Wednesday, March 24, 2010

सायकल चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-२४ मार्च २०१०-पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को १४ बजे पप्पू पिता नानूराम प्रजापत (३६) निवासी जनता कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर ईश्वर पिता पुजांजी माली (३५) निवासी हुकमचन्द कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २३ मार्च २०१० को १३.३० बजे महेशनगर इन्दौर की स्टेट बैंक शाखा के सामने से फरियादी की एक सायकल कीमती २ हजार रूपये की आरोपी ईश्वर माली चुराकर ले जा रहा था, जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी ईश्वर माली पिता पूंजाजी माली को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४६ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा जुऑ खेलते हुए ०६ गिरफ्तार

पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लूनियापुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही हरजिन कालोनी इन्दौर के रहने वाले मिथुन पिता बाबूलाल (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ६३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रकाश, रमेश, जितेन्द्र, राजूू वर्मा, तथा राजाराम को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को ग्राम कैलोदिया फाटा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही हरिजन मोहल्ला देपालपुर निवासी दिनेश पिता रमेश (३०) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की।    पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ मार्च २०१० को बाजार चौक सांवेर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नन्दू पिता जगन्नाथ (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को हरिजन मोहल्ला देपालपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम हसंनाबाद देपालपुर के रहने वाले जगदीश पिता भगवानसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को धार रोड छत्रीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी रितेश पिता शेखर कंजर (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर २४ मार्च २०१०- दिनांक २३ मार्च २०१० को महिला थाने पर पदमावती कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती चेतना पति जितेन्द्रसिह चौहान (२५) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति जितेन्द्रसिह पिता गजराजसिह चौहान (२७), सास नन्दाबाई पति गजरासिह चौहान तथा देवर संजयसिह पिता गजराजसिह के विरूद्ध धारा ४९८ ए ,३२३,२९४ ,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती चेतना की शादी दिनांक २५ मई २००९ को हुई थी शादी के समय श्रीमती चेतना के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी पति जितेन्द्रसिह पिता गजराजसिह चौहान (२७), सास नन्दाबाई पति गजरासिह चौहान तथा देवर संजयसिह पिता गजराजसिह द्वारा दहेज मे पॉच लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था। पुलिस महिला थाना द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।