाका चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कियाजाकर उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात नियमों के पालन करने से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा स्कूलों में जाकर अध्ययनरत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा साहित्य वितरण किया गया ।
    यातायात पार्क में यातायातविद्गोषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोद्गाी व्दारा यात्री वाहन चालकों को प्रद्गिाक्षण केम्प का आयोजन किया गया । इस प्रद्गिाक्षण केम्प में 25 सिटीबस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी ।  व्हाईट चर्च एवं विजयनगर चौराहे पर यातायात फिल्म का प्रदर्द्गान किया गया । यातायात मोबाईल व्दारा नगर के सभी प्रमुख चौराहों एवं मार्गो पर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार एवं एनाउन्समेन्ट की कार्यवाही की गयी ।   
    23 वें,सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिवस संगम पैलस राजीव गॉधीं प्रतिमा के पास चालकों का दो दिवसीय प्रद्गिाक्षण द्गिाविर यातायात विभाग तथा आयद्गार ट्रक एवं बससे, के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया ।  आज प्रातः 11 बजे से आयोजित इस प्रद्गिाक्षण द्गिाविर कार्यक्रम के मुखय अतिथि इंदौर संभाग के कमिद्गनर श्री प्रभात पाराद्गार, एवं इंदौर जोन की पुलिस महानिरीक्षक सुश्री अनुराधा शंकर सहित विद्गोष अतिथि इंदौर जिलें के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर थे ।
    एस.एस.पी.श्री ए.साई मनोहर ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि वर्तमान में हत्या से ज्यादा दुर्धटना में लोगों की जाने जाती है,जिस पर नियन्त्रण की नितान्त आवद्गयकता है,एैसी दुर्धटनाओं पर अंकुद्गा लगानाआवद्गयक है,जिसके लिये यातायात बल के साथ ही साथ नगर के वाहन चालकों में यातायात नियमों पालन के प्रति जागरूकता आवद्गयक है । पुलिस महानिरीक्षक सुश्री अनुराधा शंकर ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि कुछ वाहन चालक यातायात नियमों को जानते हुए गल्ती करते है,और अपनी जान जोखिम में डालते है। दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु सभी विभाग का समन्वय आवद्गयक है,सब मिलकर नगर की बढ़ती दुर्धटनाओं पर नियन्त्रण लगाने की आवद्गयकता है ।  कार्यक्रम में आयद्गार मोटर्स के एक्जीक्युटिव वाईस प्रेसीडेन्ट श्री ए.के.बिरला जी एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के जनरल मैनेजर व्ही.ई.सी.व्ही. के श्री ए.नन्दकुमार,आर.टी.ओ.श्री पवन जैन,यातायात विद्गोषज्ञ श्री जगतनारायण जोद्गाी, यातायात विभाग के सभी अधिकारी सभी नगर पुलिस अधीक्षक,थाना प्रभारी एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, सहित 900 से अधिक चालकगण भी उपस्थित थे।

सियागंज में हुयी लूट का, फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अन्तरर्गत चायपत्ती व्यवसायी कैलाद्गाचन्द्र पिता रक्षपाल अग्रवाल निवासी रामचन्द्र नगर की अग्रवाल इन्टरप्राइजेस की दुकान सियागंज में है। दिनांक 29/12/11 को 10.30 बजे दिन, दुकान के पूर्व नौकर धर्मेन्द्र द्वारा रेकी कर बदमाद्गाो द्वारा चाकू घोपकर 01 लाख 55 हजार रूपयें लूटकर ले गये थे जिसमें 03 आरोपियों को सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था तथा 01 मुखय आरोपी लूटी हुयी राद्गाी व फरियादी के लूटे हुये मोबाईल के साथ फरार था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज राय, व डीएसपी जितेन्द्र सिंह क्राईम ने निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को फरार आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देद्गिात किया था। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी दीपक पिता राजेन्द्र रघुवंद्गाी (18) निवासी 38 सुदंर नगर इंदौर स्थायी पटरी पार गुलाबगंज  केन्ट गुना को गिरफ्तार कर लूट की राद्गाी एवं लूटा हुआ मोबाईल जप्त किया है। आरोपी घटना में मात्र 42 हजार रूपयें ही लूटना बता रहा है जबकि फरियादी ने 01 लाख 55 हजार लूट की राद्गाी की रिर्पोट की है। टीम के प्रआर. नाथूराम दुबे, आरक्षक चन्दरसिंह, रणवीर सिंह रघुवंद्गाी व जितेन्द्र का सराहनीय कार्य रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया।