Saturday, June 1, 2019

नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, ली गयी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक




इन्दौर-दिनांक 01 जून 2019-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता से जुड़ते हुए, सामाजिक बुराईयों के निर्मूलन हेतु एक कार्ययोजना के तहत इन्दौर पुलिस को कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में इसी दिशा में तैयार कार्ययोजना के क्रियान्वयन के क्रम मे आज दिनांक 1.06.19 को सीएसपी परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा त्वरित पहल करते हुए कार्ययोजना के एक प्रमुख बिन्दु, नशा उन्मूलन योजना के अन्तर्गत थाना हीरानगर क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों की मीटिंग थाना हीरानगर प्रांगण मे आयोजित की गयी।
मीटिंग मे सभी को प्रतिबंधित/ नशे के प्रयोजन में प्रयुक्त होने वाली दवाओं के विक्रय के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये। सभी को यह हिदायत भी दी गयी कि ऐसी दवाओं के विक्रय के लिये निर्धारित गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा इन प्रतिबंधित दवाईयों को खरीदने-बेचने वाले संदिग्ध लोगों की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को देकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करें।




महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं त्वरित सुनावाई हेतु, संचालित उर्जा डेस्क की कार्यप्रणाली के संबंध में, उर्जा डेस्क प्रभारियों को दिया गया व्यवहारिक प्रशिक्षण




इन्दौर-दिनांक 01 जून 2019- महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन व पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला इन्दौर के थानों में उर्जा डेस्क का संचालन किया जा रहा है।
            उक्त उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन व इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी हेतु, उर्जा डेस्क प्रभारियों व संबंधित थाना प्रभारियों के लिये एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 01.06.2019 को कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी केन्द्र में किया गया। उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित इन्दौर के थानों के उर्जा डेस्क के प्रभारी व संबंधित थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। 
            इस कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित सभी प्रभारियों को इस डेस्क के संबंध में जानकारी देते हुए, बताया कि "URJA - Urgent Relief & Just Action" का ध्येय वाक्य ही हमे बताता है कि, इस डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जाकर, प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। उन्होने जिला इन्दौर में उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन हेतु, सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 जुन 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 जुन 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती(स्थायी), 38 गिरफ्तारी एवं 142 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मई 2019 को 04 गैर जमानती(स्थायी), 38 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 77 कैलाशपुरी बंगील चौराहा निवासी मोहित पिता हरिशकंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 180 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एचडीएफसी बैंक के पास सुखलिया से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, झुग्गी झोपड एम आर 10 निवासी निरजंनपुरी पिता आजादपुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगरद्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानी पैलेस के खाली मैदान और स्कीम न 71 डी सर्विस रोड के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो इब्राहिम पिता अब्दुल गफुर, मो इमरान पिता अब्दुल रसीद, मो जमील पिता मो रफीक और मो शफीक पिता अब्दुल हकीम, जाकीर हुसैन पिता शब्बीर आलम, इरशाद पिता कल्लु खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 4400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोगितागंज क्षेत्र से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बंगाली क्लब के पास चिडियाघर निवासी अमरदीप पिता भरत सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली राम मंदिर नाले केपास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 288 बडी ग्वालटोली निवासी राहुल पिता दिनेश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दाउद नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एक्टिवा सम्राट नगर खजराना निवासी सलीम पिता अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल के पास परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18/8 परदेशीपुरा निवासी छोटु उर्फ बंटी पिता संतोष राजवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1725 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर चुन्नीलाल परिसर एमजीरोड और इंद्रपस्थ चौराहा के पास सीटी बस स्टाप  एमजी रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, शुभम पिता स्वामीनाथ वर्मा, योगेश पिता गोकुल पंचाल, रोहित पिता अमित वर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली पलासिश परिसर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए मिलें, राजदीप पिता राजेंद्र सिंह परमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संजय जायसवाल रोड अग्रवाल कालोनी बजरंग नगर पीथमपुर निवासी रोहित उर्फ बबन पिता नरसिंह सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 02 आरोपी, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 31 मई 2019- शहर में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिए गये है| उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री व् उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है|
       पुलिस तेक्म द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सुचना पर माँ शारदा ट्रैवल्स की पार्किंग के पास से 2 आरोपियों को पकड़ा गया| आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अजीत पिता अर्जुन सिलावट निवासी बड़ी ग्वालटोली खटिक मोहल्ला इंदौर 2- सिद्धार्थ पिता प्रह्लाद कुशवाह निवासी 348 बड़ी ग्वालटोली राम मंदिर के पास इंदौर का होना बताया| आरोपियों के कब्जे से 11 किलो गांजा, 72000 रुपए नगदी, एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटर साइकिल एवं 2 मोबाइल फ़ोन जप्त किया गया|
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में पीएसआई दीपक, स.उ.नि रमेश किराड़े, आर 944 कालीचरण, आर 11 प्रदीप चौबे, आर 2090 सोनवीर, आर चालक ३१४८ विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही|  



दो पहिया वाहन चुराने वाली गैंग पुलिस की गिरफ्त में



इंदौर- 31 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशानुसार वाहन चोरी के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच इंदौर एवं विजय नगर पुलिस के संयुक्त अभियान में वाहन चोर गिरोह पकड़ा गया है पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में वाहन चोर गिरोह के सदस्य1) मोइनुद्दीन पिता मोहम्मद अनवर मुसलमान निवासी पिंजरा बाखल इंदौर 2)हर्षवर्धन पिता राजेश मेढतवाल निवासी सारंगी थाना पेटलावद झाबुआ3) सार्थक पिता दीपक कुमार सोलंकी ग्राम रायपुरिया झाबुआ 4) विक्की उर्फ विक्रम पिता विट्ठल सालुके गुमास्ता नगर इंदौर को पकड़ा जा कर इनके कब्जे से थाना विजय नगर क्षेत्र से चोरी गई
1.होंडा एक्टिवा नंबर एमपी 09 यूडी 6229
2.मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन एमपी 09 एल एच 9493 तथा
3.गुजरात के अहमदाबाद से चोरी गई एक बुलेट मोटरसाइकिल
4.गुजरात के अहमदाबाद से चोरी गई एक अन्य बुलेट मोटरसाइकिल
बरामद की गई हैं बुलेट मोटरसाइकिल के संबंध में अहमदाबाद जिले में अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपीगण से 400000 करीब कीमती वाहन बरामद किए गए वाहन बरामद करने में क्राइम ब्रांच एवं विजयनगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही|