Saturday, December 28, 2019

· थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश जितेन्द्र सिंह ठाकुर उर्फ जीतू पर की गई रासुका की कार्यवाही ।



·     लोगो को डरा धमका कर करता था अवैध वसूली और देता था मकानों पर कब्जा करने की धमकी
·        बदमाश को गिरफ्तार कर, किया गया केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध
·     क्षेत्र के 03 बदमाशो के विरुद्ध रासुका एवं 10 बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण प्रस्तुत किये गये

इंदौर - दिनांक 28 दिसंबर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं  पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर(पूर्व)  श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी द्वारा माफिया तत्वों व आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । जिसके तारतम्य में अति.  पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन- 03 डॉ. प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश जितेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ जीतू पिता लखन सिंह कुशवाह के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई कर भोपाल जेल में निरुद्ध कराया गया है साथ ही क्षेत्र के 03 कुख्यात बदमाशों के विरुद्ध रासुका के प्रकरण  एवं 10 बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तैयार कर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत किये गये ।

                बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में कुख्यात बदमाश जितेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ जीतू पिता लखन सिंह कुशवाह निवासी ऋषिनगर इंदौर जिसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, दोहरा हत्याकांड, मारपीट, धमकी देने, अवैध शस्त्र रखने जैसे गम्भीर किस्म के कई अपराध पंजीबद्ध है । उक्त बदमाश द्वारा लोगों को डराधमका कर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी प्रकाश में आई थी एवं लोगो के मकानों पर अवैध कब्जे के लिये डराने धमकाने की भी शिकायते प्राप्त हुई । बदमाश की आपराधिक गतिविधियों से पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू ठाकुर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया । उक्त वारंट की तामिली में थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा उक्त बदमाश जितेंद्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 28.12.2019 को सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया ।

                थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशो की आपराधिक गतिविधियों में सुधार परिलक्षित नही होने पर,  तीन कुख्यात बदमाशों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही एवं 10 बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर की ओर भेजे गये है ।



थाना आजाद नगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश व भू माफिया कुलदीप पिता प्रकाश यादव पर की गई रासुका की कार्यवाही।



इंदौर- दिनांक 28 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री  मोहम्मद युशुफ कुरैशी  द्वारा माफिया तत्वों व आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में  अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व डॉ. प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना आजाद नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के कुख्यात  बदमाश कुलदीप पिता प्रकाश यादव निवासी रे नेतराम का बगीचा आजाद इंदौर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी हैं।

       कुख्यात बदमाश के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में  लूट, धोखाधड़ी अवैध कब्जे ,अवैध वसूली, मारपीट,धमकी देने, रखने जैसे गम्भीर किस्म के अनेकों  अपराध पंजीबद्ध है। उक्त बदमाश द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली करने की एवं प्लाटों पर अवैध कब्जे करने  की शिकायतें भी प्रकाश में आई थी । इसकी आपराधिक गतिविधियों से पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु उक्त कुलदीप यादव के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया जिस पर से आजाद नगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया ।

ऑपरेशन माफिया क्लीन के तहत भूमाफिया बाबी छाबडा व अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का प्रकरण पंजीबद्ध



इंदौर - दिनांक 28 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व्दारा भूमाफियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन मे भूमाफिया बाबीछाबड़ा व अन्य के विरुद्ध थाना कनाडिया पर  धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

                थाना कनाडिया पर आवेदक श्री जगतकिशोर पिता गोपाल राव ठोंबरे निवासी 100बंगाली चौराहे के पास सर्विस रोड स्कीम नंबर 94 इन्दौर के शिकायत आवेदन पत्र कि जाँच पर से थाना कनाडिया पर आरोपीयान बाबी छाबडा, घनश्याम परमार पिता हरदेव सिंह परमार, श्री नाथ पाण्डेय पिता कामता शंकर पाण्डेय , प्रहलाद दास पिता एचएल जाखेटिया के विरुद्ध फरियादी के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट आफिसर्स कोआपरेटीव हाउसिंग सोसायटी मे प्लॉट के नाम पर  धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज बनाकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अमानत में खयानत कर उक्त भूमि बॉबी छाबड़ा को भेज दी बॉबी छाबड़ा के द्वारा फरियादी एवं उसके अन्य साथी प्लाट धारकों को भय दिखाकर उक्त भूमि छोड़ने के लिए डराया धमकाया जिस पर अपराध क्रमांक 652/19 धारा 420,406,467,468,471,120 बी, 386,387,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण मे आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

थाना हीरानगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश व माफिया शरद गुरु पर की गई रासुका की कार्यवाही।



इंदौर- दिनांक 28 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री  मोहम्मद युशुफ कुरैशी  द्वारा माफिया तत्वों व आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में  अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व डॉ. प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के कुख्यात  बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा नि सुंदर नगर मेन,इंदौर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी हैं।
       बदमाश शरद गुरु के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,हत्या का प्रयास ,मारपीट,धमकी देने,अवैध शस्त्र रखने जैसे गम्भीर किस्म के अनेकों  अपराध पंजीबद्ध है। उक्त बदमाश द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी प्रकाश में आई थी । इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु आरोपी शरद गुरु के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिस पर से हीरानगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 72 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 28 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 72 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त- 

09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 140 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 दिसंबर 2019 को 06 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 140 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 दिसंबर 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर सब्जी मंडी के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, निरजंनपुर नई बस्ती निवासी राहुल पिता मोहन वर्मा और 222 सजंय गांधी नगर थाना एमआईजी निवासी गप्पु उर्फ राज पिता मनोज शर्मा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13000 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 27 दिसंबर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट के सामनें सरवटे बस स्टेंड पर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 68 सगंम नगर निवासी जितेंद्र शिंदे को पकडा गया।  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 दिसंबर 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, नई बस्ती भैसाखेडी सिहोर रोड बैरागढ भोपाल निवासी शुभमसिंह को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।